Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी 3 अक्टूबर 2020 को रोहतांग में अटल टनल का उद्घाटन करेंगे
2. महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत श्री अर्जुन मुंडा जनजातीय उत्पादों 'ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस' का सबसे बड़ा बाजार का शुभारंभ करेंगे
3. आयुष मंत्री पुणे में जनजातीय स्वास्थ्य सेवा के लिए प्राकृतिक चिकित्सा परियोजना का उद्घाटन करेंगे
4. ‘स्वच्छता के 6 साल, बेमिसाल’ –आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के 6 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा है
5. अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर डॉ. हर्षवर्धन ने स्वस्थ वृद्धावस्था दशक (2020-2030) की शुरुआत की
6. केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क का शुभारंभ
7. डीआरडीओ के लेजर गाइडेड एटीजीएम का उड़ान परीक्षण
8. ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहन: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को मल्टी-मोड हैंड ग्रेनेड्स की आपूर्ति के लिए भारतीय कंपनी के साथ किया 409 करोड़ रुपये का अनुबंध
9. तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश को आज एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत मौजूदा राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी समूह के साथ जोड़ा गया, कुल 28 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश एक-दूसरे के साथ निर्बाध रूप से जुड़ चुके
10. मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति ने आर्मी स्टेटिक स्वीचड कम्युनिकेशन नेटवर्क-एस्कॉन के चौथे चरण के नेटवर्क संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी
11. भारत में पोस्टकार्ड के 151वर्ष(1 अक्तूबर) पूरे होने के सिलसिले में सावंतवाड़ी खिलोनों के चित्र वाला पोस्टकार्ड जारी
12. दुनिया का पहला क्षुद्रग्रह खनन रोबोट चीन द्वारा लॉन्च किया जाएगा
13. दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुरू किया 'ऑपरेशन मेरी सहेली'
14. डॉ. हर्षवर्धन ने ग्रामीण विकास के लिए CSIR टेक्नोलॉजीज की शुरुआत की
15. महिलाओं और अनुसूचित जातियों के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि-NCRB रिपोर्ट
16. भारत और बांग्लादेश भारतीय ऋण सहयोग वाली परियोजनाओं की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय निगरानी समिति गठित करेंगे
17. प्रधानमंत्री ने लोगों से मेरी शिक्षा, मेरा भारत-माईनेप प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की
18. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सडक दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करने वालों के लिए नये नियम प्रकाशित किए
19. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लघु और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए YSR Jala Kala योजना शुरू की
20. नागालैंड ने लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका सृजन कार्यक्रम के लिए पोर्टल लॉन्च किया
21. भारत और म्यांमा के बीच विदेश कार्यालय स्तर के सलाह-मश्विरे के 19वें दौर की शुरुआत
22. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्र के लिए विशेष रूप से निर्मित बी777 विमान अमेरिका से भारत पहुंचा
23. सुश्री एस अपर्णा ने नए केंद्रीय औषधि सचिव के रूप में पद संभाला
24. मेजर जनरल सोनाली घोषाल ने अतिरिक्त महानिदेशक सैन्य नर्सिंग सेवा का कार्यभार संभाला
25. श्री अपूर्व चन्द्रा ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
26. अगले साल से म्यांमार के सित्वे पोर्ट का संचालन करेगा भारत
27. मालदीव में भारत बनाएगा कैंसर अस्पताल और क्रिकेट स्टेडियम
28. कोलकाता में हेरिटेज क्रूज सेवा शुरू
29. बंगाल पीयरलेस ने सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
30. आमिर खान वेदांतु के ब्रांड एम्बेसडर बने
31. भारतीय तटरक्षक पोत कनकलता बरुआ को कमीशन किया गया
32. इंडियन बैंक ने किया "IB-ENote" ग्रीन-टेक पहल का शुभारम्भ
33. CCUS के लिए टाटा स्टील और CSIR ने किया समझौता
34. कोरोना महामारी के बीच शूटिंग शुरू और खत्म करने वाली दुनिया की पहली फिल्म बनी अक्षय कुमार की बेल बॉटम
35. अबुधाबी की मुबादला रिलायंस रिटेल में 6,247 करोड़ रुपए का करेगी निवेश,1.40 प्रतिशत मिलेगी हिस्सेदारी
36. एलिसा हीली ने T20Is में तोड़ा एमएस धोनी का विकेटकीपिंग का रिकॉर्ड
37. कुवैत के अमीर महामहिम शेख सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर सम्मान स्वरूप 4 अक्टूबर, 2020 को एक दिवसीय राजकीय शोक मनाया जाएगा
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने पर्यटन संजीवनी योजना शुरू की है -
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
केरल
असम
4
असम में Covid 19 आघात के बाद पर्यटन उद्योग में नई जान फूंकने के लिए,असम सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत इच्छुक उद्यमी को 1 लाख रु से 20 लाख रु तक ऋण दिए जाएंगे। असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से असम सरकार द्वारा आयोजित एक पर्यटन सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस योजना की कल्पना उद्यमी को सशक्तिकरण देने के लिए की गई है।
सार्क मंत्रिपरिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक को किस देश ने आयोजित किया था -
नेपाल
श्रीलंका
भूटान
बांग्लादेश
1
विदेशमंत्री डॉ० एस. जयशंकर ने सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक में भाग लिया। नेपाल की अध्यक्षता में ये एक वर्चुअल बैठक थी जिसमें सार्क सदस्य देशों ने भाग लिया। बैठक में कोविड-19 महामारी से निपटने के क्षेत्रीय प्रयासों की समीक्षा की गई। विदेश मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि सभी प्रतिभागियों ने इस क्षेत्र में महामारी की रोकथाम के साझा उपायों के बारे में 15 मार्च को सार्क नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।
भारत ने किस देश के साथ बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की सहायता की घोषणा की है -
भूटान
श्रीलंका
थाईलैंड
कंबोडिया
2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे की अगुआई में दोनों देशों की पहली वर्चुअल शिखर बैठक का माहौल काफी सौहार्दपूर्ण रहा। पीएम मोदी ने श्रीलंका के बौद्ध स्थलों को विकसित करने के लिए 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 112 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त मदद का एलान किया। श्रीलंका ने भी रक्षा व कारोबारी रिश्तों को और मजबूत करने की बात कही। लेकिन राजपक्षे ने कोलंबो पोर्ट के पास भारत व जापान के सहयोग से बनाये जाने वाले ईस्ट कंटेनर प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस सहमति नहीं दी। इस परियोजना के संबंध में तीनों देशों के बीच पिछले वर्ष ही समझौता हुआ था। फिलहाल श्रीलंका सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#RajasthanGk #Quiz
राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी पठार जाना जाता है -
लसाडिया
उड़िया
भोराट
हाड़ोती
4
राजस्थान के किस कृषि जलवायु प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा होती है -
शुष्क पश्चिमी मैदान
बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान
सिंचित उत्तर पश्चिमी मैदान
आर्द्र दक्षिण - पूर्वी मैदान
4
राजस्थान में रामपुरा-अगूचा की खान जिसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, वह है -
सीसा एवं जस्ता
लोह अयस्क
अभ्रक
राॅक फाॅस्फेट
1
राजस्थान में महाराणा प्रताप अड्डा कहां स्थित है -
जयपुर
उदयपुर
जोधपुर
चित्तौड़गढ़
2
कुएं एवं नलकूपों से सिंचाई करने की दृष्टि से सबसे प्रमुख जिला है -
अलवर
राजसमन्द
श्री गंगानगर
अजमेर
1
बजाज सागर बांध किस नदी पर स्थित है -
लूनी
माही
सोम
पार्वती
2
चैपा एक बिमारी है -
खरीफ फसलों की
रबी फसलों की
बागानी फसलों की
जायद फसलों की
2
कैलादेवी अभयारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है -
सवाई माधोपुर
भरतपुर
धौलपुर
दौसा
1
वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मिट्टी पायी जाती है, वह है -
जोधपुर-पाली
सवाई माधोपुर-सिरोही
कोटा-बारां
भरतपुर-अलवर
2
चाल्र्स मेटकाॅफ ............. के रेजीडेण्ट थे -
जयपुर
जोधपुर
अजमेर
दिल्ली
4
https://www.rajasthangyan.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें