Today's Current Affairs Added
प्रधानमंत्री बिहार में 14,000 करोड़ रुपए की 9 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण के प्रबंधन के लिए पीएमओ के नेतृत्व वाले पैनल ने शुरू की अग्रिम पहल
मार्गरेट एटवुड को 2020 डेटन साहित्यिक शांति पुरस्कार से किया गया सम्मानित
गुजरात सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना, यह योजना राज्य में महिलाओं के समूहों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगी
जम्मू-कश्मीर ने नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम लॉन्च किया
VAIBHAV: वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन 2020
भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से यूजर चार्ज वसूलेगा रेलवे
दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर देश के पहले विशेष सामान्य विमानन (चार्टर्ड) टर्मिल का उद्घाटन
बराक ओबामा के संस्मरण का पहला खंड 17 नवम्बर को आयेगा
तमिलनाडु सभी प्रमुख अस्पतालों में 'कोविड सस्पेक्ट्स वार्ड' शुरू कर रहा है
IFC ने भारत को हरित भवन विकसित करने के लिए दो ट्रिलियन डॉलर प्रदान किए
सीसीआई ने इंटरनेशनल फ्लेवर्स और फ्रैगनेनसिस आईएनसी. को न्यूट्रिशन एंड बायोसाइंसेस आईएनसी. के अधिग्रहण की मंजूरी दी
राज्यसभा ने दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता द्वितीय संशोधन विधेयक पारित किया। कंपनी के दिवाला होने की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से निलंबित किया
राज्यसभा से पारित हुआ महामारी रोग संशोधन अधिनियम, 2020, दोषी पाए जाने पर होगी तीन महीने से सात साल तक की सजा और 50 हजार से पांच लाख तक जुर्माना
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर अमरीका में चीन के टिक-टॉक और वी-चैट ऐप पर प्रतिबंध
कश्मीर और जम्मू डिवीजन में पांच-पांच क्रिकेट स्कूल स्थापित करने पर सहमति
बोरोप्लस ने जूही चावला को बनाया हाइजीनिक रेंज का ब्रांड एंबेसडर
हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड(एचओसीएल) को उसके सभी उत्पादों के लिए बीआईएस प्रमाणन मिला
सार्वजनिक खरीद आदेश, 2017 में चीनी निवेश पर अंकुश लगाने के लिए संशोधन किया गया
बांग्लादेश को भारत से प्याज आयात करने की अनुमति दी गयी
केवीआईसी की कार्रवाई से फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, स्नैपडील जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हटे 160 नकली खादी उत्पाद
कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया में शीर्ष पर पहुंचा भारत
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर आगंतुकों के सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया
सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालयों को विधायकों/सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष बेंच बनाने के लिए कहा
केनरा बैंक ने ग्राहक सेवाओं का विस्तार करने के लिए I-Lead 2.0 सिस्टम किया लॉन्च
बंधन बैंक ने की नए वर्टिकल "इमर्जिंग एंटरप्रेन्योर्स बिजनेस" की शुरुआत
भारत और बांग्लादेश अपनी सीमाओं पर संयुक्त समन्वित सीमा गश्त फिर से शुरू करने पर सहमत
नेपाल ने फिर से यात्री रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त
दिग्गज तमिल निर्देशक बाबू सिवान का निधन
वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता और पूर्व लोकसभा सांसद रोजा देशपांडे का मुंबई में निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
Q. विश्व बैंक के 2020 मानव पूंजी सूचकांक में भारत का रैंक क्या है -
101
108
116
120
3
17 सितंबर, 2020 को विश्व बैंक ने वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक जारी किया। भारत ने वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक में 116वाँ स्थान प्राप्त किया है। यह सूचकांक पूरी दुनिया में मानव पूंजी के प्रमुख घटकों को मापता है। 2018 में, भारत का स्कोर 0.44 था। अब यह 2020 में बढ़कर 0.49 हो गया है।
Q. भारत हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 के अनुसार भारत का सबसे खुशहाल राज्य कौन सा है -
मिजोरम
सिक्किम
अरुणाचल प्रदेश
असम
1
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी दी है -
पंजाब
हरियाणा
गोवा
असम
2
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पलवल से सोहना-मानेसर-खरखौदा होते हुए सोनीपत तक हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को अपनी मंजूरी दी है। यह रेल लाइन पलवल से शुरू होगी और मौजूदा हरसाना कलां स्टेशन (दिल्ली-अंबाला खंड पर) पर समाप्त होगी। यह परियोजना हरियाणा रेल बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एचआरआईडीसी) द्वारा लागू की जाएगी, जो रेल मंत्रालय द्वारा हरियाणा सरकार के साथ मिलकर स्थापित की गई संयुक्त उद्यम कंपनी है। इस परियोजना में रेल मंत्रालय, हरियाणा सरकार और निजी हितधारकों की संयुक्त भागीदारी होगी। इस परियोजना की अनुमानित कार्य समापन लागत 5,617 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पांच साल में पूरा होने की संभावना है। परियोजना की कुल लंबाई 121.7 किलोमीटर है।
Q. किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने ई-वाहनों के लिए एक नई सब्सिडी योजना की घोषणा की है -
गुजरात
दिल्ली
मध्य प्रदेश
लद्दाख
1
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि ने ई-वाहनों के लिए एक योजना की घोषणा की है। यह राज्य में बैटरी चालित दोपहिया और तिपहिया वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा। गुजरात में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने गुजरात में पांच विकास योजनाओं के “पंचशील उपहार” के रूप में सब्सिडी की घोषणा की। योजना के तहत, छात्रों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 12,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
Q. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की रक्षा किसने की -
मानसिंह
झाला बीदा
भामाशाह
शक्तिसिंह
2
Q. देलवाड़ा के किस मन्दिर में धातु निर्मित आदिनाथ की मूर्ति है, जिसका वजन 108 मण है -
आदिनाथ का मन्दिर
नेमिनाथ का मन्दिर
भीमाशाह का मन्दिर
शान्तिनाथ का दिगंबर जैन मन्दिर
3
Q. राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध ‘एकलिंगजी’ का मन्दिर स्थित है -
उदयपुर
कोटा
अजमेर
जयपुर
1
Q.महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कौन-सा होता है -
लाल
पीला
हरा
नीला
2
Q.हाड़ौती बोली राजस्थान के किस भाग में बोली जाती है -
दक्षिण-पूर्वी
दक्षिण-पश्चिमी
उत्तर-पूर्वी
मध्य
1
Q. तागड़ी शरीर के किस भाग पर पहनी जाती है -
कमर
गले
पैर
नाक
1
Q.कैलादेवी मन्दिर कहां स्थित है -
करौली
टोंक
कोटा
सवाई माधोपुर
1
Q.‘हर्षत माता’ मन्दिर एवं ‘चांद बावड़ी’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है -
दौसा
अलवर
जयपुर
सवाई माधोपुर
1
Q.जोधपुर जिले के बोरून्दा में रूपायन संस्थान का संस्थापक कौन था -
विजयदान देथा
देवीलाल सामर
कोमल कोठारी
कृपालसिंह शेखावत
3
Q.राजस्थान का एकीकरण ....... को पूर्ण हुआ -
30 मार्च, 1949
1 नवम्बर, 1956
15 अगस्त, 1947
26 जनवरी, 1950
2
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें