Today's Current Affairs Added
1. विश्व खाद्य कार्यक्रम को भूखमरी का मुकाबला करने के लिए वर्ष 2020 के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को प्रोपर्टी कार्ड वितरित करने की स्वामित्व योजना का शुभारंभ करेंगे
3. AMHUB : भारत का पहला उन्नत विनिर्माण केंद्र तमिलनाडु राज्य में
4. रिजर्व बैंक ने जारी किया 2020-21 की तीसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य
5. नीलेश शाह फिर से चुने गए AMFI के अध्यक्ष
6. नाबार्ड ने क्रेडिट समर्थन बढ़ाने के लिए एसबीआई के साथ 3 एमओयू किए पर हस्ताक्षर
7. बाल अधिकारों की हिमायत करने वाले नौ सांसद पुरस्कृत
8. श्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का प्रभार
9. डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
10. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने छात्रों के लिए एसटीईएम करियर अवसर तैयार करने के लिए आईबीएम से हाथ मिलाया
11. ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने अर्थशॉट पुरस्कार लॉन्च किया
12. आईपीएफटी ने बीज वाले मसाले की फसलों में कीट नियंत्रण के लिए रासायनिक कीटनाशकों के सुरक्षित विकल्प के रूप में जैव-कीटनाशक विकसित किया
13. श्री मंडाविया ने जीएसएफसी के ‘कैल्शियम नाइट्रेट’ और 'बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट' के स्वदेशी किस्म को लॉन्च किया
14. भारतीय डाक द्वारा 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन
15. 24 ग्रहों की पहचान, जीवन के लिए हैं उपयुक्त
16. भारतीय रिजर्व बैंक का निर्यातकों को राहत देने के लिए स्वचालित तंत्र आधारित सतर्कता सूची स्थगित करने का फैसला
17. चीन, कोविड-19 वैक्सिन बनाने की वैश्विक पहल में शामिल हुआ
18. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में ऑनलाइन ई- संजीवनी ओपीडी कार्यक्रम की शुरुआत की
19. कर्नाटक में विश्व प्रसिद्ध जोग जलप्रपात का एक अरब 20 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार होगा
20. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद में आईनोक्स ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया
21. महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कोविड कवच के नाम से एक ऐप विकसित किया
22. तमिलनाडु में पम्पन पुल पर रेल सेवा अगले आदेश तक स्थगित
23. मध्य प्रदेश में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अभियान शुरू किया गया
24. पहली बार किसी महिला द्वारा किया जाएगा विश्व व्यापार संगठन का नेतृत्व
25. अब्दुल्ला II ने बिशर अल-खसावने को नियुक्त किया जॉर्डन का नया प्रधानमंत्री
26. मीठे जल की केकड़ा प्रजाति ‘अबाॅर्टेल्फुसा नामदफेंसिस’ को खोजा गया
27. वैज्ञानिकों ने पेड़ से तैयार की शीशे जैसी ट्रांसपेरेंट लकड़ी
28.
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
विश्व कपास व्यापार में भारत के प्रीमियम कपास का नया ब्रांड नाम क्या होगा -
सफेद सोना
हरित स्वर्ण
कोहिनूर कपास
कस्तूरी कपास
4
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में भारतीय कपास के लिए पहला ब्रांड और लोगो लॉन्च किया है। यह दूसरे विश्व कपास दिवस पर लॉन्च किया गया था, जो 7 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया गया। भारत के प्रीमियम कपास को विश्व कपास व्यापार में ‘कस्तूरी कपास’ के रूप में जाना जाएगा। मंत्री ने भारतीय कपास के लिए एक नया लोगो भी जारी किया।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है -
पुडुचेरी हवाई अड्डा
नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
श्री गुरु रामदास जी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
कोहिमा हवाई अड्डा
1
पुदुचेरी हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का देश का पहला पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से संचालित हवाईअड्डा बन गया है, जिसके पास 2.8 करोड़ रुपये की लागत से 500KWp जमीन पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्र की कमीशनिंग है। एएआई ने पहले ही 2016 में कोझीकोड हवाई अड्डे पर 750-KWp क्षमता के अपने पहले सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के साथ दक्षिणी क्षेत्रीय हवाई अड्डों में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए संक्रमण शुरू कर दिया है। हालांकि, पुदुचेरी हवाई अड्डा सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से अपनी संपूर्ण बिजली की आवश्यकता को पूरा करने वाला पहला “बिल्कुल शक्ति-तटस्थ/absolutely power-neutral” हवाई अड्डा बन गया है।
किस मंत्रालय ने स्विगी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को लाने के लिए स्विगी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं -
कृषि मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
4
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को हजारों की संख्या में ग्राहक उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते से स्ट्रीट वेंडर्स को ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में ग्राहकों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इससे उनके व्यवसाय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी। इस समझौते पर ऑनलाइन माध्यम से संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार और स्विगी के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री राहुल बोथरा ने हस्ताक्षर किए। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के प्रायोगिक कार्यक्रम के रूप में इस समझौते में 5 शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी के 250 विक्रेताओं को शामिल किया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर्स को पैन कार्ड और एफ़एसएसएआई पंजीकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ साझेदार ऐप इस्तेमाल करने संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण से लेकर मेन्यू डिजिटाइजेशन और कीमत निर्धारण, स्वच्छता तथा पैकिंग की बेहतर प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice this test and 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें