शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 23

Today's Current Affairs Added
1. भारतीय नौसेना में शामिल हुआ 90 फीसद 'मेड इन इंडिया' INS कवरत्ती
2. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने “लाइफ इन मिनिएचर” परियोजना की शुरुआत की
3. भारत में इजराइल के दूतावास में जनवरी से होंगे ‘Water Attache’ :राजदूत
4. बीएसई ने एमएसएमई को इक्विटी फंड जुटाने में मदद करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ हाथ मिलाया
5. डीआरडीओ द्वारा विकसित टैंक रोधी प्रक्षेपास्‍त्र नाग का अंतिम परीक्षण सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न
6. औद्योगिक कामगारों के लिए आधार वर्ष 2016 के अनुसार उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक की नई श्रृंखला जारी
7. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए कोविरैप की दक्षता को मान्‍यता दे दी
8. भारतीय विदेश सेवा के 2000 बैच के अधिकारी सुशील कुमार सिंघल सोलोमन द्वीप समूह में भारत के अगले उच्‍चायुक्‍त होंगे
9. संयुक्‍त राष्‍ट्र की व्‍यापार और विकास संबंधी समिति ने कहा - विश्‍व व्‍यापार में इस वर्ष सात से नौ प्रतिशत की कमी होने की संभावना
10. प्रधानमंत्री गुजरात में 24 अक्तूबर को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे
11. जम्मू एंड कश्मीर में वनरोपण मियावाकी पद्धति की शुरुआत
12. 2024 तक कम से कम सौ एयरपोर्ट्स, वाटरड्रोम्स और हेलीपोर्ट्स विकसित करने की योजना
13. आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व बना उत्तराखंड का पहला रामसर स्थल
14. इटावा सफारी में बनेगा उप्र का पहला लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर
15. पहली बार क्षुद्रग्रह बेन्नु पर लैंड हुआ नासा का अंतरिक्ष यान
16. राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय औषधि भंडार का एआईआईए, नई दिल्ली में उद्घाटन
17. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने देश को आईआईटी रोपड़ का स्थायी परिसर समर्पित किया
18. ढाका-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेनों को मार्च 2021 में शुरू करने की योजना: बांग्लादेश के रेल मंत्री
19. भारत ने SCO देशों के महा अभिवक्ताओं की 18 वीं बैठक में लिया हिस्सा
20. सेबी ने मार्केट डेटा साझा करने के लिए नई समिति का किया गठन
21. राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन: तीसरा चरण जनवरी 2021 से शुरू होगा
22. एलजी ने लुईस हैमिल्टन को बनाया एलजी सिग्नेचर का ब्रांड एम्बेसडर
23. पारले एग्रो ने प्रियंका चोपड़ा जोनास को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
24. भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2020 का 6वाँ संस्करण 22 से 25 दिसंबर, 2020 तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा
25. तेलंगाना के पहले गृहमंत्री नरसिम्‍हा रेड्डी का हैदराबाद में निधन
26. भारतीय वायुसेना की पहली महिला अधिकारी विजयलक्ष्मी रमनन का निधन
27. जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ. जयंत माधब का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 29 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है -
हरियाणा
झारखंड
असम
पंजाब
1
हरियाणा देश के 29 राज्यों में एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) सूचकांक में सबसे ऊपर है। पूरे भारत में एनीमिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और यूनिसेफ ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान की शुरू की थी। यह जानकारी चंडीगढ़ में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन की राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सोसाइटी की 8 वीं बैठक के दौरान दी गई। हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक जारी किया गया जिसमें हरियाणा 46 दशमलव सात सूचकांक के साथ शीर्ष स्थान पर है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की कौन सी योजना शुरू की है -
आयुष्मान सहकार
सहकार उन्नति
उन्नत
वृद्धि
1
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आयुष्मान सहकार योजना की शुरूआत की। यह योजना देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सहयोग करने के लिए सहकारी समितियों की अनूठी पहल होगी। आयुष्मान सहकार योजना राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम - एनसीडीसी ने बनाई है। श्री तोमर ने कहा कि आने वाले दिनों में एनसीडीसी सक्रिय सहकारी समितियों को दस हजार करोड़ रुपये तक का ऋण दे सकती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के मद्देनजर अधिक से अधिक सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया है। एनसीडीसी केन्द्र सरकार के सहयोग से किसानों के लाभकारी क्रियाक्लापों को मजबूत करने के लिए भी कदम उठायेगी।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने हेतु 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है -
कर्नाटक
पंजाब
झारखंड
तमिलनाडु
4
तमिलनाडु सरकार बेहतरीन शिक्षण माहौल सुनिश्चित करने के लिए 80 हजार सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू कर रही है। राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री के.ए. सेनकोट्टैयन ने त्रिची में कहा कि यह योजना ऑडियो विजुअल शिक्षण सामग्री के माध्‍यम से चलायी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की स्मार्ट क्लास रूम योजना राज्य के सात हजार पांच सौ स्कूलों में लागू की जा रही है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
1905 में जयपुर में वर्धमान पाठशाला की स्थापना किसने की -
मेजर शैतान सिंह
गुलाब चंद काललबाल
मास्टर भोलेनाथ
अर्जुनलाल सेठी
4
जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था -
सिटी पैलेस
जन्तर मन्तर
जल महल
हवा महल
2
निम्नलिखित में से कौनसी राजस्थान की लोक नाट्य(नृत्य) शैली नहीं है -
स्वांग
रम्मत
ढाडी
ख्याल
3
निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा लोकवाद्य तत् वाद्य है -
अलगोजा
जन्तर
पूंगी
बांकिया
2
मेवाड़ प्रजामंडल में किस महिला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई -
जानकी देवी बजाज
नारायणी देवी
काली बाई
किशोरी देवी
2
सर वी.टी. कृष्णामाचारी किस राज्य के दीवान थे -
मेवाड़
जोधपुर
जयपुर
जैसलमेर
3
ट्रैंच कमिशन किस आंदोलन से संबंधित है -
अलवर किसान आंदोलन
मेव किसान आंदोलन
बेगू किसान आंदोलन
जाट किसान आंदोलन
3
1857 की क्रान्ति के समय राजपूताना के ए.जी.जी. कौन थे -
जार्ज लाॅरेंस
मेजर बर्टन
कर्नल होम्स
सेडलर काटन
1
हल्दी घाटी के युद्ध से पूर्व महाराणा प्रताप से समझौता करने के लिए अकबर ने निम्नलिखित में से किसे भेजा -
सैयद हाशिम
अमीर जलाल खान
शाहबाज खान
गाजी खान
2
मारवाड़ के किस शासक का पालन पोषण गोराधाय ने किया - जिसे मारवाड़ की पन्नाधाय  भी कहा जाता है -
जसवंतसिंह
अजीतसिंह
अभयसिंह
रामसिंह
2
https://www.rajasthangyan.com

औरंगजेब India Gk Notes : https://www.rajasthangyan.com/india?nid=49

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...