मंगलवार, 15 सितंबर 2020

RAS GK SEP 14

12 September Current Affairs Question Added


Q1. जहाजरानी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए नए निवारण मंच का नाम क्या है -
CARE-Ports
SAROD-Ports
SHORT-ports
TIME-Ports
2


जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में ‘SAROD-Ports’ (सोसाइटी फॉर अफोर्डेबल रिड्रेसल ऑफ डिस्प्यूट्स – पोर्ट्स) लॉन्च किया है। SAROD- पोर्ट्स सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत स्थापित किया गया है और इसका उद्देश्य मध्यस्थों के रूप में तकनीकी विशेषज्ञों के पैनल के साथ विवादों को हल करना है। इससे कानूनी खर्च और समय की बचत होने की उम्मीद है।


Q2. अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरॉप ग्रुमैन ने अपने अंतरिक्ष यान का नाम किस भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री के नाम पर रखा है -
सुनीता विलियम्स
राकेश शर्मा
रवीश मल्होत्रा
कल्पना चावला
4

अमेरिका स्थित एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी नॉर्थरॉप ग्रुमैन ने अपने अंतरिक्ष यान का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखा है, जो अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला है। कंपनी का अगला स्पेस स्टेशन रीसप्लाई शिप है, जो एक एनजी 14 साइग्नस अंतरिक्ष यान है, जिसे ‘एसएस कल्पना चावला’ नाम दिया गया है। कंपनी में प्रत्येक सिग्नस जहाज का नामकरण किसी व्यक्ति के नाम पर रखने की परंपरा है जिसने मानव अन्तरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।


more question :  https://bit.ly/3bdURyA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...