live test about to start!
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
टेस्ट प्रारंभ होगा - Mon Oct 12 2020, 8:00 AM आप इसमें रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया
2. सरकार द्वारा अनुशंसित सभी 8 समुद्र तटों को अंतर्राष्ट्रीय ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 10 प्रतिशत विकास दर का लगाया अनुमान
4. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “स्व-निर्भरी नारी: आत्मनिर्भर असम” की शुरुआत की
5. MCGM, Google ने मुंबई के नक्शे में कन्टेनमेंट ज़ोन चिह्नित करने के लिए सहयोग किया
6. उप्र में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
7. कोरोना से स्कूली बच्चों की मौत के बाद कर्नाटक विद्यागम योजना निलंबित
8. इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता
9. नडाल ने फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स जीता, पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब
10. विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी होगा स्मारक सिक्का
11. दक्षिण अफ्रीका ने फीनिक्स सेटलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया
12. वैश्विक वाणिज्कि कारोबार में 12.9% जगह अब 9.2% की कमी आएगी : डब्ल्यूटीओ
13. भारतीय बैडमिंटन ब्रांड ‘ट्रांसफॉर्म’ के ब्रांड एंबेसडर बने चेतन आनंद
14. रेलवे का लक्ष्य 2021-22 के अंत तक ऑटोमोबाइल लोडिंग का 20 प्रतिशत और 2023-24 तक 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है
15. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 2,921 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण; 12,413 किलोमीटर की 322 सड़क परियोजनाएं आवंटित की गईं
16. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने दधीचि देहदान समिति के उत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया
17. विवादास्पद आरे मेट्रो कारशेड को मिल्क कॉलोनी से कन्जुरमार्ग स्थानांतरित किया जाएगा: उद्धव ठाकरे
18. भुवन बाम Myntra के पहले डिजिटल ब्रांड एम्बेसडर बने
19. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिन के कुवैत दौरे पर
20. उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें नमन किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
भारत किस देश के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में तेल के अवैध रिसाव की निगरानी के लिए समुद्री निगरानी उपग्रहों का एक कॉन्स्टलेशन लॉन्च करेगा -
जर्मनी
रूस
फ्रांस
जापान
3
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स का कहना है कि भारत और फ्रांस की ओर से संयुक्त रूप से लांच किए गए कई निगरानी सेटेलाइटों के जरिये हिंद महासागर क्षेत्र में जहाजों से अवैध रूप से तेल छलकने पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स ने पिछले साल अगस्त में उपग्रहों के एक समूह को विकसित करने की योजना बनाई थी। ये सेटेलाइट दूरसंचार के उपकरणों, ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपकरणों और रडार से लैस होंगे। यह दुनिया की पहली अंतरिक्ष आधारित प्रणाली होगी जो समुद्र में जहाजों की आवाजाही पर लगातार पैनी नजर रखेगी। इन उपग्रहों का निगरानी केंद्र भारत में ही स्थित होगा। सेन्स और इसरो कई मौसम संबंधी उपग्रहों का भी संचालन करते हैं। तृष्णा नाम का एक उच्च स्तरीय थर्मल इंफ्रेडेड ऑब्जर्वर भी भारत-फ्रांस उपग्रहों का अहम हिस्सा होगा। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान पर भी दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। फ्रांस भारत के वीनस मिशन का भी हिस्सा होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है -
चार महीने
छह महीने
आठ महीने
दस महीने
2
रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2020 से छह महीने या नये प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिये और बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू - कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में आर के छिब्बर को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार द्वारा पद से परवेज अहमद को हटाये जाने के बाद छिब्बर की नियुक्ति की गयी थी। उन्हें 10 अक्टूबर, 2019 से छह महीने के लिये पूर्णकालिक सीएमडी नियुक्त किया गया। उसके बाद उनका कार्यकाल फिर विभिन्न अवधि के लिये बढ़ाया गया।
DRDO द्वारा परीक्षण की गयी स्वदेशी विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल का नाम क्या है?
विराम
नाशक
शौर्य
रुद्रम
4
नई पीढ़ी के एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर रेडिएशन परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए देश का पहला स्वदेशी एंडी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम विकसित की है। इस मिसाइल को लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एकीकृत किया गया है, इसमें लॉन्च स्थितियों के आधार पर अलग-अलग रेंज की क्षमता है। इसमें अंतिम हमले के लिए पैसिव होमिंग हेड के साथ आईएनएस-जीपीएस नेविगेशन है। 'रुद्रम' ने रेडिएशन लक्ष्य को पिनपॉइंट सटीकता से मारा। इसके साथ ही, देश ने दुश्मन रडार, संचार साइटों और अन्य आरएफ उत्सर्जक लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए लंबी दूरी की हवा में लॉन्च की गई एंटी-रेडिएशन मिसाइल विकसित करने के लिए स्वदेशी क्षमता स्थापित कर ली है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौन सा संयोग सही है -
प्रमुख सिंचाई परियोजना - लाभांवित जिले
जाखम - उदयपुर, बांसवाड़ा
नर्मदा - बाड़मेर, सिरोही
सोम कमला अम्बा - डूंगरपुर, उदयपुर
सिद्धमुख - हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर
3
इंदिरा गांधी मुख्य नहर की लंबाई क्या है -
445 किलोमीटर
204 किलोमीटर
649 किलोमीटर
328 किलोमीटर
1
राजस्थान में श्रीराम फर्टीलाइजर एवं केमिकल्स उद्योग कहां स्थापित है -
बूंदी
भिवाड़ी
जयपुर
कोटा
4
निम्न में से राजस्थान का कौन सा स्थान ब्लैक पाॅटरी के लिए प्रसिद्ध है -
बांसवाड़ा
सवाई माधोपुर
चित्तौड़गढ़
उदयपुर
2
राजस्थान में पर्यटन के विशेष आकर्षण के केंद्रों में शामिल है -
अ. लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य
ब. धार्मिक पर्यटन एवं मंदिरों की स्थापत्य कला
स. ग्रामीण एवं इको-पर्यटन
द. साहसिक पर्यटन
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये -
केवल अ
केवल ब
अ, ब तथा स
अ, ब, स तथा द
4
कौन सा युग्म गलत है -
संरक्षित क्षेत्र - जिले
रामगढ़ विषधारी - बूंदी
केसरबाग - धौलपुर
बस्सी - जयपुर
सवाई मानसिंह - सवाई माधोपुर
3
राजस्थान का कौन सा भौतिक विभाग मालवा के पठार का भाग है -
हाड़ौती का पठार
चंबल का मैदान
लूनी का मैदान
भोराट का पठार
1
गलत युग्म कौन सा है -
पशु - नस्ल
भेंड़ - मगरा
भैंस - ओंगोल
बकरी - सिरोही
ऊंट - मारवाड़ी
2
लाल-चिकनी बलुई मिट्टी(लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है -
कोटा - चित्तौड़गढ़
बारां - झालावाड़
उदयपुर - डूंगरपुर
अजमेर - पाली
3
विन्ध्यन क्रम की अराबाला पहाड़ियां राजस्थान के किस/कौन से क्षेत्र में पायी जाती है -
कोटा - झालावाड़
बूंदी - सवाई माधोपुर
बांसवाड़ा - डूंगरपुर
उदयपुर - चित्तौड़गढ़
2
https://www.rajasthangyan.com
ग्रैंड स्लैम (टेनिस) 2020
1 वर्ष में टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम होते हैं - ये हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा यूएस ओपन जो इसी क्रम में खेली जाती हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है।
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=76
विभिन्न सूचकांक में भारत की रैंक
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=68
Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice this test and 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/examlive test about to start!
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
टेस्ट प्रारंभ होगा - Mon Oct 12 2020, 8:00 AM आप इसमें रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया
2. सरकार द्वारा अनुशंसित सभी 8 समुद्र तटों को अंतर्राष्ट्रीय ब्ल्यू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त हुआ
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में 10 प्रतिशत विकास दर का लगाया अनुमान
4. असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए “स्व-निर्भरी नारी: आत्मनिर्भर असम” की शुरुआत की
5. MCGM, Google ने मुंबई के नक्शे में कन्टेनमेंट ज़ोन चिह्नित करने के लिए सहयोग किया
6. उप्र में पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
7. कोरोना से स्कूली बच्चों की मौत के बाद कर्नाटक विद्यागम योजना निलंबित
8. इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का खिताब जीता
9. नडाल ने फ्रेंच ओपन पुरुष सिंगल्स जीता, पुरुष वर्ग में ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब
10. विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में जारी होगा स्मारक सिक्का
11. दक्षिण अफ्रीका ने फीनिक्स सेटलमेंट को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया
12. वैश्विक वाणिज्कि कारोबार में 12.9% जगह अब 9.2% की कमी आएगी : डब्ल्यूटीओ
13. भारतीय बैडमिंटन ब्रांड ‘ट्रांसफॉर्म’ के ब्रांड एंबेसडर बने चेतन आनंद
14. रेलवे का लक्ष्य 2021-22 के अंत तक ऑटोमोबाइल लोडिंग का 20 प्रतिशत और 2023-24 तक 30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना है
15. भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 2,921 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण; 12,413 किलोमीटर की 322 सड़क परियोजनाएं आवंटित की गईं
16. केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने दधीचि देहदान समिति के उत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया
17. विवादास्पद आरे मेट्रो कारशेड को मिल्क कॉलोनी से कन्जुरमार्ग स्थानांतरित किया जाएगा: उद्धव ठाकरे
18. भुवन बाम Myntra के पहले डिजिटल ब्रांड एम्बेसडर बने
19. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दो दिन के कुवैत दौरे पर
20. उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें नमन किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
भारत किस देश के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में तेल के अवैध रिसाव की निगरानी के लिए समुद्री निगरानी उपग्रहों का एक कॉन्स्टलेशन लॉन्च करेगा -
जर्मनी
रूस
फ्रांस
जापान
3
फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स का कहना है कि भारत और फ्रांस की ओर से संयुक्त रूप से लांच किए गए कई निगरानी सेटेलाइटों के जरिये हिंद महासागर क्षेत्र में जहाजों से अवैध रूप से तेल छलकने पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सेन्स ने पिछले साल अगस्त में उपग्रहों के एक समूह को विकसित करने की योजना बनाई थी। ये सेटेलाइट दूरसंचार के उपकरणों, ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपकरणों और रडार से लैस होंगे। यह दुनिया की पहली अंतरिक्ष आधारित प्रणाली होगी जो समुद्र में जहाजों की आवाजाही पर लगातार पैनी नजर रखेगी। इन उपग्रहों का निगरानी केंद्र भारत में ही स्थित होगा। सेन्स और इसरो कई मौसम संबंधी उपग्रहों का भी संचालन करते हैं। तृष्णा नाम का एक उच्च स्तरीय थर्मल इंफ्रेडेड ऑब्जर्वर भी भारत-फ्रांस उपग्रहों का अहम हिस्सा होगा। भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान पर भी दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। फ्रांस भारत के वीनस मिशन का भी हिस्सा होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है -
चार महीने
छह महीने
आठ महीने
दस महीने
2
रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल छह महीने के लिये बढ़ा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर के छिब्बर का कार्यकाल 10 अक्टूबर, 2020 से छह महीने या नये प्रबंध निदेशक और सीईओ की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, के लिये और बढ़ा दिया है। रिजर्व बैंक ने जून 2019 में जम्मू - कश्मीर बैंक के अंतरिम चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में आर के छिब्बर को नियुक्त किये जाने को मंजूरी दी थी। राज्य सरकार द्वारा पद से परवेज अहमद को हटाये जाने के बाद छिब्बर की नियुक्ति की गयी थी। उन्हें 10 अक्टूबर, 2019 से छह महीने के लिये पूर्णकालिक सीएमडी नियुक्त किया गया। उसके बाद उनका कार्यकाल फिर विभिन्न अवधि के लिये बढ़ाया गया।
DRDO द्वारा परीक्षण की गयी स्वदेशी विकसित एंटी रेडिएशन मिसाइल का नाम क्या है?
विराम
नाशक
शौर्य
रुद्रम
4
नई पीढ़ी के एंटी रेडिएशन मिसाइल (रुद्रम) का ओडिशा के तट से दूर व्हीलर द्वीप पर रेडिएशन परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट से किया गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए देश का पहला स्वदेशी एंडी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम विकसित की है। इस मिसाइल को लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में सुखोई एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में एकीकृत किया गया है, इसमें लॉन्च स्थितियों के आधार पर अलग-अलग रेंज की क्षमता है। इसमें अंतिम हमले के लिए पैसिव होमिंग हेड के साथ आईएनएस-जीपीएस नेविगेशन है। 'रुद्रम' ने रेडिएशन लक्ष्य को पिनपॉइंट सटीकता से मारा। इसके साथ ही, देश ने दुश्मन रडार, संचार साइटों और अन्य आरएफ उत्सर्जक लक्ष्यों को बेअसर करने के लिए लंबी दूरी की हवा में लॉन्च की गई एंटी-रेडिएशन मिसाइल विकसित करने के लिए स्वदेशी क्षमता स्थापित कर ली है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौन सा संयोग सही है -
प्रमुख सिंचाई परियोजना - लाभांवित जिले
जाखम - उदयपुर, बांसवाड़ा
नर्मदा - बाड़मेर, सिरोही
सोम कमला अम्बा - डूंगरपुर, उदयपुर
सिद्धमुख - हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर
3
इंदिरा गांधी मुख्य नहर की लंबाई क्या है -
445 किलोमीटर
204 किलोमीटर
649 किलोमीटर
328 किलोमीटर
1
राजस्थान में श्रीराम फर्टीलाइजर एवं केमिकल्स उद्योग कहां स्थापित है -
बूंदी
भिवाड़ी
जयपुर
कोटा
4
निम्न में से राजस्थान का कौन सा स्थान ब्लैक पाॅटरी के लिए प्रसिद्ध है -
बांसवाड़ा
सवाई माधोपुर
चित्तौड़गढ़
उदयपुर
2
राजस्थान में पर्यटन के विशेष आकर्षण के केंद्रों में शामिल है -
अ. लोक संगीत, शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य
ब. धार्मिक पर्यटन एवं मंदिरों की स्थापत्य कला
स. ग्रामीण एवं इको-पर्यटन
द. साहसिक पर्यटन
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिये -
केवल अ
केवल ब
अ, ब तथा स
अ, ब, स तथा द
4
कौन सा युग्म गलत है -
संरक्षित क्षेत्र - जिले
रामगढ़ विषधारी - बूंदी
केसरबाग - धौलपुर
बस्सी - जयपुर
सवाई मानसिंह - सवाई माधोपुर
3
राजस्थान का कौन सा भौतिक विभाग मालवा के पठार का भाग है -
हाड़ौती का पठार
चंबल का मैदान
लूनी का मैदान
भोराट का पठार
1
गलत युग्म कौन सा है -
पशु - नस्ल
भेंड़ - मगरा
भैंस - ओंगोल
बकरी - सिरोही
ऊंट - मारवाड़ी
2
लाल-चिकनी बलुई मिट्टी(लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है -
कोटा - चित्तौड़गढ़
बारां - झालावाड़
उदयपुर - डूंगरपुर
अजमेर - पाली
3
विन्ध्यन क्रम की अराबाला पहाड़ियां राजस्थान के किस/कौन से क्षेत्र में पायी जाती है -
कोटा - झालावाड़
बूंदी - सवाई माधोपुर
बांसवाड़ा - डूंगरपुर
उदयपुर - चित्तौड़गढ़
2
https://www.rajasthangyan.com
ग्रैंड स्लैम (टेनिस) 2020
1 वर्ष में टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम होते हैं - ये हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा यूएस ओपन जो इसी क्रम में खेली जाती हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है।
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=76
विभिन्न सूचकांक में भारत की रैंक
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=68
Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
you can practice this test and 200+ other test here : https://www.rajasthangyan.com/exam
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें