बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 7

Today's Current Affairs Added
1. भौतिक शास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार एंड्रिया एम. घेज़, रोजर पेनरोज़ और रेनहार्ड गेनजेल को
2. PARAM Siddhi – AI : भारत का सबसे तेज़ AI सुपर कंप्यूटर
3. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा 12 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
4. पेटीएम ने भारतीय डेवलपर्स के लिए लांच किया मिनी एप स्टोर
5. दिल्ली में ट्री-पॉलिसी जल्द लागू होगी
6. दादा इदाते आयोग की रिपोर्ट लागू हो: भागवत
7. देश भर के 160 से ज्यादा चिड़ियाघरों का होगा कायाकल्प
8. इफको और प्रसार भारती ने भारतीय कृषि के विकास के लिए कृषि प्रौद्योगिकी एवं नवाचारों के प्रसारण और प्रोत्साहन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
9. भारतीय सांकेतिक भाषा में शैक्षिक सामग्री को परिवर्तित के लिए आईएसएलआरटीसी और एनसीईआरटी के बीच ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए
10. गुजरात सरकार ने ग्रामीण इलाकों के लिए डिजिटल सेवा सेतु कार्यक्रम की घोषणा की
11. भारत और म्‍यांमार, रखाइन प्रांत में 2021 के पहले तीन महीनों में सिटवे बंदरगाह पर कार्य करने को सहमत
12. केन्‍द्र सरकार राज्‍यों को राजस्व घाटे की भरपाई के लिए बीस हजार करोड रूपये तत्‍काल जारी किये
13. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय स्टार्ट अप पुरस्कारों के पहले संस्करण के परिणाम जारी किए
14. दिल्ली-मुंबई ई-वे पर भारत के पहले पांच पशु ओवरपास
15. क्‍वाड देशों- भारत, अमरीका, जापान और ऑस्‍ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने टोक्यो में बैठक की
16. NMCG, WII और वन विभाग ने My Ganga My Dolphin अभियान शुरू किया
17. रवि चोपड़ा समिति : चारधाम परियोजना में सर्वोच्च न्यायालय आदेशों का उल्लंघन किया गया
18. भारत सरकार ने मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों की नियुक्ति की
19. गलवान संघर्ष में वीरगति प्राप्त सैनिकों के सम्मान में भारतीय सेना ने स्मारक निर्मित किया
20. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने DISHTAVO - ऑनलाइन ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
21. ICICI बैंक LAS लेने वाले ग्राहकों को देगा डेबिट कार्ड की सुविधा
22. जॉर्डन के किंग ने प्रधानमंत्री उमर रज्जाज का इस्तीफा स्वीकार किया
23. कुवैत में आम चुनाव की संभावना को देखते हुए प्रधानमंत्री सबाह-अल-खालिद अल सबाह सरकार का त्‍याग-पत्र
24. लंदन में रद हुआ ओला का लाइसेंस
25. बीकेटी ने केएफसी बीबीएल से साझेदारी को बढ़ाया
26. सऊदी अरब ने किया तुर्की के बहिष्कार का आह्वान
27. एनसीआर जल्द होगा दुनिया का सबसे बड़ा राजधानी क्षेत्र
28. प्रधानमंत्री की वेस्‍टास विंड सिस्‍टम्‍स कंपनी के अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात
29. भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से एक वर्ष में दो बार फिटनेस टेस्‍ट कराने को कहा
30. वयोवृद्ध समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है -
हार्वे जे. अल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस
एंड्रिया एम. घेज़, जैक जोस्ताक और माइकल ह्यूटन
रेनहार्ड गेनजेल, पीटर रैट क्लिफ और ग्रेग सेमेन्सा
चार्ल्स एम राइस, वैज्ञानिक दंपति मे-ब्रिट मोजर और एडवर्ड मोजर
1
चिकित्‍सा के लिए नोबेल पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है। यह पुरस्‍कार हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए अमरीका के हार्वे जे. अल्टर और चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटेन के माइकल ह्यूटन को दिया जाएगा। नोबेल समिति के प्रमुख थॉमस पर्लमैन ने स्‍टॉक होम में पुरस्‍कार विजेताओं के नाम की घोषणा की। इस प्रतिष्‍ठित पुरस्‍कार में स्‍वर्ण पदक और 11 लाख 18 हजार डॉलर से अधिक राशि दी जाती है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण महामारी के मद्देनज़र इस वर्ष चिकित्‍सा क्षेत्र में इस पुरस्‍कार का विशेष महत्‍व है। इससे चिकित्‍सा के क्षेत्र में अनुसंधान के महत्‍व का पता चलता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार दुनियाभर में सात करोड़ से अधिक हेपेटाइटिस रोगी हैं जिनमें से हर वर्ष चार लाख लोगों की जान जाती है। नोबेल पुरस्‍कार चिकित्‍सा, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साहित्‍य, शांति और अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में दिए जाते हैं। अन्‍य पुरस्‍कारों के विजेताओं के नामों की घोषणा 12 अक्‍टूबर तक कर दी जाएगी।
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने हाल ही में किस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है -
साइरस मिस्त्री
रतन टाटा
अनिल अंबानी
आनंद महिंद्रा
2
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने रतन टाटा को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है। टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने काफी विस्तार किया। 2011-12 ने में सौ अरब डॉलर की कंपनी हो गई थी। वह आज भी प्रभावशाली उद्योगपति, दानदाता हैं। टाटा पहले भारती थे जिन्होंने अमेरिकी बाजार में मौजूद मौकों को समझा। उनके नेतृत्व में टाटा समूह तीन दशक के भीतर अमेरिका में सबसे बड़ी रोजगार देने वाली भारतीय कंपनी बन गई। रतन टाटा के समूह से रिटायर होने के बाद टाटा समूह कई भारतीय स्टार्टअप्स के लिए प्रभावशाली गुरु बने हुए हैं। इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्णचंद्र राव सुरापनेनी है।
केरल के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन राज्य के किस जिले में किया गया है -
इडुक्की
कन्नूर
त्रिशूर
पलक्कड़
4
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क का शुभारंभ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरायी विजयन ने किया। इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली भी उपस्थित थे। इसमें 25-30 खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों में 250 करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश आएगा और अंतत: सालभर में 450-500 करोड़ रू. का कारोबार होगा। यह पार्क 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्रदान करेगा और 25,000 से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करेगा। इससे फल-सब्जियों व अन्य मूल्यवर्धित उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
कालीबंगा का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में निष्पादित हुआ था -
वी. एस. वाकणकर
वी. एन. मिश्रा
एच. डी. सांकलिया
बी. बी. लाल
4
घोसुण्डी अभिलेख किस लिपि में लिखा गया है -
खरोष्टी
ब्राह्मी
प्राकृत
संस्कृत
2
‘बातां री फुलवारी’ नामक ग्रंथ के लेखक कौन थे -
श्रीधर
विजयदान देथा
रांगेय राघव
भरत व्यास
2
बूंदी के गढ़ पैलेस में चित्रशाला का निर्माण किसने करवाया -
राव सुर्जन
महाराव राजा उम्मेद सिंह
राव अनिरूद्ध सिंह
महाराव राजा बुद्ध सिंह
2
‘बणी-ठणी’ पेटिंग किस चित्र शैली से संबंधित है -
जयपुर शैली
कोटा शैली
जोधपुर शैली
किशनगढ़ शैली
4
सहजो बाई के गुरू कौन थे -
रामचरण
लालदास
चरणदास
सुंदरदास
3
हवा महल का वास्तुकार कौन था -
मांगीलाल
जैता
लालचन्द
मनोहर
3
अकबर ने दिसम्बर 1573 में प्रताप को समझाने के लिए किसे भेजा था -
जलाल खान
मान सिंह
भगवंत दास
टोडरमल
4
नारायणी देवी वर्मा एवं स्नेहलता वर्मा किस प्रजामंडल से सम्बन्धित रहीं -
बीकानेर प्रजामंडल
सिरोही प्रजामंडल
जयपुर प्रजामंडल
मेवाड़ प्रजामंडल
4
निम्नलिखित में से कौन भूतपूर्व कोटा राज्य की स्वतंत्रता सेनानी थी -
अंजना देवी
कमला स्वाधीन
नारायणी देवी
शांतादेवी त्रिवेदी
2
https://www.rajasthangyan.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...