Today's Current Affairs Added
1. इस वर्ष का साहित्य नोबेल पुरस्कार अमेरिका की कवयित्री लुईस ग्लुक को दिया जाएगा
2. ओडिया के प्रसिद्ध कवि नित्यानंद नायक को सरला पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
3. केंद्र सरकार ने एम राजेश्वर राव को नियुक्त किया RBI का नया डिप्टी गवर्नर
4. प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के दौरान समुचित व्यवहार के लिए जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ किया
5. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने दूसरे विश्व कपास दिवस पर भारतीय कपास के पहले ब्रांड और लोगो का लोकार्पण किया
6. सरकार ने ऑनलाइन स्टार्टअप प्लेटफॉर्म “Startup India Showcase” किया लॉन्च'
7. आर.के. छिब्बर, जम्मू और कश्मीर बैंक के सीएमडी को एक और 6 महीने का एक्सटेंशन
8. IRCTC के साथ साझेदारी में अमेज़न इंडिया ने ऑनलाइन आरक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू की
9. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने आयुर्वेद अनुसंधान के लिए एमिटी विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
10. एक्सिस बैंक ने को-ब्रांडेड फॉरेक्स कार्ड लॉन्च करने के लिए विस्तारा के साथ की साझेदारी
11. 2024 तक दिल्ली में 25 फीसद इलेक्टिक वाहन होंगे: केजरीवाल
12. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग का मोदी का सुझाव जापान को मंजूर
13. 150 मिलियन लोगों को कोरोना गरीबी में धकेल देगा : विश्व बैंक
14. ज्यूरिख इंटरनेशनल ने जेवर एयरपोर्ट के लिए यूपी सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
15. यूजीसी ने 24 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया
16. पाकिस्तान की नौसेना में शामिल होंगे 50 पोत
17. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बन रही देश की सबसे लंबी सुरंग
18. न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत में 74 करोड दस लाख डॉलर लागत वाली बुनियादी परियोजनाओं को मंजूरी दी
19. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन किया
20. केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से ज्ञान सर्कल उपक्रम का शुभारंभ
21. अफगानिस्तान के शीर्ष शांति वार्ताकार डॉक्टर अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की
22. विश्व बैंक ने कहा - चालू वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की दर में नौ दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान
23. भारतीय रिजर्व बैंक ने सहकारी बैंकों से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए ऋण पर दो प्रतिशत ब्याज छूट की योजना अगले वर्ष 31 मार्च तक बढ़ाई
24. भारत ने नेपाल के कैलाली जिले के टीकापुर में श्री सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का निर्माण कराया
25. पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय-इकोवास ने माली के विरूद्ध लगे प्रतिबन्ध हटाए
26. मेघालय सरकार ने उच्च मूल्य वाली सब्जियों पर एक तरह का 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करने के लिए इज़राइल के साथ साझेदारी की
27. यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक 60% उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया
28. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन
29. मारियो मोलिना, रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र मैक्सिकन वैज्ञानिक का निधन
30. सीबीआइ के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार ने शिमला में की आत्महत्या
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे RBI का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है -
आदित्य पुरी
संदीप बख्शी
चंदा कोचर
एम. राजेश्वर राव
4
केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2020 को एम राजेश्वर राव को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। इससे पहले, एम राजेश्वर राव RBI में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यत थे। वह केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में एनएस विश्वनाथन की जगह लेंगे। एनएस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जून में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले मार्च 2020 में पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में रिज़र्व बैंक के चार डिप्टी गवर्नर हैं। आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी-गवर्नर एम. डी. पात्रा, बी. पी. कानूनगो, एम. के. जैन हैं।
किस राज्य ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है -
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
मध्य प्रदेश
हरियाणा
4
हरियाणा में पंचायतों के संपूर्ण रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने वर्चुअल माध्यम से ‘ग्राम दर्शन’ पोर्टल की शुरुआत की। इस पोर्टल पर राज्य की 6197 ग्राम पंचायतों का संपूर्ण डेटा उपलब्ध होगा। ‘ग्राम दर्शन’ पोर्टल पर अब हरियाणा के प्रत्येक गांव की पूरी हो चुकी विकास परियोजनाओं की जानकारी डिजिटल रूप से उपलब्ध होगी। साथ ही, ग्राम पंचायत में करवाए जाने वाले आवश्यक कार्यों की सूची भी इस पोर्टल पर मिलेगी। दुनिया में कहीं भी बैठा कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायतों का विवरण देख सकेगा।
अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रखे गए नॉर्थरोप ग्रुमैन कॉर्पोरेशन के सिग्नस स्पेसक्राफ्ट को किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लांच किया -
नासा
इसरो
जाक्सा
रोसकॉस्मोस
1
नासा ने भारतीय मूल की दिवंगत अंतरिक्ष यात्री “कल्पना चावला” के नाम पर एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया। इस अंतरिक्ष यान ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए 4 टन कार्गो का परिवहन किया। इस अंतरिक्ष यान का निर्माण एक वर्जीनिया बेस्ड कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन द्वारा किया गया था। इसके पास वर्तमान में नासा के लिए अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रीसप्लाई अनुबंध है। यह एक एयरोस्पेस और रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है। इस कंपनी ने अंतरिक्ष यान का नाम भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के नाम पर रखा है जिनकी मृत्यु 2003 के कोलंबिया अंतरिक्ष यान त्रासदी में छह अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ हुई थी।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#Rajasthan #Gk
न में ‘राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति’ किस वर्ष में लागु की गई -
2005
2010
2015
2017
2
एकी आन्दोलन किसने आरम्भ किया -
मोतीलाल तेजावत
गोविन्द गिरि
विजयसिंह पथिक
जयनारायण व्यास
1
ट्रेंच कमीशन किस किसा आंदोलन से संबंधित है -
अलवर किसान आंदोलन
मेव किसान आंदोलन
बेगू किसान आंदोलन
जाट किसान आंदोलन
3
राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था -
हरिसिंह
तांत्या टोपे
जयदयाल
ठाकुर कुशाल सिंह
4
राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे -
जयनारायण व्यास
मोहनलाल सुखाड़िया
हीरालाल शास्त्री
हरदेव जोशी
3
‘पटवों की हवेली’ कहां स्थित है -
उदयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
कोटा
2
जयपुर के गोविन्ददेवजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया -
महाराजा प्रतापसिंह
सवाई जयसिंह
सवाई ईश्वरसिंह
राजा मानसिंह
2
राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है -
गणगौर
तीज
होली
दशहरा
4
कल्याणजी का मेला कहां आयोजित होता है -
जयपुर
आमेर
फालना
डिग्गी
4
किसकी स्मृति में तिलवाड़ा का पशु मेला आयोजित होता है -
गोगाजी
पाबूजी
मल्लिनाथजी
तेजाजी
3
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें