Today's Current Affairs Added
1. वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2020 में भारत 89वें स्थान पर, कतर सबसे कम जोखिम वाला देश, वानुअतु दुनिया भर में सबसे अधिक प्राकृतिक आपदा जोखिम वाला देश
2. केरल ने गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए यूनाइटेड नेशन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड जीता
3. महिला क्रिकेट चयन समिति की अध्यक्ष बनीं नीतू डेविड
4. प्रो. बुशरा अतीक को मिलेगा शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार
5. मगावा, एक अफ्रीकी चूहा जिसे कम्बोडिया में लैंडमाइन खोजने के लिए यूके की चैरिटी ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है
6. आयुष मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर की आधारशिला रखी और 21 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को ई-लॉन्च किया
7. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गोगामुख में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, असम परिसर का उद्घाटन किया
8. भारत, डेनमार्क ने बौद्धिक संपदा सहयोग संबंधी समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए
9. आकाश एजुकेशनल सर्विस लिमिटेड ने युवराज सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
10. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बने CEAT के ब्रांड एंबेसडर
11. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू
12. आईआईटी मद्रास ने IoT डिवाइसेस के लिए एक स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर "MOUSHIK" विकसित किया
13. गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में दरगाम चेरुवु झील पर बने केबल स्टेड ब्रिज का उद्घाटन किया
14. राजग से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल, टूट गया 22 साल पुराना गठबंधन
15. भारत और श्रीलंका के बीच पहली वर्चुअल शिखर बैठक, श्रीलंका के बौद्ध स्थलों को विकसित करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त मदद का एलान
16. विश्व बैंक ने बांग्लादेश में सुरक्षित पानी और स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
17. अमेरिका में 90 दिन से ज्यादा नहीं रुक सकेंगे चीनी पत्रकार
18. फिनटेक पार्टनर्स के साथ फिनो पेमेंट्स बैंक ने मास ट्रांसपोर्ट के लिए एनएफसी आधारित कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स सॉल्यूशन पेश किया
19. इरेडा ने मुंबई में देश के तीसरे शाखा कार्यालय की शुरुआत की
20. दिल्ली में द्वारका स्थित एसपीजी आवासीय परिसर में एक नए खादी बिक्री केन्द्र का उद्घाटन
21. भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम की घोषणा की
22. एनपीपीए ने तरल चिकित्सा ऑक्सिजन का मूल्य 15 रूपये 22 पैसे प्रति घनमीटर तय करने का निर्णय लिया
23. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) का 79वां स्थापना दिवस
24. जानीमानी अर्थशास्त्री इशर जज अहलूवालिया का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने राज्य में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं -
हिमाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
उत्तराखंड
4
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की ओर से साहसिक खेल अकादमी टिहरी में विभिन्न साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीबीपी और पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के बीच इसको लेकर एमओयू साइन हुआ, जिसके बाद यह अकादमी आईटीबीपी को हस्तांतरित हो जाएगी। आईटीबीपी के पास साहसिक खेलों का बेहतर अनुभव है, जिसका लाभ अब इस अकादमी को भी मिलेगा।
कृषि मशीनीकरण में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा शुरू की गयी हैकथॉन का क्या नाम है -
कृतज्ञ
सुखद
प्रीतिकर
रक्षक
1
राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (NAHEP) के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने महिलाओं के अनुकूल उपकरणों पर विशेष जोर देने के साथ कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने के लिए संभावित प्रौद्योगिकी समाधानों को बढ़ावा देने के लिए ‘KRITAGYA’ के रूप में एक हैकाथन शुरू की है।
कृषि भवन, जिसने हाल ही में ग्लोबल आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन अवार्ड जीता है, किस राज्य में स्थित है -
ओडिशा
केरल
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
1
आर्किटेक्चर और डिज़ाइन के व्यापक स्पेक्ट्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्किटेक्ट्स और डिज़ाइनरों को ‘ग्लोबल आर्किटेक्चर एंड डिज़ाइन अवार्ड्स’ द्वारा सम्मानित किया जाता है। इसमें 50 से अधिक श्रेणियों के पुरस्कार हैं। हाल ही में, भुवनेश्वर स्थित कृषि भवन को ‘पीपल्स चॉइस विजेता’ के रूप में चुना गया। कृषि भवन ओडिशा सरकार के कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग के लिए विकसित एक सुविधा है जो ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
उत्तरी पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय कहां है -
अलवर
भरतपुर
कोटा
जयपुर
4
निम्नलिखित में से कौन-सी खारे पानी की झील नहीं है -
लूणकरणसर
डीडवाना
फलोदी
आनासागर
4
‘जाखम’ बहुउद्देशीय परियोजना राजस्थान के कौन-से जिले में स्थित है -
टोंक
बांसवाड़ा
डूंगरपुर
प्रतापगढ़
4
राजस्थान में 19वीं पशुगणना किस वर्ष में की गई -
2007
2010
2012
2015
3
किस प्रकार का ऊर्जा संसाधन पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है -
कोयला
पेट्रोल
परमाणु
सौर्यिक
4
राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिलों में मुख्य रूप से कौन-सी मृदा पायी जाती है -
लाल मृदा
काली मृदा
पीली मृदा
मरूस्थलीय मृदा
4
राजस्थान की एकमात्र बारहमासी नदी कौन-सी है -
लूणी
जाखम
चम्बल
खारी
3
राजस्थान के निम्न में से किस जिले की अन्तर्राष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमा है -
जैसलमेर
बाड़मेर
बीकानेर
हनुमानगढ़
2
कौन-सा भौतिक प्रदेश राजस्थान की जीवनरेखा कहा जाता है -
अर्द्ध शुष्क मरूस्थल
अरावली पहाड़ियां
हाड़ौती पठार
पूर्वी मैदान
2
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है -
नदी - उद्गम स्थल
बनास - खमनोर पहाड़ियां
बाणगंगा - बैराठ पहाड़ियां
कांतली - खंडेला पहाड़ियां
काकनी - तारागढ़ पहाड़ियां
4
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें