Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की ‘देह वीचवा करणी’ नामक आत्मकथा का विमोचन किया
2. आईएमएफ की रिपोर्ट:इस साल देश की जीडीपी में 10.3 प्रतिशत की गिरावट आएगी
3. भारत और ताइवान के थिंक टैंक ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए हाथ मिलाया
4. सभी सरकारी स्कूलों में हाई टेक क्लास वाला देश का पहला राज्य बना केरल
5. भारत को ‘Oxfam International’ द्वारा जारी CRI इंडेक्स में मिला 129 वां स्थान
6. पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया
7. मालदीव को 2,900 करोड़ रुपये का कर्ज देगा भारत
8. COVID-19 के कारण स्कूल बंद होने से भारत को 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है: विश्व बैंक
9. दूरदराज के 5000 गांव इसरो उपग्रहों से इंटरनेट प्राप्त करेंगे
10. हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कार का सफल ट्रायल
11. ट्राइफेड (टीआरआईएफईडी), आईआईटी कानपुर और छत्तीसगढ़ लघु वन उपज फेडरेशन ने मिलकर "आदिवासियों के लिए तकनीकी" पहल की ई-लॉन्च के माध्यम से शुरुआत की
12. तमिलनाडु में 14 निवेश कंपनियों और राज्य सरकार के बीच दस हजार 55 करोड रूपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
13. एक्जिम बैंक ने Hwange थर्मल पावर स्टेशन के पुन: सशक्तिकरण के लिए रिपब्लिक ऑफ़ ज़िम्बाब्वे को मिलियन अमेरिकी डॉलर LoC का समर्थन किया
14. भारत एससीओ के न्याय मंत्रियों की 7वीं बैठक में हिस्सा लेगा
15. बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको उत्तर प्रदेश में आलू के चिप्स बनाने की ईकाई स्थापित कर रही है
16. केन्द्र ने 20 राज्यों को खुले बाजार में उधारी के माध्यम से 68 हजार करोड रूपये से अधिक की अतिरिक्त राशि जुटाने की अनुमति दी
17. स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग के अटल नवोन्मेष मिशन ने जीसीआई इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
18. ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान एक बार फिर इस पद के लिये चुने गए
19. दुर्लभ चिड़िया रोज-ब्रेस्टेड ग्रूजबीक्स की खोज
20. यूरोपीय संघ ने रूस और बेलारूस पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मंज़ूरी दी
21. महिला वैज्ञानिक ने धूल के कणों में खोजा परमाणु हथियारों का समाधान
22. जॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन ट्रायल रोका, हेल्थ वर्कर के बीमार होने के बाद फैसला
23. लॉस एंजिल्स लेकर्स ने जीती 17 वीं NBA चैम्पियनशिप
24. पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान कार्लटन चैपमैन का निधन
25. गुजरात की कोकिला कौमुदी मुंशी का निधन
26. बिहार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का कोविड-19 के बाद की समस्याओं के चलते निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना प्रारंभ की है -
महाराष्ट्र
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
2
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की। यह योजना युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को भी बढ़ावा देगी। यह योजना मुख्य रूप से प्रवासी कामगारों और युवाओं को लक्षित करती है जो लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न शहरों से अपनी नौकरी छोड़कर अपने घरों को लौट गए हैं। योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 25 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र भी आवंटित किया जाना है। अनुमान है कि ये सौर ऊर्जा संयंत्र प्रति वर्ष 38,000 यूनिट विद्युत उत्पन्न करेंगे। उत्पन्न विद्युत को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन द्वारा 25 वर्षों के लिये खरीदा जाना है। स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र एक ही भूमि पर फल सब्जियों और जड़ी बूटियों की एकीकृत खेती में मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के मौके पर _____ रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया -
50 रुपये
100 रुपये
200 रुपये
500 रुपये
2
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में सौ रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक विजया राजे सिंधिया ग्वालियर की राजमाता के नाम से विख्यात थीं। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि राजमाता सिंधिया का जीवन और उनके कार्य निर्धनों से जुड़े हुए थे और उनका जीवन जन सेवा लगा था।
फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” के लिए चुना गया है -
3
4
8
12
3
पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित भारत के 8 समुद्र तटों को “ब्ल्यू फ्लैग” प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाना भारत के लिए एक गौरव का क्षण है। प्रमाण पत्र देने का निर्णय एक अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति ने किया, जिसके प्रतिष्ठित सदस्यों में यूएनईपी, यूएएनडब्ल्यूटीओ, एफईई, आईयूसीएन शामिल थे। ब्ल्यू फ्लैग से सम्मानित समुद्र तट हैं - शिवराजपुर (द्वारका-गुजरात), घोघला (दीव), कासरकोड और पादुबिद्री (कर्नाटक), कप्पड़ (केरल), रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश), गोल्डन (पुरी-ओडिशा) और राधा नगर (अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह)। ब्लूफ्लैग प्रमाणपत्र बीच को दिये जाने वाला सबसे दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। इसके लिए कड़े पर्यावरणीय, शैक्षिक, सुरक्षा और सुगमता के कड़े मापदंडों का पालन करना होता है। इस पर दुनियाभर के करोड़ों लोगों का भरोसा है। ब्लूफ्लैग प्रमाणपत्र फाउंडेशन फार इन्वारन्मेंटल एजुकेशन प्रदान करती है। इसका मुख्यालय डेनमार्क के कोपेनहेगेन में है। भारत को तटीय क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों के तहत अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक समिति द्वारा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
नोबेल पुरस्कार 2020 Tricks : https://www.rajasthangyan.com/tricks
#Rajasthan #Gk
जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिलों में बाल(0-6 वर्ष) लिंगानुपात 850 महिला प्रति 1000 पुरूष से कम पाया गया है -
करौली एवं गंगानगर
करौली एवं सीकर
झुन्झुनु एवं करौली
झुन्झुनु एवं सीकर
4
राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान जैव विविधता नियम (राजस्थान बाॅयोलोजीकल डायवर्सिटी रूल्स) बनाया -
1994
2002
2010
2015
3
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए -
वनोत्पाद - पेड़
अ. इमारती लकड़ी 1. खैर
ब. कोयला 2. सागवान
स. कत्था 3. तेन्दू
द. बीड़ी 4. धोकड़ा
कूट -
अ, ब, स, द
1, 2, 3, 4
2, 4, 1, 3
2, 4, 3, 1
1, 3, 4, 2
2
निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से नगर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ‘सोलर सिटी’ के रूप में चयनित किए गये -
जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
जयपुर, जोधपुर, अजमेर
4
सज्जनगढ़ बायोलाॅजीकल पार्क राजस्थान के कौन से जिले में अवस्थित है -
जयपुर
उदयपुर
अजमेर
जोधपुर
2
वृहत सीमा-भ्रंश राजस्थान के किस भाग में स्थित है -
उत्तर-पूर्वी
दक्षिण-पूर्वी
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण-पश्चिम
2
‘लालसोट’, ‘रावसोला’ एवं ‘बोमानी’ स्थान किस खनिज से संबंधित हैं -
मैंगनीज
टंगस्टन
तांबा
लौह-अयस्क
4
अलाउद्दीन खिलजी की राजपूत राज्यों पर विजय के सही तिथिक्रम का चयन करें -
रणथम्भौर, चित्तौड़, जालौर, सिवाना
रणथम्भौर, जालौर, सिवाना, चित्तौड़
रणथम्भौर, चित्तौड़, सिवाना, जालौर
चित्तौड़, रणथम्भौर, जालौर, सिवाना
3
निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान कीजिए -
बिजोलिया आन्दोलन - माणिक्यलाल वर्मा
राजस्थान सेवा संघ - हरिभाई किंकर
सिरोही प्रजामंडल - देशराजसिंह
मारवाड़ किसान आन्दोलन - राधाकृष्ण तात
3
https://www.rajasthangyan.com/
Raj Police Constable live test scheduled!
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Oct 18 2020, 8:00 AM
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें