Today's Current Affairs Added
1. श्री गौड़ा ने किसानों के लिए पीओएस 3.1 सॉफ्टवेयर, एसएमएस सेवा और घर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए आरबीके का शुभारंभ किया
2. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री, श्री किरेन रिजिजू ने भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो जारी किया
3. श्री थावरचंद गहलोत ने अनुसूचित जाति के लिए वेंचर कैपिटल फंड के तहत अंबेडकर सोशल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन मिशन (एएसआईआईएम) को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च किया
4. नीति आयोग और नीदरलैंड्स के राजदूत ने ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा’ समझौते पर हस्ताक्षर किए
5. केरल टूरिज्म ने जीता PATA ग्रैंड अवार्ड 2020
6. असम सरकार ने पर्यटन संजीवनी योजना की घोषणा की, 1 लाख रु से 20 लाख रु तक ऋण दिए जाएंगे
7. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने मछुआरों और मत्स्य पालकों तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना पर एक व्यापक लाभार्थी पुस्तिका के साथ "मत्स्य सम्पदा" न्यूजलेटर के दूसरे संस्करण का विमोचन किया
8. स्वदेशी बूस्टर से युक्त ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
9. भारत ने केन्या और भूटान के साथ एक दूसरे के देश में विमानों के आवागमन की व्यवस्था स्थापित की
10. मुंबई में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सार्वजनिक परिवहन के साधनों के उपयोग की अनुमति नहीं
11. पहली नैफेड किसान मंडी पुणे में 30 एफपीओ के साथ मिलकर स्थापित की गई
12. इसरो का शुक्र मिशन 2025 में, फ्रांस होगा शामिल: सीएनईएसनई
13. राजनाथ सिंह ने किया डॉ. कृष्णा की पुस्तक ‘A Bouquet Of Flowers’ का विमोचन
14. विदेश मंत्री एस. जयशंकर जापान की यात्रा करेंगे
15. शेख नवाफ बने कुवैत के नए अमीर
16. आइओसीएल की हरियाणा स्थित रिफाइनरी में विषैली गैसें से जैव ईंधन एथेनॉल बनाया जाएगा
17. महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में कांगो फीवर के संभावित प्रसार के खिलाफ सतर्क रहने के निर्देश
18. संयुक्त अरब अमीरात का चंद्र मिशन वर्ष 2024 में
19. बीएसई ने एसएमई को सशक्त बनाने के लिए यस बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
20. IDBI बैंक बना SFMS पर डॉक्यूमेंट एम्बेडिंग फेसिलिटी वाला पहला बैंक
21. गूगल ने ‘मेक स्मॉल स्ट्रॉन्ग’ अभियान शुरू किया
22. फ्लिपकार्ट और बजाज आलियांज ने लॉन्च किया साइबर इंश्योरेंस कवर
23. NABARD कर्नाटक में करेगा स्वच्छता साक्षरता अभियान शुरू
24. यात्रा प्रतिबंधों के चलते समुद्र में फंसे भारतीय नाविक की संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से मदद कर रही एमयूआइ
25. HDFC ने भारत का पहला वेयरहाउस कमोडिटी फाइनेंस ऐप लॉन्च किया
26. MECL ने कोलार में 16 साल बाद सोने का खनन शुरू किया
27. वयोवृद्ध लेखक और आलोचक डॉ. जी एस अमूर का निधन
28. सुप्रसिद्ध गीतकार अभिलाष का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
‘गंगा अवलोकन’ क्या है, जो हाल ही में सुर्ख़ियों में था -
पर्यटक बस
झील
पुल
संग्रहालय
4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड में छह मेगा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। हरिद्वार में गंगा नदी पर ‘गंगा अवलोकन’ नामक अपनी तरह के पहले संग्रहालय का भी उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन के लिए “रोइंग डाउन द गंगा” नामक एक पुस्तक और एक नया लोगो भी जारी किया।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के किस डायरेक्टर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) सोसाइटी के अध्यक्ष और एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन के तौर नियुक्त किया गया है -
आदित्य पंचोली
करण जौहर
शेखर कपूर
महेश भट्ट
3
प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर को पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआआइ)सोसायटी का अध्यक्ष और गवर्निग काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया। 74 वर्षीय कपूर का कार्यकाल तीन मार्च 2023 तक रहेगा। वह एलिजाबेथ और बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों को बना चुके हैं। गौरतलब है कि इस पद से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के अक्टूबर 2018 में इस्तीफा देने के बाद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक सीआइडी के निर्माता-निर्देशक बीपी सिंह को इसकी कमान सौंपी गई थी।
किस आईआईटी संस्थान ने ‘मौशिक’ (Moushik) नाम का माइक्रो प्रोसेसर बनाया है -
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी मद्रास
आईआईटी रुड़की
3
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के शोधकर्ताओं ने पूर्णतः स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘मौशिक’ को सफलतापूर्वक boots अप कर दिया है। मौशिक एक प्रोसेसर व ‘सिस्टम आन चिप’ है जो डिजिटल इंडिया के स्मार्ट सिटीज़ का अभिन्न हिस्सा, तेजी बढ़ते आईओटी डिवाइसेज की जरूरतों को पूरा करेगा।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#Rajasthan #Gk
‘मुण्डीयार री ख्यात’ किस राजवंश से सम्बन्धित है -
मेवाड़ के सिसोदिया
सिरोही के चौहान
मारवाड़ के राठौड़
बूंदी के हाड़ा
3
निम्नलिखित में से किसे मत्स्य संघ का राजप्रमुख नियुक्त किया गया -
अलवर का महाराजा
धौलपुर का महाराजा
भरतपुर का महाराजा
करौली का महाराजा
2
अहीरवाटी और मेवाती बोलियां किस क्षेत्र में बोली जाती है -
पश्चिमी राजस्थान
मध्य-पूर्वी राजस्थान
उत्तर-पूर्वी राजस्थान
दक्षिणी राजस्थान
3
जाम्भोजी जहां प्रवचन करते थे, वह क्या कहलाता था -
सथारी
सबद
वाणी
शील
1
राजस्थान की पहली महिला पायलट कौन थी -
कल्पना चावला
प्रतिभा पूनिया
प्रिया शर्मा
नम्रता भट्ट
4
छगन बेन ने अपनी सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान का कौन-सा क्षेत्र चुना -
टोंक का वनस्थली
सीकर का लक्ष्मणगढ़
जोधपुर का खीचन
झुन्झुनू का पिलानी
3
18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया -
सरदार वल्लभभाई पटेल
जवाहरलाल नेहरू
सी. राजगोपालाचारी
वी.पी. मेनन
2
बरड़ किसान आन्दोलन को संगठित करने वाला राजस्थान सेवा संघ हाड़ौती की शाखा का नेता कौन था -
रामनारायण चौधरी
विजयसिंह पथिक
स्वामी गोपालदास
नयनूराम शर्मा
4
राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है -
जैसलमेर
जोधपुर
बाड़मेर
जालौर
3
सूची-1 को सूची-2 के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए कूटों से सही उत्तर का चयन करें -
सूची-1(वन्य जीव अभयारण) सूची-2(जिले)
1. ताल छापर अ. चुरू
2. शेरगढ़ ब. कोटा
3. फुलवारी की नाल स. उदयपुर
4. बन्द बारेठा 4. भरतपुर
कूट -
1, 2, 3, 4
अ, ब, स, द
द, स, ब, अ
स, द, अ, ब
ब, स, द, अ
1
https://www.rajasthangyan.com
सितम्बर माह के महत्वपूर्ण दिवस और विषय
https://www.rajasthangyan.com/imp_day_calender?month=September
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें