Today's Current Affairs Added
1.आईसीएआर के राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत होगा “कृतज्ञ” हैकथॉन का आयोजन
2.रेलवे ने 2023 तक बडी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया
3.गूगल पे ने टोकनाइजेशन के साथ कार्ड-आधारित भुगतान के लिए वीज़ा के साथ की साझेदारी
4.केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास किया जाएगा
5.भारत के आईक्रिएट ने इजरायल के साथ टेक इनोवेशन और स्टार्ट-अप में सहयोग करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
6.‘टाइम’ की साल 2020 के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी भी
7.राजस्थान में पहले चरण की दूसरी मेट्रो सेवा शुरू
8.राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष का उपयोग करने की सीमा को 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया
9.अक्टूबर में प्रकाशित होगी रोमिला थापर द्वारा लिखित “Voices Of Dissent” नई बुक
10.मशहूर शेफ विकास खन्ना ने लिखी “Kitchens Of Gratitude” बुक
11.भारत में वैश्विक मल्टी-स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म ‘युवाह: जनरेशन अनलिमिटेड’
12.भारतीय नौसेना ने रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के साथ मिलकर शुरू किया पैसेज अभ्यास
13.शिवांगी राफेल उड़ाने वाली देश की पहली महिला
14.शुचि योजना : धनराशि आवंटित नहीं किये जाने के कारण क्रियान्वयन नहीं हो सका
15.पूर्व क्रिकेटर ऐश बार्टी ने जीती गोल्फ क्लब चैंपियनशिप
16.कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) को घरेलू परिवहन के लिए तरल ऑक्सीजन के आवागमन हेतु आईएसओ टैंक कंटेनरों का प्रयोग करने की अनुमति दी गई
17.केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की
18.न्याय विभाग ने टेली-लॉ कार्यक्रम पर सफलता की कहानियों की पहली पुस्तिका का ई-संस्करण 'रीचिंग द अनरिच्ड - वॉइसेज ऑफ द बेनिफिसिएरीज' शीर्षक के तहत जारी किया
19.श्री राधा मोहन सिंह ने केवीआईसी की कुम्हार सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बिहार के 150 कुम्हार परिवारों को इलैक्ट्रिक चाक वितरित किए
20.एनएचआईडीसीएल ने विश्व की सबसे लंबी हाई-एल्टीट्यूड शिंकुन ला सुरंग पर शीघ्रता से डीपीआर कार्य प्रारंभ किया
21.एआईसीटीई ने गेट और नेट परीक्षा में भू-स्थानिक को एक विषय के रूप में शामिल करने की स्वीकृति दी
22.बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली
23.वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जी -20 के व्यापार और निवेश मंत्रियों की आभासी बैठक में हिस्सा लिया
24.सीसीआई ने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा मेडलाइफ के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण और मेडलाइफ शेयरधारकों द्वारा एपीआई होल्डिंग्स की 19.59 प्रतिशत तक की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
25.डॉ. हर्षवर्धन ने की 'आरोग्य मंथन' 2.0 की अध्यक्षता
26.बजाज फिनसर्व ने "बजाज फिनसर्व हेल्थ लिमिटेड (BFHL)" को लॉन्च किया
27.50% प्रभावकारिता के साथ COVID-19 टीके की अनुमति देगा ICMR
28.रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन
29.मराठी एवं हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता को 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव में जेफ़ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है -
सरिता चौधरी
मीरा नायर
इंदिरा वर्मा
विक्रम सेठ
2
मीरा नायर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ‘ट्रिब्यूट अवार्ड’ समारोह में इम्पैक्ट मीडिया के लिए जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नायर द्वारा निर्देशित छह भागों की श्रृंखला “ए सूटेबल बॉय” के दो कड़ियों से 45वें टोरंटो फिल्म महोत्सव का शनिवार को समापन होगा। नायर के अलावा सर अन्थोनी हॉपकिंस, केट विंस्लेट, क्लो झाओ, ट्रेसी डीयर और टेरेंस ब्लान्चर्ड को टीआईएफएफ ट्रिब्यूट पुरस्कार दिया गया।
डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है -
अभ्यास मिसाइल
विक्रम मिसाइल
इंदिरा मिसाइल
सूर्या मिसाइल
1
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन--डी.आर.डी.ओ. ने अभ्यास नाम के हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट यान(एचईएटी) का सफल उडान परीक्षण किया। ओडिसा में बालेश्वर के अंतरिम परीक्षण केंद्र में किए गए इस परीक्षण के दौरान दो परीक्षण यानों को सफलतापूर्वक उडाया गया जिनका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों की क्षमताओं के आकलन के लिए लक्ष्य के रूप में किया जाता है। अभ्यास को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई), डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। एयर वाहन को ट्विन अंडरस्लैंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया गया है। यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है और इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए एमईएमएस आधारित इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम (आईएनएस) है। वाहन को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए क्रमादेशित किया गया है। एयर व्हीकल की जांच लैपटॉप आधारित ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) का उपयोग करके की जाती है।
निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘घर तक फाइबर योजना’ का शुभारम्भ किया गया है -
गुजरात
कर्नाटक
बिहार
राजस्थान
3
हाल में 15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के साथ 1,000 दिन के भीतर सभी 6 लाख (वर्तमान जीपी स्तर से) से ज्यादा गांवों तक कनेक्टिविटी पहुंचाई जानी है। इस लक्ष्य की दिशा में पहले कदम के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तेज गति वाली इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने को 21.09.2020 को “हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा” योजना का शुभारम्भ किया है। इससे राज्य के दूरदराज के कोनों तक डिजिटल क्रांति सक्षम हो जाएगी।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें