#Rajasthan #Gk
प्रश्न 1 राजस्थान मानवाधिकार आयोग का कार्यालय कहां पर है-
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बीकानेर
(द) जैसलमेर
उत्तर जयपुर
प्रश्न 2 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ -
(अ) 1998
(ब) 1999
(स) 2000
(द) 2001
उत्तर 1999
प्रश्न 3 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के किसी सदस्य द्वारा अधिकतम किस उम्र तक पद धारित किया जा सकता है -
(अ) 65 वर्ष
(ब) 62 वर्ष
(स) 67 वर्ष
(द) 70 वर्ष
उत्तर 70 वर्ष
प्रश्न 4 राजस्थान राज्य के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा एक समिति की सिफारिश पर की जाएगी जो मिकलर बनेगी -
(अ) मुख्य न्यायमूर्ति, मुख्यमंत्री, विधान सभा के अध्यक्ष और गृह मंत्री
(ब) मुख्यमंत्री, विधान सभा के अध्यक्ष, गृहमंत्री और विपक्ष के नेता
(स) राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री
(द) मुख्यमंत्री, विधान सभा के अध्यक्ष, गृहमंत्री और वित्त मंत्री
उत्तर मुख्यमंत्री, विधान सभा के अध्यक्ष, गृहमंत्री और विपक्ष के नेता
प्रश्न 5 राजस्थान मानवाधिकार आयोग की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी -
(अ) कान्ता कुमारी भटनागर
(ब) प्रभा ठाकुर
(स) नरेन्द्र कुंवर
(द) ऊषा मीणा
उत्तर कान्ता कुमारी भटनागर
प्रश्न 6 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के संबंध से सही नहीं है -
(अ) अध्यक्ष के रूप में केवल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हो सकती है
(ब) आयोग के सचिव पदानुक्रम में राज्य सरकार के सचिव के स्तर से नीचे नहीं होते
(स) आयोग की अपनी खुद की जांच एजेंसी होती है
(द) आयोग में दो उपाध्यक्षों का प्रावधान है
उत्तर आयोग में दो उपाध्यक्षों का प्रावधान है
प्रश्न 7 मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग को वित्तीय स्वायत्तता प्राप्त है -
(अ) अनुच्छेद 20
(ब) अनुच्छेद 15
(स) अनुच्छेद 22
(द) अनुच्छेद 33
उत्तर अनुच्छेद 33
प्रश्न 8 राजस्थान की राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के गठन की अधिसूचना कब जारी की -
(अ) 18 जनवरी, 1999
(ब) 16 मार्च, 2001
(स) 17 जनवरी, 1998
(द) 19 फरवरी, 1997
उत्तर 18 जनवरी, 1999
join live test on Sunday 8:00 Am : https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
प्रश्न 9 राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त होने की स्थिति में अध्यक्ष के रूप में कौन कार्य करता है -
(अ) गृह विभाग के मंत्री किसी भी सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं ।
(ब) राज्यपाल सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
(स) मुख्यमंत्री सदस्यों में से किसी एक सदस्य अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
(द) राष्ट्रपति एक नए अध्यक्ष की नियुक्ति करेंगे ।
उत्तर राज्यपाल सदस्यों में से किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में प्राधिकृत कर सकते हैं।
प्रश्न 10 निम्नांकित में से कौन से कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सम्बन्ध में सही हैं -
अ. इसका गठन राजस्थान सरकार की 18 जनवरी, 1999 की एक अधिसूचना द्वारा हुआ।
ब. यह आयोग मार्च, 2000 से क्रियाशील हुआ।
स. मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 के अनुसार आयोग में एक अध्यक्ष एवं 3 सदस्यों का प्रावधान किया गया है।
द. इसके भूतवपूर्व अध्यक्षों में से एक उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रहे हैं।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए -
कूट -
(अ) अ, ब, और स
(ब) अ, ब और द
(स) ब, स और द
(द) ब और स
उत्तर अ, ब और द
Rajasthan Gk topic wise question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Rajasthan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें