शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

RAS GK SEP 18

Today's Current Affairs Added



विश्व बैंक मानव पूंजी सूचकांक: भारत 116वें स्थान पर पहुंचा

किसानों की उपज, व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020 और कृषि सेवा विधेयक 2020 के विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा
उचित मूल्य पर आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए “एनपीपीए” ने घुटना प्रत्यारोपण उपकरणों के निर्धारित मूल्य की अवधि 14 सितंबर 2021 तक बढ़ाई
सरकार का मार्च 2025 के अंत तक देश में जनऔषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10500 तक करने का लक्ष्य
भू-क्षरण कम करने की वैश्विक पहल और कोरल रीफ कार्यक्रम G20 पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में शुरू की गई
मीरा नायर को जेफ स्कोल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
फिमिसिनो एयरपोर्ट बना 5-Star COVID-19 रेटिंग पाने वाला बना दुनिया का पहला एयरपोर्ट
‘इम्पैक्ट 2020’ की मेजबानी ‘सशस्त्र सेना मेडिकल कॉलेज’ कर रहा है
टाइटन-SBI ने भारत की पहली कांटेक्टलैस पेमेंट घड़ी "टाइटन पे" की लॉन्च
शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ए०आई०सी०टी०ई० के संस्‍थानों को द्वितीय उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान विश्‍वकर्मा पुरस्‍कार प्रदान किए
सरकार ने हवाई अड्डे के प्रवेश पर आरटी-पीसीआर की जांच की अनुमति दी
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया चौथे वैश्विक आयुर्वेद शिखर सम्मेलन का उद्घाटन
सांसद श्री अरुण सिंह और मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में केवीआईसी की अभिनव परियोजना ‘डिग्निटी’ की शुरुआत की
UBS सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष-2021 में भारत की जीडीपी -8.6% रहने का जताया अनुमान
OECD ने वित्त वर्ष 21 में भारत की जीडीपी में -10.2% की गिरावट की जताई संभावना
ट्रम्प प्रशासन ने कोविड-19 वैक्सीन सभी अमरीकी नागरिकों को निःशुल्क बांटने की योजना घोषित की
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर स्‍वच्‍छता कैफे का उदघाटन
सरकार ने मिट्टी के बर्तन बनाने और मधुमक्‍खी पालन की गतिविधियों के लिए नये दिशानिर्देशों की घोषणा की
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने खिलौने गुणवत्ता नियंत्रण आदेश-2020 के लिए कार्यान्वयन की तिथि बढ़ाने की अधिसूचना जारी की।
ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने सुरेश रैना को बनाया को अपना ब्रांड एम्बेसेडर
“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्राध्‍यापकों के विकास” पर वेबिनार का हुआ आयोजन
फेसबुक ने सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल सर्टिफिकेट लॉन्च करने के लिए कोरसेरा के साथ साझेदारी की
संयुक्त राज्य अमेरिका ने “बंधुआ मजदूरी” के नामकरण के बाद चीनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया
भारत में यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
एसबीआइ खाते से बिना ओटीपी नहीं निकलेंगे10 हजार से ज्यादा
दुनियाभर के स्मार्ट शहरों में दिल्ली 86वें स्थान पर,  हैदराबाद का स्थान 85वां,  सिंगापुर सबसे ऊपर 
रक्षा क्षेत्र में ऑटोमैटिक रूट से 74 फीसद एफडीआइ को मंजूरी
अमेरिका ने अफगानिस्तान को दिए ए-29 सुपर टुकानो लड़ाकू विमान
ब्रम्हांड में एक और विशालकाय ग्रह डब्ल्यूडी 1856बी मिला
एसबीएम बैंक इंडिया और मास्टरकार्ड ने उच्च नेट वर्थ ग्राहकों के लिए एसबीएम वर्ल्ड डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की
टीपीसीआई ने न्यू मार्केट और इन्वेस्टमेंट में शामिल होने के लिए फूड सेक्टोरल कमेटियों का गठन किया
प्रमुख आयुर्वेद चिकित्सक पीआर कृष्णकुमार का निधन
कोरोना से संक्रमित बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक गास्ती का निधन
माली गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति मौसा त्रोरे का निधन the



Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added



Q.वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस मराठी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता है -
The Disciple
Careless Crime
Gaza Mon Amour
Vegali Vaat
1
वेनिस फिल्म महोत्सव में 'द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स' (एफआईपीआरईएससीआई) द्वारा निर्देशक चैतन्य ताम्हाणे (Chaitanya Tamhane) की मराठी भाषा की फिल्म (Marathi Film) ‘द डिसाइपल (The Disciple)’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला है. इसमें एक भारतीय शास्‍त्रीय संगीतकार के तीन दशक के सफरनामे को दर्शाया गया है जो गुरू-शिष्‍य परम्‍परा पर आधारित है। महोत्सव में चीनी-अमेरिकी फिल्मकार क्लो झाओ को उनकी फिल्म ‘नोमाडलैंड’ के लिए गोल्डन लायन पुरस्कार से नवाजा गया है।


Q.केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है -
16
22
26
31
1
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने संसद को सूचित किया कि सरकार ने करीब 12 हजार साल पहले भारतीय संस्कृति के उद्भव और विकास का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। पटेल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 16 सदस्यीय समिति में भारतीय पुरातत्व परिषद, नयी दिल्ली के अध्यक्ष और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व संयुक्त महानिदेशक के एन दीक्षित समेत अन्य शामिल हैं।



Q. किस राज्य ने एक विशेष सुरक्षा बल स्थापित करने का निर्णय लिया है जो बिना वारंट के खोज और गिरफ्तारी कर सकती है -
गोवा
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
गुजरात
3
उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सुरक्षा बल एसएसएफ के गठन की अधिसूचना जारी की है। इसे महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी। निजी कंपनियां भुगतान करने के बाद एसएसएफ की सेवाएं ले सकेंगी। यूपी एसएसएफ का मुख्यालय लखनऊ में होगा और इसकी अध्यक्षता उपमहानिदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे। शुरुआत में उत्‍तर प्रदेश एसएसएफ की पांच बटालियन बनाई जाएंगी और उन सभी के अलग-अलग उप महानिदेशक होंगे। उत्‍तर प्रदेश एसएसएफ एक अलग अधिनियम के तहत काम करेगा। अधिनियम इस विशेष बल को गिरफ्तारियां करने और बिना किसी पूर्व वारंट के तलाश अभियान संचालित करने का अधिकार देगा।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Hindi



Q. इनमें वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है -
पड़ोसी
दृष्टा
त्योहार
पत्नी
2




Q.वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
सप्ताहिक
द्वारका
ज्योत्स्ना
वापस
1




Q.किस शब्द की वर्तनी सही है ?
संक्षिप्तिकरण
शताब्दि
दंपती
सम्पत्ती
3



Q.वर्तनी की दृष्टि से कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
उच्छिष्ट
अवशिष्ट
अभीष्ट
स्वादिष्ट
4




Q.किस शब्द की वर्तनी सही है ?
प्रज्जवलित
तत्तवाधान
अनुगृहीत
अनाधिकृत
3



Q.इनमें से किस शब्द में स्वर(मात्रा) संबंधी अशुद्धि है ?
विरहणी
धोका
भूक
खीजना
1



Q4. इनमें से किस शब्द में व्यंजन संबंधी अशुद्धि है ?
तिथी
गरिष्ट
प्रदर्शिनी
गृहणी
2



Q3. इनमें वाक्य रचना से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
सार्थक शब्द-समूह को वाक्य कहते हैं।
वाक्य में कर्ता और क्रिया का महत्वपूर्ण स्थान है।
उद्देश्य और विधेय वाक्य के अनिवार्य घटक हैं।
क्रिया को उद्देश्य और कर्ता को विधेय कहते हैं।
4


Q.इनमें ‘सरल वाक्य’ कौन सा है ?
उसने राम और श्याम को जाते हुए देखा।
मोहन आया और खाना खाकर सो गया।
जब गरमी पड़ती है, तब फसल पकती है।
जब वह जायेगा, तब सोहन आयेगा।
1


Q. इनमें ‘संयुक्त वाक्य’ कौन सा है ?
राम और श्याम मिल कर पढ़ते हैं।
इस बार अच्छी बरसात हुई है।
मैं आगे बढ़ गया और वह पीछे रह गया।
कर्मचारियों का आन्दोलन तीन दिन से चल रहा है।
3
https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...