Today's Current Affairs Added
1. रक्षामंत्री ने हैदराबाद में उन्नत हाइपरसोनिक विंड टनल परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया, अमरीका और रूस के बाद यह अत्याधुनिक परीक्षण सुविधा विकसित करने वाला भारत तीसरा देश
2. हस्तकला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देने के लिए राग भोपाली नाम से एक नये ब्रांड की शुरुआत
3. नेपाल में संसद भंग, चुनाव अगले साल दो चरणों में अप्रैल और मई में होंगे।
4. टीकाकरण करने वाला ब्रिटेन पहला पश्चिमी देश बना
5. चीन जा कर COVID-19 की उत्पत्ति की जांच करेगी WHO की टीम
6. कर्नाटक ने “बेंगलुरु मिशन 2022” लॉन्च किया
7. 155 साल में पहली बार डल झील में वाटर एंबुलेंस
8. सरकार ने पेंशनरों के जीवन-प्रमाण पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ाई
9. प्रधानमंत्री मोदी आई आई एस एफ 2020 का 22 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे
10. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर नई दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
12. DRDO बनाएगा 6 नए ‘एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल प्लेन’ (AEW&C)
13. भारत में मौजूदा बांधों के प्रदर्शन में सुधार लाने और उनकी सुरक्षा में सुधार के लिए 250 मिलियन डालर की मंजूरी : विश्व बैंक
14. अमेरिका का फेडरल रिज़र्व बैंक ‘नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग द फाइनेंशियल सिस्टम’ में शामिल
15. मैसी ने ब्राजील के प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की
16. भारतीय मुक्केबाजों ने कोलोन मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण सहित नौ पदक जीते
17. E20 ईंधन को अपनाने के लिए एक प्रस्ताव
18. रूस ने एक साथ अंतरिक्ष में स्थापित किए 36 उपग्रह
19. खेल मंत्रालय ने गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता और मलखम्ब को खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में शामिल किया
20. बंगाल का पहला तेल व गैस भंडार अशोकनगर देश को समर्पित
21. कर्नाटक भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
22. प्रहलाद सिंह पटेल ने भारतीय विरासत संस्थान स्थापित करने के प्रस्ताव की समीक्षा की
23. एस.के. सिंघल बिहार के नये पुलिस महानिदेशक बनाये गए
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला पहला भारतीय प्राणी उद्यान कौन सा है -
नेहरू प्राणी उद्यान
लुम्बिनी उद्यान
संजीवैया उद्यान
सुंदरराय उद्यान
1
हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने हाल ही में यूके बेस्ड अक्रेडिटर एएससीबी से एक आकलन के बाद आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया है। यह पार्क आईएसओ 9001: 2015 गुणवत्ता प्रबंधन मानक प्रमाणन प्राप्त करने वाला भारत का पहला प्राणी उद्यान बन गया है। इस पार्क में स्वच्छता, खाद्य प्रसंस्करण, पशु प्रजनन, सहित अन्य के मानकों का पालन किया जाता है।
ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा -
रतन टाटा
रिशद प्रेमजी
नारायण मूर्ति
आनंद महिंद्रा
1
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को फिलिस्तीनियों सहित क्षेत्र में स्थिरता और शांति को प्रोत्साहित करने वाले नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दुबई में 21 दिसंबर को फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ के दौरान टाटा समूह के अध्यक्ष एमिरिटस को 'ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दुबई में फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्राष्ट्रीय चैप्टर का उद्घाटन अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका उद्देश्य अन्य देशों में व्यापार के अवसरों का एक साथ दोहन करना और त्रिपक्षीय सहयोग विकसित करना है।
उस भारतीय का नाम बताइए जिसने यूएनईपी 2020 यंग चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड जीता है -
अनुराग सिंह
ऋषि खत्री
विद्युत मोहन
नीरज अग्रवाल
3
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा दिए जाने वाले विशिष्ट पुरस्कार ‘यंग चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ के सात विजेताओं में 29 वर्षीय भारतीय उद्यमी विद्युत मोहन भी शामिल है। नए विचारों और नवोन्मेषी कदमों के जरिये पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने एक बयान में बताया कि ‘टेकाचार’ कंपनी के सह संस्थापक और पेशे से इंजीनियर विद्युत मोहन ने अपने सामाजिक उद्यम के जरिये किसानों को अपनी फसल का अपशिष्ट नहीं जलाने के लिए समझाया और इन अपशिष्टों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अतिरक्त आमदनी के उपाए बताए।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें