14 September Current Affairs Question Added
Q1. केंद्र सरकार की स्टार्टअप रैंकिंग में निम्न में से किस राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है -
बिहार
पंजाब
गुजरात
राजस्थान
3
भारत स्टार्ट अप के क्षेत्र में दुनिया का तीसरा सबसे बडा देश है। वर्ष 2019 की स्टार्ट अप रैंकिंग में गुजरात और केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने कारोबार करना सुगम बनाने, उत्पादकता बढ़ाने और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की दिशा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कर्नाटक और केरल बिजनस और फाइनेंस को आकर्षित करने के उद्देश्य से नूतन उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की स्टार्ट अप रैंकिंग में कर्नाटक और केरल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देने की दिशा में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, तमिलनाडु, असम, दिल्ली, मध्य प्रदेश, सिक्किम और उत्तर प्रदेश उभरते हुए राज्य हैं।
Q2. ‘बाल मृत्युदर के स्तर एवं रुझान’रिपोर्ट 2020 के अनुसार, भारत में पांच साल से कम आयु के बच्चों की मृत्युदर (प्रति 1,000 जीवित बच्चों की मौत) 1990 में 126 से कम होकर 2019 में _______ रह गई -
114
97
67
34
4
देश में बाल मृत्युदर में 1990 और 2019 के बीच निरंतर कमी हो रही है। भारत में 1990 में प्रत्येक एक हजार जीवित शिशुओं के जन्म के बाद पांच वर्ष की उम्र से पहले के एक सौ 26 शिशुओं की मृत्यु हो जाती थी। यह मृत्युदर घटकर 2019 में केवल 34 रह गई। युनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र विकास और सामाजिक कार्य विभाग के जनसंख्या प्रभाग तथा विश्व बैंक समूह की नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में 1990 से 2019 के बीच पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्युदर में सालाना साढ़े चार प्रतिशत कमी आई है। 1990 में पांच वर्ष से कम उम्र के 34 लाख शिशुओं की मृत्यु हुई थी जबकि 2019 में आठ लाख 24 हजार शिशुओं की मौत हुई। भारत में प्रत्येक एक हजार जीवित जन्म पर नवजात मृत्युदर 1990 में 89 थी जो घटकर 2019 में 28 हो गई।
Q3. हाल ही में कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर क्या नाम रखा गया है -
स्वामी विवेकानंद रेलवे स्टेशन
आचार्य अनिरुद्ध महाराज रेलवे स्टेशन
श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन
आचार्य शंकराचार्य रेलवे स्टेशन
3
कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है, अब इसे श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार ने हुबली के रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए हुबोलियों की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा कर दिया है। हुबली रेलवे स्टेशन का नाम, जो दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय है, पिछले पांच वर्षों में दूसरी बार बदला गया है। इससे पहले साल 2015 में ‘Hubli’ to ‘Hubballi’ किया गया था। श्री सिद्धरूधा स्वामीजी भारतीय हिंदू गुरु और दार्शनिक थे।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें