गुरुवार, 6 अगस्त 2020

RAS GK 6 AUG

2020 की महत्वपूर्ण नियुक्तियां

वर्ष 2020 की महीने वार नियुक्तियों की एक सूची यहां दी गई है।

नामपद
July
के.के. वेणुगोपालभारत के अटॉर्नी जनरल
तुषार मेहतासॉलिसिटर जनरल
अशोक लवासाएशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष
आरपीएफ के महानिदेशक श्री अरुण कुमारयूआईसी (यूनियन इंटरनेशनेल देस शिमन्स/इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे) सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष मनोनीत
श्रीमती परमिंदर चोपड़ापावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) की निदेशक (वित्‍त)
श्रीकांत माधव वैद्यइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के अध्यक्ष
प्रोफेसर संजय द्विवेदीभारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक
रविंदर भाकरकेंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
इंजेती श्रीनिवासअंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष
सुखबीर सिंह संधूभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष
सुमित देबराष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
जयंत कृष्णाब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी
जस्टिस बंसी लाल भटराष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) के चेयरपर्सन
ज्ञानेंद्रो निगोमबामहॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष
हेमांग अमीनभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
श्याम श्रीनिवासनफेडरल बैंक (Federal Bank) के एमडी और सीईओ
Rose Christiane Ossouka RapondaGabon की पहली महिला प्रधानमंत्री
भारत की जलवायु कार्यकर्ता अर्चना सोरेंगसंयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुतेरस के नए सलाहकार समूह में शामिल
भारतीय मूल के राजनेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh)सिंगापुर के इतिहास में पहली बार विपक्ष के नेता नामित
रमेश बाबूकरूर वैश्य बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी
कुलमीत बावाभारतीय उपमहाद्वीप के लिए Systems, Applications & Products in Data Processing (SAP) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
पी प्रवीण सिद्धार्थराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के निजी सचिव
अश्विनी कुमार तिवारीSBI कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
मुंबई सीमा शुल्क उपायुक्त साहिल सेठब्रिक्स चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (CCI) के लिए संचालन समिति के मानद सलाहकार
पीसी कांडपालएसबीआई जनरल इंश्योरेंस का MD एवं CEO
आलोक मिश्रामाइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक
नवीन ताहिलानीटाटा AIA लाइफ लिमिटेड के प्रबंध निदेशकऔर मुख्य कार्यकारी अधिकारी
पार्थ प्रतिम सेनगुप्ताइंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रीवा गांगुली दासविदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व)
एन. शिवरामनरेटिंग एजेंसी आईसीआरए लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी
वरुण श्रीधरपेटीएम मनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
हिचेम मचिचीट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री
लेफ्टिनेंट जे. जी. मेडलाइन स्वीगलअमेरिकी नौसेना में पहली अश्वेत महिला लड़ाकू विमान पायलट
राजकिरण राययूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO
गुडनी जोहान्सनआइसलैंड के राष्ट्रपति ( पुनः )
जेन कैस्टेक्सफ्रांस के प्रधानमंत्री
राजकिरण राय जीयूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) बैंक के MD & CEO
वी सूर्यनारायणचोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस के एमडी
कृषि विशेषज्ञों प्रो. रतन लाल और डॉ. उमा लेलेसंयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरस द्वारा स्थापित वैश्विक खाद्य शिखर सम्मेलन से पहले अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समूह में नामित
डॉ. पराग चिटनिसप्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (एनआइएफए) के कार्यवाहक निदेशक
भारतवंशी चंद्रिका प्रसाद संतोखीलैटिन अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति
रोशनी नाडर(भारत की सबसे धनी महिला)HCL की चेयरपर्सन
सू घोष स्टिकलेटअमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (एशिया ब्यूरो) के सहायक प्रशासक
संजीव बजाजबजाज फाइनेंस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष
वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली, AVSM, एनएमभारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट
सुरेश माथुरIRDAI द्वारा Indian Pandemic Risk Pool कार्य समूह के अध्यक्ष
उषा थोराटSEBI: म्यूचुअल फंड्स पर सलाहकार समिति की अध्यक्ष
June
अरुण सिंघलFSSAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
पीआर जयशंकरIIFCL के प्रबंध निदेशक
विनीत कुमार जायसवालकेंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक
भारतीय मूल के विवेक लालजनरल एटॉमिक्स ग्लोबल कारपोरेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव
प्रदीप कुमारइस्पात मंत्रालय में सचिव
सुब्रमण्यन सुंदरलक्ष्मी विलास बैंक के एमडी और सीईओ
श्री वीरेंद्र नाथ दत्तनेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड - एन एफ एल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
उदय कोटकवर्ष 2020-21 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष
कृष्णेंदु मजूमदारBAFTA के अध्यक्ष
गूगल के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिचेटट्विटर बोर्ड का नया अध्यक्ष
राजीव टोपनोविश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार
राजीव सिंहदिल्ली लैंड एंड फाइनेंस लिमिटेड (DLF) के अध्यक्ष(छह दशक के बाद कुशल पाल सेवानिवृत्त)
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेअंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर-इन-चीफ
अनीता कोटवानीDentsu Aegis Network (DAN) के कैरेट इंडिया (Carat India) मुख्य कार्यकारी अधिकारी
विनी महाजनपंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव)
पूर्व न्यायाधीश डीके जैनभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लोकपाल
तुर्की के राजनयिक वोल्कान बोजकिरसंयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासभा के नए अध्यक्ष चुने गए
इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor)मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला
अंपायर नितिन मेननइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अंपायरों की इलीट पैनल में शामिल
अनिल वल्लूरीगूगल क्लाउड इंडिया वरिष्ठ निदेशक
उर्जित पटेलनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) के अध्यक्ष
इम्तियाजुर रहमानयूटीआई एसेट मैनेजमेंट कमेटी (एएमसी) मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
भारतीय मूल के अमेरिकी विज्ञानी डॉ. सेतुरमन पंचनाथनराष्ट्रीय विज्ञान न्यास (एनएसएफ) निदेशक
के.के. वेणुगोपालभारत के अटॉर्नी जनरल
टी रबी शंकरइंडियन फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी & अलाइड सर्विसेज (IFTAS) अध्यक्ष
डॉ. नीरकर प्रधानभारतीय कार्यालय पेशेवर जोखिम प्रबंधकों के अंतर्राष्ट्रीय संघ का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
वरिष्ठ कश्मीरी वकील जावेद इकबाल वानीजम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय न्यायाधीश
जनरल चाल्र्स ब्राउन जूनियरअमेरिकी वायुसेना के पहले अश्वेत चीफ ऑफ स्टाफ
वसीम जाफरउत्तराखंड क्रिकेट टीम मुख्य कोच
वाइस एडमिरल बिश्वजीत दासगुप्ताचीफ ऑफ स्टाफ, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी), विशाखापट्टनम
नटराजन चंद्रशेखरनRBI केंद्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक
May
टी.एस. तिरुमूर्तिसंयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि
डॉ. हर्षवर्धनविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 34-सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष
गोविंदा राजुलु चिंटलानाबार्ड के अध्यक्ष
दिलीप उम्मेनइंडियन स्टील एसोसिएशन के नए अध्यक्ष
वी. विद्यावतीभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) महानिदेशक
डीपीएस नेगीश्रम ब्यूरो के महानिदेशक
शिखा शर्मागूगल पे इंडिया की नई सलाहकार
तरुण बजाजआरबीआई सेंट्रल बोर्ड में निदेशक
आर.एस. ढिल्लनपीएफसी(पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन) के सीएमडी
वेंकटरमनी सुमंत्रनइंडिगो के स्वतंत्र निदेशक
कारमेन रेनहार्टविश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री
नीरज व्यासपीएनबी हाउसिंग के अंतरिम एमडी और सीईओ
पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमारलोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board-PESB) अध्यक्ष
अजय तिर्कीमहिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव
गिरिधर अरमानेसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव
अरविंद कुमार शर्माएमएसएमई मंत्रालय के सचिव
श्री इंदु शेखर चतुर्वेदीनवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव
भारतीय अमेरिकी अशोक माइकल पिंटोIBRD (इंटरनेशनल बैंक ऑफ रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट) के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि
कृष्णन रामचंद्रनमैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
आर श्रीलेखाकेरल की पुलिस महानिदेशक बनने वाली पहली महिला
राजेश गोयलNAREDCO के महानिदेशक
लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्लाआर्मी ट्रेनिंग कमांड (ARTRAC) के चीफ
अधीर रंजन चौधरीसंसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष
एसएन राजेश्वरीओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी (ओआईसी) अध्यक्ष और एमडी
थिएरी डेलापोर्टविप्रो सीईओ और एमडी
ऐमान इज्ज़तCapgemini Group के CEO
दीया मिर्जासंयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) राष्ट्रीय सद्भावना दूत(कार्यकाल दो साल(2022) और बढ़ा दिया)
नीरज धवनयस बैंक मुख्य जोखिम अधिकारी
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारामेंलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष(दूसरा कार्यकाल)
नरिंदर बत्राअंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष(कार्यकाल मई 2021 तक बढ़ा)
मनोज आहूजाCBSE के नए अध्यक्ष
भारतीय अर्थशास्त्री आभास झाविश्व बैंक (World Bank) दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधक
जाह्नबी फूकनफेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ)37 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
नरेंद्र बत्राओलंपिक चैनल आयोग का सदस्य
लियो पुरीजेपी मॉर्गन इंडिया के चेयरमैन
मोहित गुप्ताजोमैटो-फाउंडर (मोहित गुप्ता समेत जोमैटो के कुल चार को-फाउंडर होंगे)
रमेश बाबू वीएनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) निदेशक (संचालन) नियुक्त
भारतीय मूल की मनीषा सिंहआर्थिक सहयोग और विकास संगठन में अमरीकी दूत नियुक्‍त
April
संजय कोठारीमुख्य सतर्कता आयुक्त
श्री सुरेश एन. पटेलसतर्कता आयुक्‍त
शिव दास मीणाआवास और शहरी विकास निगम (HUDCO) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक(अतिरिक्त प्रभार )
बीपी कानूनगोरिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर, अन्य तीन गवर्नर एस विश्वनाथन, एम के जैन और माइकल देवव्रत पात्रा
लक्ष्मीनारायण दुरईस्वामीसुंदरम होम फाइनेंस प्रबंध निदेशक
दिलीप कुमार पटेलनेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) लिमिटेड मानव संसाधन निदेशक
प्रवीण रावNASSCOM चेयरमैन
न्यायाधीश शिव कीर्ति सिंहदूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) के चेयरपर्सन
राकेश शर्माअंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ (आईएमएमए- जिनेवा ) का अध्यक्ष
डेविड लीभारत में हुआवेई (Huawei) टेलीकॉम मुख्य कार्यकारी अधिकारी
कपिल देव त्रिपाठीराष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द का सचिव
महाबलेश्वर एम एसकर्नाटक बैंक एमडी और सीईओ
राज विकाश वर्माAU स्मॉल फाइनेंस बैंक अंशकालिक अध्यक्ष और संजय अग्रवाल को MD और CEO
अनामिका रॉय राश्ट्रवरइफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस एमडी और सीईओ
पराग राजाभारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ
माधवी पुरी बुचसेबी के पूर्णकालिक सदस्य (डब्ल्यूटीएम)
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजनअंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने अपने नए बाहरी सलाहकार समूह (External Advisory Group) में शामिल किया
बिरुपाक्ष मिश्रायूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक
अजय महाजनCARE Rating के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी
विनीत अरोड़ापेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी. के. पुरवारमहानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के CMD का अतिरिक्त प्रभार
एन कमाकोदीसिटी यूनियन बैंक लिमिटेड एमडी और सीईओ
March
विभु प्रसाद कानूनगोआरबीआई के डिप्टी गवर्नर के कार्यकाल को 3 अप्रैल, 2021 तक की अवधि के लिए मंजूरी
कृष्ण मोहन प्रसाद और सतीश कुमार गुप्ताकेंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(CBDT) बोर्ड के सदस्य
समीर अग्रवालवॉलमार्ट इंडिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी(1 अप्रैल 2020 से)
सुमंत कठपालियाइंडसइंड बैंक प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) रंजन गोगोईराज्यसभा के सदस्य
न्यायमूर्ति बंसीलाल भटराष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) कार्यवाहक चेयरमैन
हिरदेश कुमारजम्मू और कश्मीर क्षेत्र का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO)
करण बाजवागूगल क्लाउड इंडिया प्रबंध निदेशक
रविंदर सिंह ढिल्लनपावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के CMD
राजीव बजाजबजाज ऑटो एमडी और सीईओ
अरुंधति भट्टाचार्य(भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष)सेल्सफोर्स भारत में अध्यक्ष और सीईओ(In April)
वृंदा राठी और जननी नारायणनआईसीसी डेवलपमेंट अंपायरों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल
अजय भूषण पाण्डेयवित्त सचिव
बिमल जुल्कामुख्य सूचना आयुक्त
अजय त्यागीभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष (6 महीने का विस्तार)
सुमंत कथपालियाइंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
सुनील जोशीटीम इंडिया चीफ सिलेक्टर(क्रिकेट)
संजीव नौटियालएसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी
प्रशांत कुमारयस बैंक एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी
श्री देबाशीष पण्डाभारतीय रिज़र्व बैंक के केन्द्रीय बोर्ड में निदेशक
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लोंरक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक
नूपुर कुलश्रेष्ठभारतीय तटरक्षक बल उप महानिरीक्षक (डीआईजी)(पहली महिला)
माधुरी कनितकरदेश की तीसरी महिला ले. जनरल
ITBP के महानिदेशक एस. एस. देसवालBSF महानिदेशक(अतिरिक्त कार्यभार)
पेक्का लुंडमार्कनोकिया अध्यक्ष और सीईओ(वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ राजीव सूरी)
सुधांशु पांडेमेटल एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन (MMTC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक(अतिरिक्त कार्यभार)
अनुराग मेहरोत्रामहिंद्रा और फोर्ड द्वारा गठित नए संयुक्त उद्यम के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी
February
राजेश कुमारCibil प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी
सचिव संजय कोठारीकेंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी)
बिमल जुल्कामुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी)
महंत नृत्‍य गोपाल दासराममंदिर न्‍यास के अध्‍यक्ष
नृपेन्‍द्र मिश्रामंदिर निर्माण समिति के प्रमुख
सुप्रीतिम बंद्योपाध्यायPFRDA (पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण) के अध्यक्ष
सुनील गुरबक्षानीधनलक्ष्मी बैंक के एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
अमरजीत सिन्‍हा और भास्‍कर खुलबेप्रधानमंत्री सलाहकार
राजलक्ष्मी सिंह देवभारतीय रोइंग महासंघ (Rowing Federation of India - RFI) अध्यक्ष
अभय कुमार सिंहNHPC कंपनी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक
अजय बंगामास्टर कार्ड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स एग्जीक्यूटिव चेयरमैन
माइकल मायबाकमास्टर कार्ड के सीईओ
जी. नारायणनन्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड चेयरमैन
रोबिंद्र रामनारायण सिंहयूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के क्रिकेट निदेशक
अजय पटेलअखिल भारतीय शतरंज महासंघ का निर्विरोध अध्यक्ष (सचिव भरत सिंह चौहान)
राजीव बंसलएयर इंडिया अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक
अतुल कुमार गुप्ताभारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान अध्यक्ष
ऋषि सुनकब्रिटेन के वित्‍तमंत्री
आलोक शर्मासंयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन यानी कॉप 26 के अध्‍यक्ष
विनय दूबेगो-एयर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)
अरविंद कृष्णाइंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (आईबीएम) सीईओ
एम. अजीत कुमारकेन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड(चेयरमैन)
आर पी सिंह, मदन लाल और महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नायकबीसीसीआइ क्रिकेट सलाहकार समिति(सीएसी) सदस्य
प्रमोद अग्रवालकोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक
January
विनोद कुमार यादवरेलवे बोर्ड के चेयरमैन
सुरेश चंद्र शर्माराष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) का पहला अध्यक्ष
एस सुंदरलक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवानेभारतीय सेना प्रमुख
एस. एस. देसवालCRPF महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया।
अभिनव कुमारBSF के महानिरीक्षक
ए शक्तिवेलभारतीय परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (AEPC) का चेयरमैन
एम नागराजआवास और शहरी विकास निगम (हुडको) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
लेफ्टिनेंट कर्नल युवराज मलिकनेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) का निदेशक
डॉ. आनंद प्रकाश माहेश्‍वरीकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक (डीजी)
माइकल देबब्रत पात्राभारतीय रिजर्व बैंक का डिप्‍टी गवर्नर(चौथे डिप्‍टी गवर्नर)
लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमारभारत का महासर्वेक्षक
डॉ. मिहिर शाहराष्ट्रीय जल नीति (NWP) का मसौदा तैयार करने के लिए 11-सदस्यीय समिति का अध्यक्ष
जगत प्रकाश नड्डाभाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
नृपेंद्र मिश्रानेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडाभारतीय तीरंदाजी संघ (एएआइ) के अध्यक्ष
नृपेंद्र मिश्रानेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) कार्यकारी परिषदअध्यक्ष
सी.एस. शेट्टीभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) प्रबंध निदेशक (एमडी)
लिंगम वेंकट प्रभाकरकेनरा बैंक प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
अतनु कुमार दास बैंकऑफ इंडिया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
संजीव चड्ढाबैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
हर्षवर्धन श्रृंगलाविदेश सचिव
सुनील अरोड़ा(मुख्य निर्वाचन आयुक्त)वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के फोरम(अध्यक्ष)
सुनील मेहताभारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association-IBA) मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)
अनिल खन्नाएशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) ने आजीवन अध्यक्ष
दीपा मलिकभारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआइ) की अध्यक्ष
गीता सभरवालथाईलैंड संयुक्त राष्ट्र (संयुक्त राष्ट्र) निवासी समन्वयक

Last Update : 31 July 2020


Contact UsContributeAboutWrite UsPrivacy PolicyAbout Copyright

© 2020 RajasthanGyan All Rights Reserved.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...