शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 24

Today's Current Affairs Added
1. भारत ने 35 वर्ष बाद अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन की शासी परिषद के अध्‍यक्ष का पदभार सम्‍भाला
2. भारत, बांग्‍लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका के लिए अचानक बाढ़ से संबंधित दिशानिर्देश सेवा शुरू
3. स्वदेश में विकसित कोवैक्सीन को तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी मिली
4. केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने डिजिटल दस्‍तावेज के लिए चेहरा पहचान प्रणाली की शुरूआत की
5. छह में से एक बच्चा अत्यधिक गरीबी में रहता है- यूनिसेफ और विश्व बैंक
6. द फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट, 2020- WEF द्वारा जारी
7. नीना मल्होत्रा होंगी सैन मैरिनो गणराज्य में भारत की अगली राजदूत
8. हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला PMGSY को लागू करने के लिए शीर्ष स्थान पर
9. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बीपीएल परिवारों के लिए 'YSR बीमा' योजना का शुभारंभ किया
10. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना का उद्घाटन किया
11. डॉ. जैजिनी वर्गीस को आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन 2020 से किया जाएगा सम्मानित
12. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और राष्ट्रीय संग्रहालय को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा
13. CTET और TET प्रमाणपत्र की मान्यता जीवन भर के लिये
14. जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक आयोजित की गयी
15. संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ पर डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया
16. साद अल-हरीरी को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया
17. भारतीय नौसेना ने महिला पायलटों के पहले बैच को ऑपरेशनलाइज किया
18. विदेशमंत्री एस जयशंकर ने मोरक्‍को के विदेशमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की
19. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने ताइवान को लगभग एक अरब 80 करोड़ डॉलर मूल्‍य की हथियार प्रणालियां बेचने की मंजूरी दी
20. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दार्जिलिंग और सिक्किम के दो दिन के दौरे पर रहेंगे
21. इंडियन बैंक और आईआईटी-मद्रास ने स्टार्ट-अप को फंडिंग के लिए की साझेदारी
22. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी राजस्व में कमी से निपटने के लिए राज्यों को छह हज़ार करोड़ रुपये जारी किये
23. Vega ने रोहित शर्मा को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
24. बिच्छुओं की दो नई प्रजातियों की खोज
25. चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए समिति का किया गठन
26. सरकार ने प्याज की कीमतों पर निगरानी के लिए भंडारण की सीमा तय की
27. हिमाचल प्रदेश में वन विभाग की वन्‍य जीव शाखा ने चम्‍बा जिले की पांगी घाटी में किल्‍लर में हिम तेंदुआ दिवस मनाया
28. महाराष्‍ट्र के महिला और बाल कल्‍याण विभाग ने 'तरंग सुपोषित महाराष्‍ट्रचा' प्‍लेटफॉर्म की शुरूआत की
29. नाईपर गुवाहाटी, हैदराबाद और मोहाली ने चिकित्सा उपकरणों पर एम.टेक पाठ्यक्रम शुरु किया
30. एनटीपीसी को ताप बिजली संयंत्रों में अनुसंधान एवं निरीक्षण के लिए ड्रोन्‍स के इस्‍तेमाल की अनुमति मिली
31. जम्मू और कश्मीर शिकायत प्रणाली को केन्द्रीय शिकायत पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया : डॉ. जितेंद्र सिंह
32. जाने-माने प्लेबैक सिंगर और अभिनेता के जे मोहम्मद का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना, जो हाल ही में खबरों में थी, किस राज्य की परियोजना है -
आंध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
उत्तराखंड
तेलंगाना
4
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कहा कि तेलंगाना में कालेश्वरम सिंचाई प्रोजेक्ट कानून का उल्लंघन कर पर्यावरणीय मंजूरी दी गई। एनजीटी ने इससे हुए नुकसान का आकलन करने और स्थिति बहाल करने के लिए आवश्यक कदमों का पता लगाने के लिहाज से समिति का गठन किया है। एनजीटी ने पर्यावरण व वन मंत्रालय को सात सदस्यीय विशेष समिति बनाने और राहत व पुनर्वास उपाय सुझाने को कहा है।
सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की वैधता सात साल से बढ़ाकर कितने साल कर दी है -
दस साल
तेरह साल
बीस साल
आजीवन
4
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) प्रमाणपत्र को जीवन भर के लिये मान्य कर दिया है। इस निर्णय के माध्यम से वे उम्मीदवार जिन्होंने CTET और TET परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे अपने पूरे जीवनकाल में शिक्षक भर्ती के लिये आवेदन कर सकते हैं। ध्यातव्य है कि इससे पूर्व इन प्रमाणपत्रों की वैधता जारी होने की तारीख से 7 वर्ष तक मान्य थी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है कि यह निर्णय कब से लागू होगा। NCTE का यह निर्णय खासतौर पर उन CTET और TET प्रमाणित उम्मीदवारों के लिये काफी महत्त्वपूर्ण है, जो 7 वर्ष की वैधता समाप्त होने के कारण शिक्षक भर्ती के लिये आवेदन नहीं कर पर रहे थे। साथ ही यह शिक्षण क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिये रोज़गार के अवसर भी बढ़ाएगा। एक सांविधिक निकाय के रूप में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) 17 अगस्त, 1995 को अस्तित्त्व में आई थी। इस परिषद का मूल उद्देश्य समूचे भारत में अध्यापक शिक्षा प्रणाली का नियोजन और समन्वित विकास करना, अध्यापक शिक्षा प्रणाली में मानदंडों और मानको का विनियमन तथा उन्हें समुचित रूप से बनाए रखना है।
DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित SANT (सैंट) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। SANT (सैंट) में “S” का क्या अर्थ है -
स्टैंड ऑफ
सुपर
स्टेज
समुद्र
1
भारत ने ओडिशा के तट पर स्टैंड ऑफ एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। डीआरडीओ ने इस मिसाइल को भारतीय वायु सेना के लिए विकसित किया है। यह मिसाइल लॉन्च के बाद लॉक-ऑन और लॉन्च से पहले लॉक-ऑन दोनों तरह की क्षमता से लैस होगी। मिसाइल नाग मिसाइल का एक प्रकार है और हेलिना का उन्नत संस्करण है। हेलीना अभी तक नाग मिसाइल का एक और संस्करण है। इस मिसाइल को पहली बार नवंबर 2018 में पोखरण से दागा गया था।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

#Rajasthan #Gk
निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महल की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं -
बैराठ
कालीबंगा
ईसवाल
गणेश्वर
2
अलवर जिले के बहरोड़ और मुण्डावर में कौनसी बोली बोली जाती है -
रागड़ी
हाड़ौती
मेवाडी
अहीरवाटी
4
कृपालसिंह शेखावत को किस कला को देश विदेश में पहचान दिलाने के लिए ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया -
ब्लू पाॅटरी
मीनाकारी
उस्ता कला
थेवा कला
1
निम्न में से किसने गुरू गोरखनाथ से दीक्षा ली थी -
जाम्भो जी
संत पीपा
दादू दयाल
संत चरणदास
1
आठवीं शताब्दी में मेवाड़में एकलिंगजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था -
बप्पा रावल
महाराणा मोकल
महाराणा रायमल
महाराणा कुम्भा
1
राजस्थान में सदाबहार वन पाए जाते हैं -
उदयपुर में
माउंट आबू में
कोटा में
अजमेर में
2
थार एक्सप्रेस मुनाबाव से ........ के मध्य चलती है -
अट्टारी
खोखरापार
करतारपुर
कराची
2
‘मंकी वैली’ किसका नाम है -
नाहरगढ़
आमेर
गलताजी
जयगढ़
3
राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितंबर को वृक्ष महोत्सव मनाया जाता है -
कैलादेवी
खेजड़ली
मंडोर
कोलायत
2
निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमि है -
जोधपुर
चुरू
उदयपुर
जैसलमेर
1
https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...