शनिवार, 19 सितंबर 2020

RAS GK SEP 19

Today's Current Affairs Added
प्रधानमंत्री ने बिहार में संपर्क व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोसी रेल महासेतु का उदघाटन और 12 रेल परियोजनाओं की शुरूआत की


इंडिया हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020, मिजोरम शीर्ष पर


हरसिमरत कौर बादल के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री का पद छोड़ने के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को इसका अतिरिक्त प्रभार मिला



गुजरात ने विद्युत् वाहनों के लिए नई सब्सिडी योजनाओं की घोषणा की


जल जीवन मिशन के तहत स्मार्ट जल आपूर्ति मापन और निगरानी प्रणाली के लिए ग्रैंड आईसीटी चैलेंज


ब्रिक्स एनएसए शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता रूस ने की

महाराष्‍ट्र आर्थिक विकास महामंडल ने ई-बिजनेस मंच की शुरूआत की


आई०पी०एल० क्रिकेट का 13वां संस्‍करण 19 सितंबर से अबूधाबी में


देश के आठ समुद्री तटों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग का दर्जा


फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता की संदिग्ध हालत में मौत


यूएन के सतत विकास लक्ष्य की सूची में उदित सिंघल भी


शेफ विकास खन्ना को एशिया गेम चेंजर अवार्ड 2020 से किया जाएगा सम्मानित


अरुंधति रॉय ने लिखी “Azadi: Freedom. Fascism. Fiction” शीर्षक पुस्तक


कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ESIC लाभार्थी सदस्यों को विस्तारित अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन के लिये दिशा-निर्देश जारी किये


भारत सरकार ‘एकीकृत वस्त्र पार्क योजना’ की शुरुआत कर रही है



डीबीएस बैंक इंडिया ने ऑनलाइन क्रेडिट सॉल्यूशंस प्लेटफॉर्म का अनावरण किया


बालासाहेब ठाकरे सड़क दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी, 72 घंटों तक 30 हजार रुपये तक की चिकित्सा सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी : महाराष्ट्र


मेक्सिको SDG के लिए सॉवरेन बॉन्ड जारी करने वाला बना दुनिया का पहला देश


कर्नाटक सरकार ने “Arthika Spandana” ऋण वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


ICICI होम फाइनेंस ने अपना घर ड्रीमज होम लोन योजना का किया शुभारंभ


राष्ट्रीय पोषण लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिला किसानों की क्षमता संवर्द्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम


आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक और पूर्व महासचिव अक्षय कुमार का निधन



रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर अमिताभ घोष का निधन



Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added




Q. किस राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए चिकित्सा ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया है -
महाराष्ट्र
गुजरात
आंध्र प्रदेश
तेलंगाना
1

महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाली वाहनों को एक साल के लिए एम्बुलेन्स का दर्जा दिया है। अधिसूचना जारी की गई जिसमें कहा गया है कि ऐसे वाहनों को आपात और आपदा प्रबंधन सेवाओं का वाहन माना जाएगा। राज्य में कोविड-19 महामारी के फैलाव को देखते हुए और विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की सुगम आपूर्ति के लिए यह निर्णय लिया गया है।



Q.पोलावरम परियोजना, जो कि सुर्खियों में है, किस राज्य की सिंचाई परियोजना है -
तमिलनाडु
महाराष्ट्र
गुजरात
आंध्र प्रदेश
4




वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि केन्द्र सरकार पोलावरम परियोजना पर खर्च होने वाली राशि जल्द ही आंध्र प्रदेश सरकार को जारी करेगी। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान श्रीमती सीतारामन ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार के वित्त मंत्री के साथ बातचीत हो रही है। इससे पहले, वाई.एस.आर. कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी ने सदन में ये मुद्दा उठाते हुए कहा कि परियोजना के लिए तीन हजार आठ सौ पांच करोड रुपये की राशि अभी जारी नही हुई है, जिससे इस परियोजना के कार्यान्वयन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से तत्काल राशि जारी करने को कहा, ताकि दिसंबर, 2021 की समय-सीमा के भीतर इसे पूर किया जा सके।


Q.निम्न में से किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं -
इजरायल
सीरिया
फिलिस्तीन
चीन
1



इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ (Abraham Accord) समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में हुए इस समझौते के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल-नाहयान और बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अल जयानी मौजूद थे। बता दें कि इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले यूएई और बहरीन क्रमश: तीसरे और चौथे अरब देश हैं। इससे पहले मिस्र ने 1979 में और उसके बाद 1994 में जार्डन ने शांति समझौते पर इजरायल के साथ हस्ताक्षर किया था।




more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk




Q.जोधपुर में राजाओं की छतरियां ....... में स्थित हैं -
मंडोर
ओसिया
लूणी
गैटोर
1



Q.मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसके द्वारा की गई -
माणिक्यलाल वर्मा
भोगीलाल पाण्ड्या
जयनारायण व्यास
बलवन्तसिंह मेहता
1



Q.रूपाजी एवं कृपाजी शहीदों का सम्बन्ध किस किसान  से है -
बूंदी
बिजोलिया
बीकानेर
बेगूं
4




Q.किस मारवाड़ नरेश ने मुगल सम्राट औरंगजेब के साथ सहयोग की नीति अपनाई -
मोटा राजा उदयसिंह
जसवन्त सिंह
मालदेव
गजसिंह
2



Q.राजा जयसिंह को ‘मिर्जा’ की उपाधि किसने दी थी -
अकबर
जहांगीर
शाहजहां
औरंगजेब
3




Q.किशोर सागर झील(तालाब) कहां स्थित है -
कोटा
बूंदी
उदयपुर
किशनगढ़
1




Q.जोधपुर राज्य के किलेदार ........ को 1857 में आहुवा में क्रांतिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया।
अनार सिंह
अमर सिंह
तखत सिंह
मौंक मेसन
1




Q.निम्नलिखित में से कौन राजस्थान की विख्यात महिला समाजवादी नेता थी -
हबीबा बानु तेहसिन
महारानी गायत्री देवी
उजला अरोड़ा
विद्या पाठक
1




Q.‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत किसके द्वारा रचित है -
दुर्गाप्रसाद चौधरी
सुमनेश जोशी
माणिक्यलाल वर्मा
जयनारायण व्यास
3




Q.झाड़शाही सिक्के राजस्थान की कौनसी रियासत में प्रचलित थे -
जयपुर
कोटा
अजमेर
जोधपुर
1



https://www.rajasthangyan.com

#Hindi



Q.इनमें ‘मिश्र वाक्य’ कौन सा है ?
उसने चार दिन से खाना नहीं खाया।
मैं जानता हूं कि वह घर चला गया है।
दो लड़के सामने वाले कमरे में व्याकरण की पुस्तक पढ़ रहे हैं।
चार कमरों के इस मकान में वह अकेला रहता है।
2




Q.इनमें ‘आज्ञार्थक वाक्य’ कौन सा है ?
भारत एक महान देश है।
वह अपना काम पूरा नहीं कर पाया।
उसने सबको आमंत्रित किया होगा।
आपको यह कार्य तुरंत कर लेना चाहिए।
4




Q.व्याकरण की दृष्टि से कौन सा वाक्य सही है ?
मैं उसके घर कई बार जा आया हूं।
हमें परस्पर में सहयोग करना चाहिए।
रोगी को समय पर दवा देनी चाहिए।
हमें यथाशक्ति के अनुसार काम करना चाहिए।
3



Q.व्याकरण की दृष्टि से कौन सा वाक्य सही नहीं है ?
आज युवापीढ़ी के भीतर असंतोष बढ़ रहा है।
आज भी अधिकतर लोग ईश्वर पर विश्वास करते हैं।
हमें वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना चाहिए।
महिलाओं को समाज में उचित स्थान मिलना चाहिए।
1



Q.व्याकरण की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
मेरी कक्षा में बीस छात्र उपस्थित थे।
शरत्काल के समय दिन छोटे होते हैं।
इस गुप्त रहस्य को प्रकट मत करना।
मैं सोमवार के दिन जयपुर जाऊंगा।
1



Q.व्याकरण की दृष्टि से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
सब लोग अपनी-अपनी राय दें।
किसी को गाली देना ठीक नहीं है।
पकड़ी जाने पर वह औरत रोने लगी।
सभा में अनेक लोग आये थे।
3



Q.व्याकरण की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
हमें समस्त प्राणिमात्र की भलाई करनी चाहिए।
वह सदैव ही विलंब से आता है।
विन्ध्याचल पर्वत भारत के मध्य भाग में स्थित है।
यहां गाय का शुद्ध दूध मिलता है।
4




Q.‘हरीश तुम कहां से आ रहे हो ?’ - इस वाक्य में ‘हरीश’ शब्द के बाद कौन सा विराम चिह्न लगेगा ?
?
!
;
2



Q.‘कलई खुलना’ मुहावरे का भावार्थ है:
बरतन की कलई उतर जाना
वास्तविकता सामने आ जाना
कपड़े की सिलाई खुल जाना
समस्या का समाधान मिल जाना
2



Q.इनमें से किस मुहावरे का भावार्थ गलत है ?
घर बासाना - विवाह करना
टका-सा जवाब देना - साफ मना कर देना
नाक का बाल होना - अत्यंत घनिष्ठ संबंध होना
ढेर करना - समान इकठ्ठा करना
4




https://www.rajasthangyan.com

#Rajasthan #Gk



Q.कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार झुंझुनू जिले की जलवायु किस कोटि में रखी जा सकती है -
Aw
Bshw
Bwhw
Cwg
2



Q.राजस्थान के कौनसे जिले में वन रिपोर्ट-2017 के अनुसार सर्वाधिक वन क्षेत्र है -
सिरोही
उदयपुर
अलवर
प्रतापगढ़
2



Q.एक पोषण स्तर से दूसरे पोषणा स्तर में ऊर्जा का प्रवाह होता है -
10 प्रतिशत
20 प्रतिशत
30 प्रतिशत
40 प्रतिशत




Q.भीखाभाई सागवाड़ा नहर राजस्थान की किस नदी से जल प्राप्त करती है -
चम्बल
जाखम
माही
गम्भीरी
3




Q.चम्बल घाटी परियोजना विकसित है -
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और राजस्थान
मध्य प्रदेश और राजस्थान
मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
3



Q.निम्नलिखित में से कौनसा एक युग्म सुमेलित नहीं है -
खनिज खनन क्षेत्र
सीसा और जस्ता - जावर
तांबा - खेतड़ी
लौह अयस्क - नीमला
मैंगनीज - रामपुरा-आगूचा
4



Q.सोम-कागदर सिंचाई परियोजना ....... जिले में स्थित है -
उदयपुर
डूंगरपुर
बांसवाड़ा
भीलवाड़ा
1



Q.‘केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान’ कहां स्थित है -
जोधपुर
बीकानेर
जैसलमेर
बाड़मेर
2



Q.एमओटी(MOT) का विस्तार है -
मेनेजमेन्ट, ओपरेट एण्ड ट्रान्सफर
मैण्टेन, ओपरेट एण्ड ट्रान्सफर
मेनेजमेन्ट, अपोच्र्युनिटी एण्ड थ्रेट
मोडीफाइड, अपोच्र्युनिटी एण्ड थ्रेट
2



Q.राजस्थान का वह जिला, जो राज्य में फेल्सपार का सर्वाधिक प्रतिशत उत्पादक है -
सिरोही
टोंक
अजमेर
उदयपुर
3
https://www.rajasthangyan.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...