Today's Current Affairs Added
1. कोयला खदान भविष्य निधि संगठनः ‘सुनिधि’ परियोजना शुरू
2. प्रधानमंत्री ने आईसीसीआर द्वारा वस्त्र परम्पराओं पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित किया
3. आईसीएमआर ने कोरोना ट्रीटमेंट के लिए तैयार किया खास एंटीसिरम
4. बेलारूस, ईरान, अमेरिका और निकारागुआ के कार्यकर्ताओं ने 2020 का राइट लाइवलीहुड अवार्ड जीता
5. CII फाउंडेशन को फसल अवशेष प्रबंधन पर अपने काम के लिए UNSDG एक्शन अवार्ड 2020
6. जहाजों से तेल छलकने की घटनाओं पर नजर रखेंगे भारत-फ्रांस के सेटेलाइट
7. जनमत संग्रह: फ्रांस से अलग नहीं होगा न्यू कैलेडोनिया
8. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक कॉफ़ी-टेबल बुक "बापू - द अनफॉरगेटेबल" लॉन्च की
9. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक कॉफ़ी-टेबल बुक "बापू - द अनफॉरगेटेबल" लॉन्च की
10. आनंद नीलकंठन की पहली बच्चों की किताब: "The Very, Extremely, Most Naughty Asura Tales for Kids"
11. पंजाब के मुख्यमंत्री ने 750 ग्रामीण स्टेडियमों के निर्माण की डिजिटल शुरूआत की
12. हरियाणा में 6197 ग्राम पंचायतों का संपूर्ण डेटा अब 'ग्राम दर्शन' पोर्टल पर
13. राजस्थान सरकार ने कोविड-19 पर जनजागरण अभियान शुरू किया
14. कोलकता के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कारिडोर पर साल्ट लेक सेक्टर पांच के लिए पहली मेट्रो ट्रेन शुरू
15. सौर विनिर्माण पर आयोजित ‘इंडिया पीवी-ऐज़ 2020’ में शीर्ष नीति निर्माता संबोधित करेंगे
16. गुजरात उच्च न्यायालय हर एक महत्वपूर्ण फैसला गुजराती भाषा में अपनी बेवसाइट पर अपलोड करेगा
17. निशानेबाज श्रेयसी सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल
18. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा असम की धरोहर पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन
19. बीओबी क्रेडिट कार्ड के चार नए वेरिएंट लॉन्च करने के लिए मास्टरकार्ड के साथ बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड पार्टनर्स
20. नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएनबी के वित्तीय समावेशन पहल ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत की
21. काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने हेल्प एज इंडिया के साथ वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल लिटरेसी प्रदान केरने के लिए हाथ मिलाया
22. एस. एन. बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज के वैज्ञानिकों ने अल्सर पैदा करने वाले गैस्ट्रिक रोगाणु का पता लगाने के लिए नया "ब्रेथप्रिंट" खोजा
23. विष्णु शिवराज पांडियन ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी प्रतियोगिता में दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
24. ओडिशा सरकार में मंत्री रहे बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार महारथी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
उस परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का क्या नाम है जिसे हाल ही में ओडिशा परीक्षण रेंज से दागा गया -
शौर्य
निर्भीक
अभय
अर्जुन
1
भारत ने ओडिशा के बालेश्वर जिला अंतर्गत चांदीपुर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप एलसी-4 से शौर्य नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल अपेक्षाकृत हल्की है और आसानी से इसका संचालन किया जा सकता है। जमीन से जमीन पर 800 किलोमीटर दूर तक किसी भी लक्ष्य को मार गिराने में पूरी तरह से सक्षम यह मिसाइल काफी ताकतवर मानी जा रही है। उल्लेखनीय है कि यह मिसाइल पनडुब्बी से लांच की जाने वाली बैलेस्टिक मिसाइल का जमीनी रूप है।
महाराष्ट्र के किस जिले में ‘कांगो बुखार’ पर अलर्ट जारी किया गया है -
पालघर
ठाणे
नासिक
लातूर
1
महाराष्ट्र के पालघर प्रशासन ने ज़िले स्तर के अधिकारियों को पालघर ज़िले में कांगो फीवर (Congo Fever) के संभावित प्रसार के खिलाफ सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। पालघर ज़िला प्रशासन ने कहा कि COVID-19 महामारी के मद्देनज़र ‘कांगो फीवर’ मवेशी प्रजनकों, माँस-विक्रेताओं एवं पशुपालन अधिकारियों के लिये चिंता का विषय है और इस समय सावधानी बरतना आवश्यक है क्योंकि इसका कोई विशिष्ट एवं उपयोगी उपचार नहीं है। गौरतलब है कि CCHF के कई मामले गुजरात के कुछ ज़िलों में पाए गए हैं, अतः महाराष्ट्र के सीमावर्ती ज़िलों में इसके फैलने की संभावना है। महाराष्ट्र का पालघर ज़िला, गुजरात के वलसाड ज़िले के करीब है। यह वायरल बीमारी एक विशेष प्रकार की टिक द्वारा एक जानवर से दूसरे जानवर में फैलती है। संक्रमित जानवरों के खून के संपर्क में आने या संक्रमित जानवरों का माँस खाने से यह बीमारी इंसानों में फैल जाती है। मानव-से-मानव में इस बीमारी का संचरण संक्रमित व्यक्तियों के रक्त स्राव, अंगों या अन्य शारीरिक तरल पदार्थों के निकट संपर्क के परिणामस्वरूप हो सकता है।
भारत के निम्नलिखित रेलवे जोन में से किसने एक मेरी सहेली ऑपरेश शुरू किया है -
उत्तर मध्य रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे
दक्षिणी रेलवे
पश्चिम रेलवे
2
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने परियोजना ऑपरेशन मेरी सहेली की शुरुआत की है, जो कि पूरी यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक जाने वाली ट्रेन से महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। प्रोजेक्ट ऑपरेशन माई सहेली का पायलट संस्करण 18 सितंबर 2020 के बाद से, 3 ट्रेनों में शुरू किया गया है: हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो स्पेशल, हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा-मुंबई स्पेशल। ऑपरेशन मेरी सहेली को निर्भया फंड के ढांचे के तहत निष्पादित किया जाता है और रेलवे के प्रमुख द्वारा कोई अतिरिक्त खर्च नहीं दिया जाता है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
सितंबर 2020 के पुरस्कार तथा सम्मान
list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=99
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें