13 September Current Affairs Question Added
Q1. सीमा मुद्दों को हल करने के लिए भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ 5-बिंदु योजना पर सहमति व्यक्त की है -
चीन
नेपाल
श्री लंका
बांग्लादेश
1
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति के बारे में भारत और चीन ने हाल ही में पांच बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की है। मॉस्को में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच रणनीतिक वार्ता हुई, जो सैनिकों के विघटन और तनाव कम करने पर केंद्रित थी।
Q2. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया-21 की मेजबानी किस भारतीय शहर द्वारा की जाएगी -
बंगलुरु
जयपुर
सूरत
पुणे
1
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2021 की वेबसाइट लॉन्च की है, एयरो इंडिया को एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो माना जाता है। शो का 13वां संस्करण अगले साल 3 फरवरी से 7 फरवरी तक बंगलुरु के वायु सेना स्टेशन, येलहंका में आयोजित किया जायेगा। नई लॉन्च की गई वेबसाइट इवेंट से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाओं को होस्ट और स्ट्रीम करेगी।
Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया -
जोधपुर
बीकानेर
लखनऊ
जयपुर
4
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पत्रिका समूह के चेयरमैन श्री गुलाब कोठारी द्वारा लिखी गई दो पुस्तकों संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का भी विमोचन किया। प्रधान मंत्री ने श्री कर्पूर चंद्र कुलिश के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार शुरू करने के लिए पत्रिका समूह को बधाई दी।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें