गुरुवार, 17 सितंबर 2020

RAS GK SEP 17

Today's Current Affairs Added




योशीहिदे सुगा ने जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

प्रधानमंत्री 18 सितंबर 2020 को ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित करेंगे

भारत को वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देगा रूस

डाक विभाग द्वारा भारत के पहले एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) के नाम पर एक स्वनिर्धारित डाक टिकट जारी किया गया

भारत पर्यवेक्षक के तौर पर जिबूती आचार संहिता में हुआ शामिल

टाटा को मिला नया संसद भवन बनाने का ठेका
वैश्विक अर्थव्यवस्था में नहीं होगी ज्यादा गिरावट : ओईसीडी

राजनयिक संबंधों के लिए इजरायल, यूएई और बहरीन के बीच समझौता

महामारी के बीच संयुक्त राष्ट्र का ऐतिहासिक 75वां सत्र शुरू, 26 को मोदी करेंगे संबोधित

ADB ने टेको कोनिशी को नियुक्त किया भारत का कंट्री डायरेक्टर

एस जयशंकर ने IBSA के विदेश मंत्रियों की प्रथागत बैठक की अध्यक्षता की

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ग्रेट लर्निंग के ब्रांड एंबेसडर बने

जम्मू-कश्मीर सरकार ने छात्रों के लिए प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत राशि 50,000 रूपये तक बढ़ाई

30 जून 2021 तक जोखिम वाले कर्जों की पहचान करने के लिए एक डिजिटल सिस्टम बनाया जाए : भारतीय रिजर्व बैंक

भारत-अमरीका दि्वपक्षीय रक्षा सहयोग के तहत रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल समूह की दसवीं बैठक वर्चुअल माध्यम से हुई

गुजरात में राज्‍य के उद्योग विभाग और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के बीच‍ सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्यम क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर
SBI जनरल इंश्योरेंस ने यस बैंक के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी समझौते पर किए हस्ताक्षर

विद्युत मंत्रालय ने बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए नियमावली का मसौदा पहली बार तैयार किया

हरिकेन सैली संयुक्त राज्य अमेरिका के लुसियाना के तट से टकराया

राजस्थान सरकार ने अपने MSME पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सिडबी के साथ की साझेदारी

लोकसभा ने बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक-2020 पारित किया

BWF ने थॉमस और उबेर कप को 2021 तक स्थगित करने का किया ऐलान

जानी-मानी विद्वान डॉ0 कपिला वात्स्यायन का निधन

पूर्व बीसीसीआइ उपाध्यक्ष हेमंतपत सिंहानिया का निधन

महाराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर सदाशिव पाटिल का निधन


Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added


Q.हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है -
योशिहिदे सुगा
तोशिमित्सु मोतेगी
तारो कोनो
जुनिचिरो कोइजुमी
1


जापान में मुख्य सत्ताधारी दल-लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के योशीहिदे सुगा को देश के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जापान के सम्राट नारूहितो ने आज शाही महल में श्री सुगा के शपथ ग्रहण का समारोहपूर्वक अनुमोदन किया। 71 वर्षीय राजनेता, वयोवृद्ध शिंजो आबे की जगह लेंगे। श्री आबे ने स्वास्थ्य कारणों से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। नए प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल का गठन कर दिया है जिसमें वित्त मंत्री तारोआसो, विदेश मंत्री तोषीमितसु मोटिगी और पर्यावरण मंत्री शिनजीरो कोयजूमि को बरकरार रखा गया है। 20 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से 15 सदस्य पूर्व सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं।



Q.हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने किसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है -
समीर कुमार
राजेश खुल्लर
राजीव गाबा
अजय कुमार
2


1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजेश खुल्लर को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल के कार्यकाल या उनके पद से मुक्त होने की तारीख (23 अगस्त, 2023) तक की मंजूरी दे दी है। खुल्लर वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव के रूप में तैनात हैं। वह नवंबर के पहले सप्ताह में विश्व बैंक में शामिल होंगे। खुल्लर कार्यकारी निदेशक के तौर पर विश्व बैंक में भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करेंगे।





Q.‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (विश्व ओजोन दिवस) 2020 की थीम क्या है -
keep cool and carry on
ozone layer and accelerating action
Protocol will urge everyone
Ozone for life
4


संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 16 सितंबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है। ओजोन परत गैस की एक नाजुक परत (ढाल) है, जो पृथ्वी को सूर्य की किरणों के हानिकारक प्रभाव से बचाने का काम करती है और इस प्रकार यह पृथ्वी पर जीवन को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती है। वर्ष 2020 के लिए इस दिन का विषय: Ozone for life: 35 years of ozone layer protection. यह वियना कन्वेंशन के 35 वर्षों को चिन्हित करने के लिए है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 19 दिसंबर, 2000 को मनाए इस दिन को मनाए जाने की घोषणा की गई क्योंकि यही वह तारीख है जब ओजोन परत के संरक्षण के लिए साल 1987 में बनाए गए मॉ्ट्रिरयल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया गया था। ओजोन परत की खोज साल 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने की थी। ओजोन गैस की एक परत है, जो पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है।




more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Current_Affairs



प्रश्न 1   किस भारतीय राज्य ने राज्य में एमएसएमई को सहायता प्रदान करने के लिए सिडबी के साथ भागीदारी की है -
 (अ) पंजाब
 (ब) राजस्थान
 (स) उत्तर प्रदेश
 (द) गुजरात
 उत्तर   राजस्थान


भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने राज्य में MSME पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह राज्य में MSMEs को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान के उद्योग विभाग की पहल है। राज्य ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तीन साल के लिए अनुमति और निरीक्षण से व्यवसायों को छूट देने के लिए एमएसएमई अधिनियम में संशोधन किया है।




प्रश्न 2   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया -
 (अ) जोधपुर
 (ब) बीकानेर
 (स) लखनऊ
 (द) जयपुर
 उत्तर   जयपुर



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जयपुर में पत्रिका गेट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पत्रिका समूह के चेयरमैन श्री गुलाब कोठारी द्वारा लिखी गई दो पुस्तकों संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का भी विमोचन किया। प्रधान मंत्री ने श्री कर्पूर चंद्र कुलिश के सम्मान में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार शुरू करने के लिए पत्रिका समूह को बधाई दी।



 प्रश्न 3   राजस्थान में विजयी भव योजना किससे संबंधित है -
 (अ) अनुसूचित जनजातियों
 (ब) लोक कलाकारों
 (स) जैसलमेर के किसानों
 (द) आरएएस के अभ्यर्थियों
 उत्तर   आरएएस के अभ्यर्थियों



राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) में इंटरव्यू के लिए चयनित राजसमंद जिले के अभ्यर्थियों के लिए विजयी भव योजना की शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी पहली क्लास लेकर की। जिसमें विजयी भव: योजना के तहत आरएएस अभ्यर्थियों की सुनिश्चित सफलता के लिए चर्चा करेंगे। इस योजना में अब उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों के राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।



प्रश्न 4   मेरा राजस्थान: लोकजीवन की बानगी पुस्तक के लेखक हैं -
 (अ) कलराज मिश्र
 (ब) गुलाब कोठारी
 (स) गोपी चंद नारंग
 (द) गिरिजा व्यास
 उत्तर   गुलाब कोठारी


राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिन्दी दिवस के अवसर पर श्री गुलाब कोठारी की पुस्तक मेरा राजस्थान लोक जीवन की बानगी पुस्तक का लोकार्पण किया और परिचर्चा के आभासी समारोह को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी पत्रिका समूह के चेयरमैन श्री गुलाब कोठारी द्वारा लिखी गई दो पुस्तकों संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का विमोचन हाल ही में किया था।



प्रश्न 5   8 सितंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर किस पुस्तक का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने किया -
 (अ) नई सोच - नए आयाम
 (ब) एक वर्ष राजस्थान में
 (स) नई उम्मीद में राजस्थान
 (द) मेरा परिवार राजस्थान
 उत्तर   नई सोच - नए आयाम


राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो गया है। मिश्र ने पिछले वर्ष 9 सितंबर को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। 1 वर्ष पूरा होने पर आज राजभवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राज्यपाल के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन हुआ। समारोह में राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान के राजभवन को देश के लिए मिसाल बनाना चाहता हूं। इसलिए मैंने यहां संविधान पार्क बनाने का निर्णय लिया है।


Rajasthan Current Affairs : https://www.rajasthangyan.com/question?tid=222&start=0&sort=n





प्रश्न 6   राजस्थान का पहला बल्क ड्रग्स जोन किस क्षेत्र में स्थापित होगा -
 (अ) कोटा
 (ब) बीकानेर
 (स) भीलवाड़ा
 (द) अजमेर
 उत्तर   कोटा


कुछ सालों में कोटा दवा उत्पादन का बड़ा केन्द्र बन सकता है। इसके लिए कोटा जिले में दवाओं के उत्पादन का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी चल रही है। रीको की ओर से प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इस जोन में मोटे तौर पर पांच हजार करोड़ के निवेश की संभावना है। दवा उत्पादन क्षेत्र में यह आत्मनिर्भरता का बड़ा कदम साबित हो सकता है। केन्द्र सरकार ने हाल ही देश में तीन बल्क ड्रग्स जोन (वृहद दवा औद्योगिक क्षेत्र) स्थापित करने की घोषणा करते हुए राज्यों से इसके प्रस्ताव मांगे हैं। प्रदेश में इसका प्रस्ताव कोटा से भेजने पर सहमति बनी है। इसके लिए रीको को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रीको की ओर से रामगंजमंडी के फतेहपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक हजार एकड़ जमीन इस जोन के लिए चिह्नित की है।

प्रश्न 7   हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित सुनील यादव का संबंध राजस्थान के किस जिले से है -
 (अ) बीकानेर
 (ब) सीकर
 (स) उदयपुर
 (द) अलवर
 उत्तर   अलवर


SS मोटिवेशन के संस्थापक, सुनील यादव SS को IIT दिल्ली में आयोजित ReXLIVE में संयुक्त राष्ट्र और इंटरनैशनल कन्‍फेडरेशन ऑफ एनजीओ (iCONGO) द्वारा ग्लोबल फैलोशिप अवार्ड के रूप में स्थापित करमवीर चक्र अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल एसएस मोटिवेशन के माध्यम से समाज के लिए अथक योगदान दिया, जिसके लिए पुरस्कार दिया गया है। वह सामाजिक मुद्दों से सम्बंधित बात करते हैं और अपने चैनल के माध्यम से हर दिन लोगों को प्रेरित करता है। पिछले साल उन्होंने जो पुरस्कार जीते, उनमें राष्ट्र प्रेरणा, Iconic Personality of India,Incredible Indian Icon और Humanitarian Excellence शामिल हैं।




प्रश्न 8   ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग (व्यापार सुगमता सूचकांक) 2019 में राजस्थान को कौनसा स्थान मिला -
 (अ) तीसरा
 (ब) दूसरा
 (स) आठवां
 (द) दसवां
 उत्तर   आठवां


केन्द्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने व्यापार सुधार कार्य योजना (बीआरएपी) के तहत कारोबारी सुगमता के आधार पर राज्यों की रैंकिंग के चौथे संस्करण की घोषणा की। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान(बीआरएपी) 2019 की रैंकिंग में आंध्र प्रदेश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इस सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे और तेलंगाना तीसरे स्थान पर है। व्यापार सुधार कार्य योजना के आधार पर राज्यों की रैंकिंग तय करने का काम 2015 में शुरू किया गया था।



प्रश्न 9   राजस्थान की किस शिक्षिका को सीबीएसई अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है -
 (अ) अनीता मिश्रा
 (ब) मोनिका राणा
 (स) सरोज देवी
 (द) सुनिता बिश्नोई
 उत्तर   अनीता मिश्रा

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई दिल्ली में एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों के 38 अध्यापकों और प्रधानाचार्यों को सीबीएसई शिक्षक पुरस्कार प्रदान किए। ये पुरस्कार वर्ष 2019-20 के दौरान स्कूल शिक्षा में सुधार, नवोन्मेष तथा समर्पण के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिए गए हैं। राजस्थान के झुंझुनूं की शिक्षिका अनीता मिश्रा को सीबीएसई अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।




प्रश्न 10   राजस्थान के किस सीमेंट प्लांट को ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन के लिए 21वां नेशनल एनर्जी एफिशिएंसी यूनिट अवार्ड प्रदान किया गया है -
 (अ) न्यूवोको सीमेंट - चित्तौड़
 (ब) श्री राम सीमेन्ट - श्री रामनगर
 (स) बिनानी सीमेंट - पिन्डवाड़ा
 (द) श्री सीमेन्ट - ब्यावर
 उत्तर   न्यूवोको सीमेंट - चित्तौड़


न्यूवोको के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट को ऊर्जा संरक्षण प्रबंधन के लिए 21वां नेशनल एनर्जी एफिशिएंसी यूनिट अवार्ड प्रदान किया गया है।

#Hindi


Q.‘आभरण-आमरण’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या है ?
भरणपोषण - अनशन
आभूषण - अनशन
जीवन पर्यन्त - आभूषण
आभूषण - मरण पर्यन्त
4


Q.किस शब्द युग्म का अर्थ सही नहीं है ?
गृह - ग्रह - घर - आकाशीय पिण्ड(शनि, मंगल आदि)
श्वेत - स्वेद सफेद - पसीना
जलज - जलद कमल - बादल
अवधि - अवधी एकभाषा - समय सीमा
4


Q.‘माता-पिता का अपनी संतान के प्रति प्रेम’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा -
अनुराग
वात्सल्य
श्रद्धा
प्रणय
2


Q.‘अच्छे कार्य व सेवा पर दी जाने वाली भेंट’ को कहते हैं -
प्रतिदान
उपहार
पारितोषिक
पुरस्कार
4


Q.जिस व्यक्ति का आचरण अच्छा हो, उसे क्या कहते हैं ?
संत
संन्यासी
सदाचारी
सज्जन
3


Q.ऐसा रोग जो छूने से फैलता हो, उसे क्या कहते हैं ?
संक्रामक रोग
घातक रोग
असाध्य रोग
चर्म रोग
1


Q.जो कहने सुनने में लज्जापूर्ण या घिनौना हो उसे क्या कहते हैं ?
अनुचित
अश्लील
आपत्तिजनक
निषिद्ध
2


Q.जिसे इन्द्रियों से अनुभव नहीं किया जा सके, उसे क्या कहते हैं ?
अव्यक्त
अज्ञेय
अज्ञात
अतीन्द्रिय
4



Q.किसी विषय में अधिक जानकारी रखनेवाले को क्या कहते हैं ?
विद्वान
ज्ञानी
विशेषज्ञ
पंडित
3


Q.इनमें वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द शुद्ध है ?
हितेषी
दुरावस्था
चिन्ह
अधीन
4


Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com

#Rajasthan #Gk


Q.किसके नेतृत्व में शेखावटी किसान आंदोलन में महिलाओं ने भाग लिया -
किशोरी देवी
उत्तमा देवी
रमा देवी
दुर्गा देवी
1


Q.विख्यात महिला समाज सुधारक छगनबेन राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित थी -
जोधपुर
जयपुर
उदयपुर
बीकानेर
1


Q.मत्स्य संघ की राजधानी निम्न में से किसे बनाया गया -
अलवर
भरतपुर
धौलपुर
करौली
1


Q.1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहां की गयी -
बिजौलिया
वर्धा
अजमेर
जयपुर
2


Q.बेंगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था -

जमनालाल बजाज
नयनूराम
रामनारायण चौधरी
अर्जुनलाल सेठी
3


Q.कोटा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्वकत्र्ता कौन था -
राव रामचन्द
जयदयाल, मेहराब खान
हीरालाल, हीराचन्द्र
रावत जोधासिंह
2


Q.विजयसिंह पथिक किस आंदोलन से सम्बन्धित थे -
जाट आंदोलन
किसान आंदोलन
जनजाति आंदोलन
मेव आंदोलन
2


Q.हाड़ोती पठार में कौन-से प्रकार की मृदा पाई जाती है -
लैटेराइट
काली
रेतीली
जलोढ़
2


Q.पूर्व दिशा से राजस्थान में चलने वाली हवा को क्या कहा जाता है -
पुरवाई
लू
पछुआ
पश्चिमी विक्षोभ
1


Q. तारागढ़ पर्वत चोटी अरावली के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसका भाग है -
उत्तरी
दक्षिणी
मध्य
पूर्वी
3


Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...