रविवार, 4 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 4

Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुनिया की सबसे लम्‍बी राजमार्ग टनल – अटल टनल राष्‍ट्र को समर्पित किया
2. पर्यटन मंत्रालय ने देखो अपना देश वेबिनार श्रृंखला के तहत महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर "चरखे पे चर्चा" वेबिनार का आयोजन किया
3. मोटर वाहन ईंधन के रूप में प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भारत और रूस के बीच पहला वेबिनार आयोजित
4. एसएआई ने कोविड-19 संक्रमित उच्च प्रदर्शन करने वाले एथलीट के लिए "ग्रैजुएट रिटर्न टू प्ले" (जीआरटीपी) नामक दिशा निर्देश जारी किए
5. आईआईटी खड़गपुर ने घर से कोरोना केयर के लिए टेलीमेडिसिन शुरू किया
6. नासा ने एसएस कल्पना चावला कार्गो स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया
7. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान दो करोड रूपये तक के ऋणों की छह महीने की किश्त पर चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया
8. अब्दुल कलाम द्वीप से शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण
9. राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एमजीएनएफ के गांधी पुरस्कार के लिए चुना
10. भारतीय रेलवे ने फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट के लिए पोर्टल लॉन्च किया
11. मुंबई ने किया अपनी जैव विविधता का मानचित्रण
12. बोरिस जॉनसन ब्रेक्सिट पर वॉन डेर लेयन के साथ वार्ता करेंगे
13. अर्जुन मुंडा ने जनजातीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का किया शुभारंभ
14. पश्चिम बंगाल ने सड़क मरम्मत योजना "पथश्री अभियान" का किया शुभारंभ
15. असम सीएम ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग पोर्टल 'कृतज्ञता' का किया शुभारंभ
16. भारत के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस फ्लीट के लिए पेंटागन ने दी नौ करोड़ डॉलर की बिक्री की मंजूरी
17. असंगठित क्षेत्र के कामगारों, सूक्ष्म उद्यमों को 19 लाख डॉलर की मदद देगा अमेरिका
18. स्मृति ईरानी ने महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन की 25 वीं वर्षगांठ में भाग लिया
19. इंडियन बैंक ने तमिलनाडु के मछुआरों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना शुरू की
20. Virgin Hyperloop और Bangalore International Airport Limited, द्वारा व्यावहार्यता अध्ययन करने के लिए अभिनव साझेदारी की घोषणा
21. जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता पुष्‍पा भावे का मुंबई में निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
नीति आयोग और किस देश के दूतावास ने डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा पर एक स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट (SoI) पर हस्ताक्षर किए हैं  -
रूस
नीदरलैंड
डेनमार्क
सिंगापुर
2
नीति आयोग और नयी दिल्ली में स्थित नीदरलैंड्स के दूतावास ने स्वच्छ और अधिक ऊर्जा को समायोजित करने को समर्थन देने के लिए ‘डीकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा’ एक समझौते (एसओआई) पर 28 सितंबर 2020 को हस्ताक्षर किए। एसओआई पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और नीदरलैंड्स के राजदूत मार्टेन वैन डेन बर्ग ने हस्ताक्षर किए। इस स​हयोग के माध्यम से नीति आयोग और डच दूतावास एक मंच बनाने के लिए एक रणनीतिक साझेदार की तलाश करता है जो नीति निर्माताओं, उद्योग निकायों, ओईएम, निजी उद्यमियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित हितधारकों और प्रभावकारियों के बीच एक व्यापक सहयोग को सक्षम बनाता है। साझेदारी का उददेश्य दोनों संस्थाओं की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए नवीन तकनीकी उपायों का सह-निर्माण करना है। यह ज्ञान और सहयोगी गतिविधियों के आदान-प्रदान के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
कौन सा राज्य एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल धरणी लॉन्च करेगा -
राजस्थान
गुजरात
तेलंगाना
ओडिशा
3
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 26 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल धरणी का शुभारंभ करेंगे।
किस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा -
डेनमार्क
म्यांमार
बांग्लादेश
भूटान
2
म्यांमार में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा। यह किसी दूसरे देश में दूसरा बंदरगाह होगा जिसका संचालन भारत करेगा। पहला ईरान का चाबहार है। सित्वे पोर्ट की अहमियत इसलिए अधिक है कि इससे पूवरेत्तर राज्यों को सामान आपूर्ति करने के लिए अब सिक्किम-बंगाल के गलियारे पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इसकी दूसरी अहमियत यह है कि चीन के प्रभाव के बावजूद म्यांमार के साथ भारत अलग कूटनीतिक व रणनीतिक संबंध बनाने में सफल रहा।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
बाबरी एक नस्ल है -
बकरी की
भेड़ की
गाय की
ऊंट की
1
राजस्थान फीडर नहर राजस्थान में ......... जिले में प्रवेश करती है -
श्रीगंगानगर
हनुमानगढ़
चूरू
बीकानेर
2
जिन नगर समुच्चय से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गुजरता है, वह है -
बीकानेर, जयपुर, जोधपुर
अलवर, जयपुर, अजमेर
उदयपुर, कोटा, बूंदी
धौलपुर, अलवर, दौसा
2
निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है -
बीसलपुर परियोजना - टोंक
सोम-कमला-अम्बा परियोजना - बांसवाड़ा
मेजा बांध परियोजना - भीलवाड़ा
छापी परियोजना - झालावाड़
2
‘सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम’ किस वित्तीय वर्ष में प्रारंभ हुआ था -
1974-75
1980-81
1985-86
1990-91
1
राज्य में सड़कों के विकास के लिए राज्य सरकार की दीर्घावधीक योजना है -
राजस्थान रोड विजन-2010
राजस्थान रोड मास्टर प्लान-2025
राजस्थान रोड मास्टर प्लान-2021
राजस्थान रोड विजन-2025
4
गुलाबी मार्बल मिलता है -
उदयपुर में
जैसलमेर में
जयपुर में
जालौर में
1
झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्न में से किस दुर्ग में स्थित है -
चित्तौड़गढ़  दुर्ग
गागरौण दुर्ग
कुंभलगढ़ दुर्ग
तारागढ़(बूंदी)
3
किस चौहान शासक ने शाकम्भरी के स्थान पर अजमेर को राजधानी बनाया -
विग्रहराज तृतीय
गोविन्दराज तृतीय
अर्णोराज
अजयराज
4
राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितम्बर को ‘वृक्ष महोत्सव’ मनाया जाता है -
मन्डोर(जोधपुर)
खेजड़ली(जोधपुर)
फलोदी(जोधपुर)
सरदारपुरा(जोधपुर)
2
https://www.rajasthangyan.com

सितंबर महीने में राज्यों से संबंधित योजनाएं
complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=66

सितंबर 2020 की महत्वपूर्ण नियुक्तियां
complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=94

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...