Today's Current Affairs Added
1. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने “डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2020″महोत्सव का उद्घाटन किया
2. राजस्थान में पेयजल और स्वच्छता के बुनियादी ढांचे के विकास और सेवाओं के लिए एशियाई विकास बैंक की 22.12 अरब रुपये के ऋण को मंजूरी
3. ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के लिए जज बैरेट को किया नामित
4. भारतीय रेलवे ने अपने बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए IIT कानपुर के साथ अपने समझौता ज्ञापन को विस्तारित किया
5. विदेश मंत्री ने भारत-अफ्रीका परियोजना भागीदारी पर 15 वें सीआईआई - एक्जिम बैंक डिजिटल कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया
6. भारत ने नेपाल को भूकंप के बाद की पुनर्निर्माण प्रतिबद्धता के तहत 1.54 बिलियन नेपाली रुपये जारी किए
7. सीआईसीए (CICA) की वर्चुअल मंत्रिस्तरीय बैठक, कज़ाकिस्तान सीआईसीए का अध्यक्ष नियुक्त
8. पारिवारिक पेंशन पाने के लिए तलाकशुदा बेटियों के लिए नियमों में ढील: डॉ.जितेंद्र सिंह
9. राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 को मंजूरी दी
10. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में संसद द्वारा पारित तीन कृषि विधेयकों को सहमति दी
11. श्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रमुख पर्यटक शहरों के लिए 100% स्वच्छ ईंधन अपनाने का आह्वान किया
12. महाराष्ट्र के राज्यपाल मुंबई के राजभवन में आयुर्वेदिक कीमो किट का लोकार्पण किया
13. DRDO ने पिनाका मिसाइलों का उत्पादन शुरू किया
14. प्रतिष्ठित मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के प्रसिद्ध वीरा वसन्था रायार मंडप को पुनर्निर्मित किया जा रहा है
15. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का निधन
16. अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शुरू हुआ युद्ध
17. पाकिस्तान में सरकार खरीदेगी राजकपूर-दिलीप कुमार का घर
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किसे खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा एक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है -
रोहित बल
अनीता डोंगरे
अस्मिता मारवा
सुनील सेठी
4
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने भारतीय फैशन उद्योग की जानी मानी हस्ती श्री सुनील सेठी को अपना सलाहकार नियुक्त किया है। सेठी भारत और विदेशों में खादी के प्रचार के साथ-साथ तैयार कपड़ों के क्षेत्र में नवीनतम डिजाइनों के बारे में आयोग को सलाह देंगे। श्री सेठी की नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की गई है। इससे पहले, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सुश्री रितु बेरी केवीआईसी के सलाहकार के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।
भारत और किस देश के बीच हाल ही में ‘जीमेक्स’ नामक एक समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया था -
फ्रांस
रूस
जापान
सिंगापुर
3
भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास जीमेक्स (JIMEX) का चौथा संस्करण, जो भारतीय नौसेना और जापानी समुद्री आत्म-रक्षा बल (JMSDF) के बीच द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता है, 26 से 28 सितंबर तक उत्तर अरब सागर में आयोजित किया जाएगा।
विश्व जोखिम सूचकांक (World Risk Index-WRI)- 2020 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है -
65वां
57वां
89वां
171वां
3
विश्व जोखिम सूचकांक (World Risk Index-WRI)- 2020 के अनुसार, गंभीर प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक सुभेद्यता के कारण भारत 'जलवायु वास्तविकता' से निपटने के लिये 'खराब रूप से तैयार' (Poorly Prepared) था। WRI-2020 में भारत 181 देशों में 89वें स्थान पर था। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पश्चात् भारत जलवायु परिवर्तन के कारण दक्षिण एशिया में चौथा सबसे अधिक जोखिम वाला देश है। रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका, भूटान और मालदीव ने गंभीर आपदाओं से निपटने के लिये भारत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत चरम घटनाओं से निपटने की तैयारियों के मामले में इन तीन पड़ोसी देशों से पीछे रह गया। भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों ने एक वर्ष के दौरान विश्व जोखिम सूचकांक में अपनी रैंकिंग में मामूली सुधार किया है। भूटान ने अपनी रैंकिंग में सबसे अधिक सुधार किया। भूटान के पश्चात् पाकिस्तान का स्थान रहा है। सूचकांक के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण कतर सबसे कम जोखिम वाला देश (0.31) था। वानुअतु दुनिया भर में सबसे अधिक प्राकृतिक आपदा जोखिम वाला देश था। इसके पश्चात् टोंगा और डोमिनिका का स्थान था।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
निम्नलिखित में से कौन-सा समूह सुमेलित नहीं है -
भीम सागर - झालावाड़
जवाई बांध - पाली
पार्वती बांध - भीलवाड़ा
जाखम बांध - प्रतापगढ़
3
राजस्थान के जिले जो न्यूनतम भूकम्प सम्भावित क्षेत्र में है, वे हैं -
श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़
अलवर व झुंझुनू
अलवर व भरतपुर
भरतपुर व सीकर
1
‘राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम’ (आर. एस. आर. टी. सी.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी -
1956
1960
1964
1972
3
पचपद्रा जिस खनिज का महत्वपूर्ण उत्पादक है, वह है -
वोराइट्स
चूना पत्थर
नमक
फ्लुओराइट
3
निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित है -
आदिनाथ
नेमिनाथ
पाश्र्वनाथ
शिव
1
राजस्थान की प्रथम महिला कौन थीं जिन्हें मंत्रिमण्डल में स्थान मिला -
सुमित्रा सिंह
रतन शास्त्री
नारायणीदेवी वर्मा
कमला बेनीवाल
4
राजस्थान विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं -
कमला बेनीवाल
सुमित्रा सिंह
विद्या पाठक
उजला अरोड़ा
2
मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया -
शोभाराम
जुगलकिशोर चतुर्वेदी
भोलानाथ
चिरंजीलाल शर्मा
1
‘राजस्थान केसरी’ समाचारपत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया -
ताड़केश्वर शर्मा
नाथूलाल जैन
विजयसिंह पथिक
दुर्गाप्रसाद चौधरी
3
1817-1818 के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत प्रथम थी जिसने अंग्रेजों के साथ संधि की -
करौली
कोटा
उदयपुर
जोधपुर
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/
महिला एवं बाल अपराध
आई.पी.सी. कि किस धारा के तहत महिला का स्त्रीधन वापिस मांगा जाता है -
धारा-406
धारा-403ए
धारा-312
धारा-302
1
घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 के तहत बन्द कमरे में सुनवाई का किस धारा में प्रावधान है -
धारा-10
धारा-16
धारा-20
धारा-23
2
“महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, 2013” में सुलह के प्रावधान किस धारा के अन्तर्गत दिये गये हैं -
धारा – 4
धारा – 10
धारा – 5
धारा – 8
2
दहेज लेना व देना अपराध है, किस धारा के अन्तर्गत आता है -
धारा-2
धारा-3
धारा-6
धारा-302बी
2
बाल श्रम को रोकने के लिए राज्यों को निर्देश किस अनुच्छेद में है -
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 39 ई
अनुच्छेद 23
अनुच्छेद 24
2
आई.पी.सी. की धारा 375 के कितने खण्ड है -
4
5
7
10
3
100+ more Question : https://www.rajasthangyan.com/question?tid=306&start=0&sort=n
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें