रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NO 27

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने तीसरी वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश बैठक और प्रदर्शनी-री इन्वेस्ट 2020 का उद्घाटन किया
2. फिट इंडिया स्कूल वीक" कार्यक्रम के दूसरे संस्करण का शुभारंभ
3. महान फुटबाल खिलाडी डीएगो मैराडोना का निधन
4. एस.सी.ओ. के शासनाध्‍यक्षों की परिषद की भारत की अध्‍यक्षता में 30 नवम्‍बर 19वीं बैठक होगी
5. प्रधानमंत्री ने प्रगति की 33वीं बैठक की अध्यक्षता की
6. शिक्षा मंत्री ने यूजीसी से उचित समय पर छात्रवृत्ति और फैलोशिप का भुगतान सुनिश्चित करने और इसके लिए एक हेल्‍पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया
7. खेल मंत्रालय ने भारतीय तीरंदाजी संघ को राष्‍ट्रीय खेल परिसंघ के रूप में मान्‍यता दी
8. भारत और फिनलैंड ने पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
9. ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री मलयालम फिल्म ‘जलीकट्टू’
10. त्रिपुरा सरकार ने दूध उत्पादन में त्रिपुरा को आत्मनिर्भर करने के लिए "Mukhyamantri Unnoto Godhan Prakalpa" शुरू किया
11. भारतीय तट रक्षक दल ने कन्याकुमारी से 10 समुद्री मील दूर श्रीलंका की एक नाव पकड़ी, इसमें हेरोइन, हथियार और छह नाविक सवार
12. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग विषय पर श्रीलंका में होने वाली वार्ता में हिस्सा लेने के लिए कोलम्बो जाएंगे
13. सूचना और प्रसारण मंत्री द्वारा संविधान के अनुच्छेदों, मूल अधिकारों और मूल कर्तव्यों के इलेक्ट्रॉनिक सारांश का नई दिल्ली में विमोचन
14. नीति आयोग ने ‘मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट ऑफ कोविड-19: प्रैक्टिसेस फ्रॉम इंडियाज स्टेट्स एंड यूनियन टेरिटरीज' जारी की
15. केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने किया 5 राज्यों में शहद के एफपीओ का शुभारंभ
16. IPPB ने लॉन्च की PM जीवन ज्योति बीमा योजना
17. भारत-अमेरिका ने परमाणु ऊर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन का विस्तार किया
18. स्कॉटलैंड मुफ्त सैनेटरी नैपकिन देने वाला पहला देश
19. केरल पुलिस अधिनियम में विवादास्पद संशोधन निरस्त
20. नीति आयोग भारत में हाइपरलूप प्रौद्योगिकी की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए पैनल का गठन किया
21. हिमाचल प्रदेश में बनेंगे इसरो के स्पेस क्राफ्ट के स्पेयर पार्ट
22. स्पाइसजेट ने लेह के लिए मालवाहक सेवाएं शुरू की
23. सेना प्रमुख ने कोहिमा अनाथालय में नई आवासीय सुविधा का उद्घाटन किया
24. भारतीय नौसेना ने मालदीव के जहाज सीजीएस हुरावी की मरम्मत का कार्य पूरा किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर चुना गया है -
जलीकट्टू
अंगमाली डायरीज़
दी स्काई इज़ पिंक 
छपाक
1
ऑस्कर अवॉर्डस के लिए अबकी बार भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री मलयालम भाषा की फीचर फिल्म ‘जलीकट्टू’ होगी। 93वें एकडमी अवार्डस में विदेशी भाषा की फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ओर से इस फिल्म को चुना गया है। दक्षिण भारत में बैलों पर काबू करने के खेल के खतरों पर आधारित इस फिल्म को 27 भारतीय फिल्मों में से चुना गया है। 25 अप्रैल, 2021 को लॉस एंजिलिस में होने वाली 93वें एकेडमी अवॉर्डस के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री जलीकट्टू को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 14 सदस्यों की एक कमेटी ने चुना है। लिजो जोस पेलीसरी की निर्देशित फिल्म ‘सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म-विदेशी भाषा की श्रेणी’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
किस निजी बैंक का सिंगापुर स्थित DBS बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय कर दिया गया है -
धनलक्ष्मी बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
साउथ इंडियन बैंक
लक्ष्मी विलास बैंक
4
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने लक्ष्‍मी विलास बैंक लिमिटेड (एलवीबी) के डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (डीबीआईएल) में विलय की योजना को मंजूरी दे दी। जमाकर्ताओं के हित की रक्षा और वित्तीय एवं बैंकिंग स्थिरता के हित में, बैंकिंग विनियमन कानून, 1949 के सेक्‍शन 45 के तहत आरबीआई के आवेदन पर विलय की यह योजना बनाई गई है। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सरकार की सलाह से जमाकर्ताओं के हित की रक्षा के लिए 17.11.2020 को एलवीबी पर 30 दिन की अवधि के लिए मोरेटोरियम लगा दिया था और उसके निदेशक मंडल के ऊपर एक प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को किस विश्वविद्यालय के 100 साल पूरा होने पर एक स्मारक सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी किया -
मुंबई विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
महात्मा गांधी विश्वविद्यालय
2
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय का शताब्दी स्मारक सिक्का जारी किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारतीय डाक द्वारा जारी विशेष स्मारक डाक टिकट और उसके विशेष कवर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से संसद सदस्य श्री राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे।
more question :  https://bit.ly/34LLzIr

नवीन राज्यों का उदय India Gk Notes : https://www.rajasthangyan.com/india?nid=55

#Rajasthan #Gk
राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम (1871 ई.) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है -
ए. सी. एल. कार्लाइल
एच.डी.सांकलिया
बी.बी. लाल
ए. कनिंघम
1
जोधपुर महाराजा अभयसिंह और सर बुलन्द खां के बीच हुए अहमदाबाद युद्ध का आंखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है -
तारीक-ए-अलाई
हम्मीर महाकाव्य
वंश भाष्कर
राज रूपक
4
चावड़ों का सबसे प्राचीन राज्य कौनसा था -
बीकानेर
भीनमाल
जैसलमेर
अलवर
2
सम्राट अकबर ने 7000 का मनसब एवं फर्जन्द की उपाधि किसे प्रदान की -
मानसिंह
भारमल
भगवन्त दास
जयसिंह
1
अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में स्थित बड़ी देग किस मुगल सम्राट द्वारा भेंट की गई -
हुमायूं
जहांगीर
शाहजहां
अकबर
4
महमूद खिलजी प्रथम ने राजस्थान के किस किले में एक कोट का निर्माण करवाया उसका नाम मुस्तफाबाद रखा -
अचलगढ़
लोहगढ़
शेरगढ़
गागरोन
4
कौनसा कूट सुमेलित नहीं है -
लोक सन्त - जन्म वर्ष
अ. मीरा - 1498 ई.
ब. दादू दयाल - 1544 ई.
स. सन्त जसनाथ जी - 1482 ई.
द. सन्त चरणदास जी - 1503 ई.
4
जिरोही, भाकला, गंदहा किस उद्योग के नाम है -
जटपट्टी
पेचवर्क
मीनाकारी
ब्लू पाॅटरी
1
महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ‘संगीत राज’ कितने भागों में विभक्त है -
पांच
तीन
सात
नौ
1
चंपकली आभूषण पहना जाता है -
हाथों में
सिर पर
पैरों में
गले में
4
https://www.rajasthangyan.com

राजस्थान के महत्वपूर्ण पदाधिकारी
https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=65

Raj Patwar Live Test scheduled!
यह प्रश्न पत्र राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Dec 06 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 150 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...