शनिवार, 14 नवंबर 2020

RAS GK NOV 13

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. पीएम मोदी ने वियतनाम के पीएम के साथ भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित किया
2. मुम्‍बई की मजगांव गोदी से स्‍कॉर्पियोन श्रेणी की पांचवीं पनडुब्‍बी वागीर का जलावतरण
3. वुहान में हुआ दूसरे विश्व स्वास्थ्य एक्सपो का उद्घाटन
4. गुजरात सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दस हजार रुपये त्‍योहार अग्रिम के रूप में देने की घोषणा की
5. काश पटेल होंगे कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव के नए चीफ ऑफ स्टाफ
6. भारत को जल मार्ग के माध्यम से बांग्लादेश से पहला शिपमेंट प्राप्त हुआ
7. ‘महाबली/ मावेली मेंढक’को जल्द ही केरल का आधिकारिक उभयचर घोषित किया जा सकता
8. सीएम नवीन पटनायक ने लॉन्च की “Secha Samadhan” मोबाइल ऐप
9. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्‍मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए एक रोडमैप का लोकार्पण किया
10. मणिपुर: अमूर फाल्कन्स की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किए गए
11. महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने किया 'Majhi Bhint' बुक का विमोचन
12. झारखंड विधानसभा में जनजातियों के लिए एक अलग संहिता के बारे में प्रस्‍ताव पास
13. जम्‍मू-कश्‍मीर के उधमपुर जिले को जीविका परियोजना के तहत जल संरक्षण के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार
14. सीमावर्ती इलाकों के लोगों के साथ विकास को लेकर संवाद कायम करने के लिए सरहद विस्‍तार विकासोत्‍सव कार्यक्रम आयोजित
15. भारत-चीन ने पैंगोंग त्सो में तीन चरण के डिस-इंगेजमेंट पर सहमती प्रकट की
16. वित्त मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र के राष्ट्रीय डेटाबेस के निर्माण को मंजूरी दी
17. बडोदरा स्थित राष्‍ट्रीय रेल और परिवहन संस्‍थान एनआरटीआई ने सात नए पाठ्यक्रम शुरू किये हैं
18. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया
19. व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल के लिए आईआईटी एलुमनी काउंसिल द्वारा लांच किया गया मेगा स्कोप
20. एचडीएफसी बैंक ने SMEs के लिए लॉन्च किया स्मार्टहब मर्चेंट सॉल्यूशंस 3.0
21. पेटीएम ने छोटे कारोबारियों के लिए लॉन्च किया "Payout Links"
22. कोविड टीके को सबसे पहले कोरोना योद्धाओं को उपलब्‍ध कराया जायेगा
23. इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पोस्‍टमैन के माध्‍यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा घर पर देने की पहल की शुरूआत
24. कोविड-19 के लिए तैयार की जा रही वैक्‍सीन कोविशील्‍ड के तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है
25. सीसीआई ने गूगल इंटरनेशनल एलएलसी द्वारा जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की 7.73 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
26. मिशन सागर - II के अंतर्गत आईएनएस ऐरावत द्वारा खाद्य सहायता जिबूती को सौंपी गई
27. उल्फा (आई) के शीर्ष कमांडर दृष्टि राजखोवा ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया
28. भारतीय वैज्ञानिकों ने मूंगफली के फेंके हुए छिलकों से ऊर्जा के मामले में दक्ष स्मार्ट स्क्रीन विकसित की
29. जहाज़रानी मंत्रालय का नाम बदलकर अब पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय किया गया
30. चीन की चेन मेंग ने जीता ITTF महिला विश्व कप खिताब
31. यूएई को एफ-35 लड़ाकू विमान बेचेगा अमेरिका
32. बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने की आत्महत्या
33. बोस्टन सेल्टिक के दिग्गज खिलाड़ी व कोच रहे टॉमी हेनशॉ का निधन 
34. आकाशवाणी के जाने-माने तेलगू समाचार वाचक एडिडा गोपाल राव का हैदराबाद में निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में 614 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया -
कानपुर
लखनऊ
आगरा
वाराणसी
4
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में तीस विकास परियोजनाओं में से अनेक का उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर का उच्चीकरण, सीवरेज लाइनों से संबंधित कार्य, गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाओं का निर्माण, बहु-उद्देशीय बीज गोदाम, 100 मीट्रिक टन क्षमता वाला कृषि उत्पाद भंडार, समन्वित विद्युत विकास योजना के द्वितीय चरण, सम्पूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आवासीय परिसर, वाराणसी शहर में स्मार्ट लाइटों से संबंधित कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना और 102 गौ-आश्रय केंद्रों का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपये है। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई उनमें दशाश्वमेध घाट और खिड़किया घाट परियोजनाएं, गिरिजा देवी संस्कृत संकुल में बहु-उद्देश्यीय हाल के उच्चीकरण की परियोजना, बेनियाबाग पार्क में पार्किंग सुविधा का विकास, प्रादेशिक सशस्त्र पुलिस- पीएसी की बैरकों का निर्माण और सड़कों तथा पर्यटन स्थलों के विकास के कार्य की शुरुआत शामिल हैं।
पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं -
एन.के. सिंह
अजय नारायण झा
वाई. वेणुगोपाल रेड्डी
राजीव वर्मा
1
अध्यक्ष एन.के. सिंह के नेतृत्व में पंद्रहवें वित्त आयोग ने हाल ही में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। पिछले साल, आयोग ने वर्ष 2020-21 के लिए सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और इसे संसद में स्वीकार कर लिया गया था। अब, आयोग ने 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए सिफारिशें प्रस्तुत की हैं।
एंटी-सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम का मॉडल, जिसे ख़बरों में देखा गया था, का उद्घाटन किस शहर में किया गया है -
जोधपुर
वाराणसी
रांची
नई दिल्ली
4
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एंटी-सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम के एक मॉडल का उद्घाटन किया है। राष्ट्रीय तकनीकी प्रगति के प्रतीक के रूप में देखे जाने वाले इस मॉडल का उद्घाटन नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के मुख्यालय में किया गया है। 2019 में DRDO ने एक एंटी-सैटेलाइट (A-SAT) मिसाइल परीक्षण ‘मिशन शक्ति’ के तहत किया था।
more question :  https://bit.ly/34LLzIr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...