रविवार, 4 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 3

Today's Current Affairs Added
1. जल शक्ति मंत्रालय ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत पुरस्कार के वितरण के साथ स्वच्छ भारत दिवस 2020 मनाया
2. दो और राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कारोबार को सुगम बनाने के सुधारों को सफलतापूर्वक लागू किया
3. उत्तर प्रदेश एक करोड़ से अधिक कोविड-19 की जांच करने वाला देश का पहला राज्य बना
4. महाविकास अघाड़ी सरकार सेवाग्राम आश्रम को विश्व धरोहर स्थल घोषित कराने के लिए काम कर रही है: महाराष्ट्र मुख्यमंत्री
5. प्रधानमंत्री ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक- वैभव शिखर बैठक का उद्घाटन किया
6. देश के 97 प्रतिशत से अधिक शहर खुले में शौच से मुक्‍त: केन्द्र सरकार
7. विद्यालयों और आंगनवाडी केन्‍द्रों में पाइप के माध्‍यम से स्‍वच्‍छ जल उपलब्‍ध कराने के सौ दिवसीय अभियान की शुरूआत
8. हस्‍तशिल्‍प और जैविक उत्‍पादों के लिए ट्राइब्‍स इंडिया ई-मार्केट प्‍लेस की शुरूआत
9. बंगाल की खाड़ी में भारत-बांग्लादेश की नौसेना का बंगोसागर सैन्य अभ्यास
10. सऊदी अरब की अध्यक्षता में  तीसरी G20 शेरपा बैठक : सुरेश प्रभु नेभारत का प्रतिनिधित्व किया
11. इंडो-पैसिफिक और आसियान की नई नीतियां
12. SBI और HUL में डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के लिए करार
13. चीन से एफडीआई के प्रस्तावों पर विचार के लिए सरकार ने बनाई समिति,  अध्यक्षता गृह सचिव अजय कुमार भल्ला करेंगे
14. अग्निकुल कॉस्मोस ने अलास्का एयरोस्पेस के साथ अपने अग्निबाण रॉकेट के परीक्षण-लॉन्च के लिए समझौता किया
15. आईएएस विजय वर्धन बने हरियाणा के नए मुख्य सचिव
16. ओडिशा: विश्व पोस्टकार्ड दिवस पर, "भारत के पारंपरिक खिलौने" विषय पर जारी "जौ कंधई" नाम का चित्र पोस्टकार्ड
17. राष्ट्रपति ट्रंप व पत्नी मेलानिया कोरोना पॉजिटिव
18. चीन के दो सामानों के खिलाफ एंटी-डंपिंग जांच शुरू
19. आयुष ग्रिड को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के साथ एकीकृत किया जायेगा
20. रेलवे 15 अक्तूबर से त्यौहारों के दौरान दो सौ विशेष रेलगाड़ियां चलायेगा
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
वर्ष 2020-21 के ‘लता मंगेशकर’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा -
उषा मंगेशकर
मिरशी बुवा
सुवर्णा मटेगांवकर
साधना सरगम
1
महाराष्‍ट्र सरकार ने पार्श्‍व गायिक उषा मंगेशकर को गान समरागिनी लता मंगेशकर पुरस्‍कार 2020-21 प्रदान करने की घोषणा की है। राज्‍य के संस्‍कृति विभाग द्वारा यह पुरस्‍कार प्रदान किया जाता है। राज्‍य के संस्‍कृति मंत्री अमित विलासराव देशमुख ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पुरस्‍कार के अंतर्ग पांच लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है। जानी-मानी वायोवृद्ध गायिका उषा मंगेशकर फिल्‍मों में मराठी, हिन्‍दी और अनेक भारतीय भाषाओं में गीत गा चुकी है। सुबह का तारा, जय संतोषी मां, आजाद, चित्रलेखा, खट्टा-मीठा, काला पत्‍थर, नसीब, खूबसूरत, डिस्‍को डांसर और इंकार जैसी फिल्‍मों में उनके गानों ने धूम मचा दी थी।
फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए किस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई -
केरल
उत्तर प्रदेश
बिहार
झारखंड
1
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए केरल के पलक्कड़ जिले में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क का शुभारंभ केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनरायी विजयन ने किया। इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली भी उपस्थित थे। इसमें 25-30 खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों में 250 करोड़ रूपए का अतिरिक्त निवेश आएगा और अंतत: सालभर में 450-500 करोड़ रू. का कारोबार होगा। यह पार्क 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्रदान करेगा और 25,000 से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करेगा। इससे फल-सब्जियों व अन्य मूल्यवर्धित उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा।
किस देश ने ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है -
जापान
चीन
रूस
भारत
2
चीन ऐस्टरॉयड के खनन के लिए रोबोट ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है। यह रोबोट इस साल के आखिर तक भेजना चाहेगा। ऐस्टरॉयड पर मौजूद मूल्यवान खनिज संसाधन के खनन पर चीन की निगाहे टिकी हैं। ऑरिजन स्पेस (Origin Space) लॉन्ग मार्च रॉकेट से नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। यह ऐस्टरॉयड पर लैंड करने और खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेग। दरअसल ऐस्टरॉयड मूल्यवान खनिज संसाधन से भरे होते हैं। ऐसे में चीन की निगाहें सोना, चांदी और कोबाल्ट जैसे मूल्यवान संसाधनों पर टिकी हुई हैं। ऑरिजन स्पेस बीजिंग में स्थित एक निजी कंपनी है। यह वास्तव में वास्तविक खनन के लिए एक प्री क्रूसर मिशन है। इसे चीनी नेशनल स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑपरेट करेगा। इसे नियो-1 नाम दिया गया है। जो खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेगा। स्पेस में खनन पर दुनिया के शक्तिशाली देशों की निगाहें हैं। ऐस्टरॉयड खनन एक साइंस फिक्शन मूवी जैसा है, जो काफी विवादित है। यदि यह परियोजना सफल होती है, तो एक ट्रिलियन डॉलर का उद्योग खुल सकता है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
राजस्थान में गोपीकृष्ण भट्ट किसके लिए प्रसिद्ध है -
तमाशा
हेला ख्याल
स्वांग
लीलाएं
1
कौन-सा किला जौहर स्थल के लिए प्रसिद्ध है -
चित्तौड़गढ़
कुम्भलगढ़
तारागढ़(बूंदी)
गागरौण
1
निम्न में से कौन-सा संस्कार जन्म से संबंधित है -
सामेला
बान
मौसर
जडूला
4
निम्ना में से राजस्थान के लोकजीवन में ‘नारचारी’ शब्द किससे सम्बन्धित है -
गृह क्रीडा
लोक नृत्य
आभूषण
परम्परा
1
लांगुरिया गीत निम्न में से किस देवी से संबंधित है -
शीला माता
कैला देवी
करणी माता
राणी सती
2
जालौर का ढ़ोल नृत्य किस शैली में आयोजित होता है -
नाहर
धूणा
धुम्ब
थाकना
4
चारण साहित्य का प्रसिद्ध ग्रंथ सूरज प्रकाश किसके द्वारा लिखा गया -
शिवदान
सागरदान
करणीदान
गाडन
3
मेवाड़ चित्र शैली का सबसे प्राचीन चित्रित ग्रंथ है -
गीत गोविन्द
रागमाला
जयानक विजय
सावग पदिक्कमनासूत्त चून्नी
4
राजस्थान में मीनाकारी की ‘थेवाकला’ के लिए कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है -
बाड़मेर
राजसमंद
नाथद्वारा
प्रतापगढ़
4
https://www.rajasthangyan.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...