Today's Current Affairs Added
1. अमरीका के हार्वे जे. अल्टर और चार्ल्स एम राइस तथा ब्रिटेन के माइकल ह्यूटन को चिकित्सा क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार हेपेटाइटिस सी-वायरस की खोज के लिए दिया जाएगा
2. पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक शिखर सम्मेलन “RAISE 2020” का उद्घाटन किया
3. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट फूड वेंडर्स को ऑनलाइन मंच देने हेतु स्विगी से हाथ मिलाया
4. आईएसीसी ने रतन टाटा को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
5. सिक्किम की मशहूर मिर्च डाले खुरसानी को जीआई
6. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 7 अक्तूबर, 2020 को प्रतिष्ठित ’डेयरिंग सिटीज़ 2020’ (Daring Cities 2020) सम्मेलन में बोलने वाले दुनिया भर के पाँच नेताओं में से एक होंगे
7. भारत रूस से स्प्रट लाइट टैंक प्राप्त करेगा
8. SBI ने चरणजीत अत्रा को नियुक्त किया अपना नया CFO
9. भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो- स्मार्ट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
10. 01 अक्टूबर 2019 से प्रभावी बढ़ी हुई परिवार पेंशन के लिए न्यूनतम अर्हता सेवा की अनिवार्यता समाप्त की गई
11. माननीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से ’नौगढ़ रेलवे स्टेशन का सिद्धार्थनगर’ रेलवे स्टेशन में परिवर्तित नाम का लोकार्पण किया
12. पुदुचेरी हवाई अड्डा एएआई का पहला 100% सोलर-पावर्ड हवाई अड्डा
13. माधबी पुरी बुच SEBI की पहली महिला पूर्ण-कालिक सदस्य को एक साल का विस्तार
14. इकबाल सिंह चहल “Covid Crusader Award-2020” से सम्मानित पहले भारतीय नौकरशाह
15. जीएसटी परिषद ने राजस्व हानि के मुआवजे के रूप में केन्द्र से राज्यों को 20 हजार करोड रुपये जारी करने की सिफारिश की
16. कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में म्यांमा को सहायता के तौर पर भारत रेमडेसीवीर की 3000 वायल सौंपी
17. भारत ने नेपाल को 41 एम्बुलेंस और 6 स्कूल बसें प्रदान की
18. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वच्छ और हरित दिल्ली के लिए प्रदूषण रोधी अभियान शुरू किया
19. COVID-19 की आर-ग्रीन किट
20. ज़ो संक्रमण से निपटने वाली प्रणाली की खोज की
21. बॉलीवुड अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का निधन
22. झारखंड के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन
23. पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से 9 बार सांसद रहे रशीद मसूद का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने ‘पथश्री अभिजन’ नामक सड़क मरम्मत योजना की घोषणा की है -
उत्तर प्रदेश
त्रिपुरा
असम
पश्चिम बंगाल
4
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पथश्री अभिजन नामक एक नई योजना की शुरूआत की गई है। यह एक सड़क मरम्मत योजना है, जहां राज्य भर की 12,000 किलोमीटर वाली सड़कों के 7,000 खंड से अधिक हिस्सों की मिशन मोड में और समयबद्ध तरीके से मरम्मत की जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इन सड़कों की एक सूची तैयार की है, जिन्हें नई योजना के तहत मरम्मत किया जाएगा, जहां राज्य के लोग सरकार की 'दीदी के बोलो' पहल के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंच सकेंगे।
बोंगोसागर भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त नौसेना अभ्यास है -
सिंगापुर
थाईलैंड
बांग्लादेश
रूस
3
भारत और बांग्लादेश की नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में दो दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास किया। वार्षिक बंगोसागर अभ्यास के दौरान नौसैनिक अभ्यास के विभिन्न पहलुओं को सिद्धहस्त किया। दोनों देशों के बीच यह सैन्य अभ्यास पिछले साल अक्टूबर से ही शुरू हुआ था।
किस राज्य ने एक ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम “कृतज्ञता” लॉन्च किया है -
झारखंड
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
असम
4
असम के मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पेंशन सबमिशन और ट्रैकिंग सिस्टम कृतज्ञता नामक एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को पेंशनभोगियों को उनके पेंशन संबंधी दावों का निपटान करने के लिए शुरू किया गया है। पोर्टल की मदद से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पेंशन से संबंधित कागजात ऑनलाइन जमा कर सकेंगे और उन्हें अपनी पेंशन की स्थिति की जांच करने का अवसर भी मिलेगा। इस पोर्टल को भारत सरकार के भविष्य पोर्टल के अनुरूप लॉन्च किया गया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
Books & Authors September 2020
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=92
सितम्बर 2020 की प्रमुख पहल, ऐप और हेल्प लाइन
Complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=91
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें