शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

RAS GK OCT 16

Today's Current Affairs Added
1. भारत को दो साल के लिए फिर से अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन अध्‍यक्ष और फ्रांस को सह-अध्‍यक्ष चुना गया
2. भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 10 लाख डॉलर का योगदान किया
3. रसायन और उवर्रक मंत्री ने कहा-भारतीय औषधि क्षेत्र के 2024 तक 65 अरब डॉलर का होने की उम्‍मीद
4. ज़ोज़िला टनल पर काम शुरू - यह एशिया की सबसे लंबी टनल रोड होगी
5. गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड जिंक स्मेल्टर
6. दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की
7. केवल तीन घंटों में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचाने का रिकॉर्ड स्थापित किया
8. बैंक ऑफ घाना ने जीता सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2020
9. भारत को जीएलपी पर ओईसीडी वर्किंग ग्रुप का वाइस-चेयरमैन नामित किया गया
10. भारत ने Arton Capital's Passport Index 2020 की सूची में 58 वां स्थान प्राप्त किया; इंडेक्स में न्यूजीलैंड सबसे ऊपर
11. वित्त वर्ष 2019-20 में डिजिटल भुगतान 5 साल में बढ़कर 3,434.56 करोड़ हो गया : RBI
12. MACS 6478 नामक गेहूँ की किस्‍म से महाराष्ट्र के किसानों की फसल पैदावार दोगुनी
13. भारत 2020 में प्रति व्यक्ति जीडीपी में बांग्लादेश से पिछड़ जायेगा : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
14. रूस ने तैयार की दूसरी कोरोना वैक्सीन "EpiVacCorona"
15. HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए किया ‘The HealthyLife Programme’ लॉन्च
16. ओडिशा सरकार ने स्वच्छ पेयजल के लिए शुरू की “सुजल”, 'ड्रिंक फॉर टैप मिशन' योजना
17. डॉ. हर्षवर्धन ने थैलेसीमिया से ग्रस्त शोषित समाज के रोगियों के लिए ‘थैलेसीमिया बाल सेवा योजना’ के दूसरे चरण का शुभारंभ किया
18. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक में हिस्सा लिया
19. रूस ने कहा- उसे अमरीका के साथ नई सामरिक शस्‍त्र कटौती संधि-स्‍टार्ट आगे बढ़ने की कोई उम्‍मीद नहीं
20. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान दिल्ली में लागू किया जायेगा
21. सरकार का नागरिकों से अनुरोध; युद्ध में शहीद वीरों की विधवाओं तथा बच्‍चों और पूर्व सैनिकों के कल्‍याण के लिए सशस्‍त्र बल झंडा दिवस कोष में खुले दिल से दान दें
22. टीआरपी घोटाले में ब्रॉडकास्‍ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल द्वारा समाचार चैनलों की साप्‍ताहिक रेटिंग अस्‍थाई रूप से निल‍ंबित करने की घोषणा
23. महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर
24. किसानों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन देने के लिए, अधिसूचित फलों और सब्जियों को किसान रेल माल परिवहन में 50% की सब्सिडी दी गई
25. पांचवें आयुर्वेद दिवस का मुख्य विषय है-कोविड-19 के लिए आयुर्वेद
26. श्रीमती सीमा गुप्ता, निदेशक (संचालन), पावरग्रिड ने कारोबार में महिलाओं के लिए 2020 स्टेवी अवॉर्ड में गोल्ड स्टेवी® अवॉर्ड जीता
27. मौसम विभाग ने दिल्ली और भारत के लिये अत्याधुनिक ‘हाई रिजोल्यूशन' वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली शुरू की
28. प्रसिद्ध कुचिपुड़ी नृत्यांगना, शोभा नायडू का निधन
29. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर जॉन रिचर्ड रीड का निधन
30. मलयालम के प्रसिद्ध कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
केंद्र सरकार ने किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर कितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया -
70 प्रतिशत
50 प्रतिशत
40 प्रतिशत
30 प्रतिशत
2
किसान रेल सेवाओं का उपयोग करते हुए किसानों को और मदद तथा प्रोत्‍साहन देने के लिए रेल मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय ने अधिसूचित फलों और सब्जियों (खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय की ऑपरेशन ग्रीन्स – ‘टॉप टू टोटल’ योजना के तहत) की ढुलाई में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यह सब्सिडी सीधे किसान रेल को प्रदान की जाएगी। इसके लिए खाद्य एवं प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय, रेल मंत्रालय को आवश्‍यक धन उपलब्‍ध कराएगा। पहली किसान रेल, देवलाली (नासिक, महाराष्ट्र) से दानापुर (पटना, बिहार) के बीच चली। इस रेल का उद्घाटन 07.08.2020 किया गया था। यह एक साप्ताहिक ट्रेन है। इसके बाद लोकप्रिय मांग के आधार पर इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर (बिहार) तक बढ़ा दिया गया और इसका संचालन सप्ताह में दो बार कर दिया गया। इसके अलावा, सांगला और पुणे से इसमें लिंक कोच भी शुरू कर किए गए हैं जो किसान रेल में मनमाड से जुड़ते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है -
620 करोड़ रुपये
520 करोड़ रुपये
420 करोड़ रुपये
220 करोड़ रुपये
2
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 तक, पांच वर्ष की अवधि के लिए केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को 520 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की मंजूरी दी और केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में इस विस्‍तारित अवधि के दौरान आवंटन को गरीबी अनुपात से जोड़े बिना मांग जनित आधार पर दीनदयाल अंत्‍योदय योजना- राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) का वित्त पोषण सुनिश्चित करने की भी मंजूरी दी। इससे इन केन्‍द्र शासित प्रदेशों की जरूरत के आधार पर इस मिशन के तहत पर्याप्‍त धन सुनिश्चित होगा और यह एक समयबद्ध तरीके से केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में सभी केन्‍द्र प्रायोजित लाभार्थी-उन्‍मुख योजनाओं को सार्वभौमिक बनाने के भारत सरकार के उद्देश्‍य के भी अनुरूप है।
विश्‍व विद्यार्थी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है -
15 अक्टूबर
9 अक्टूबर
11 अक्टूबर
14 अक्टूबर
1
भारत के 11वें राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम की जयंती 15 अक्‍तूबर को सयुक्‍त राष्‍ट्र के तत्‍वाधान में विश्‍व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनायी गई। इस वर्ष का विषय है लोगों, पृथ्‍वी, खुशहाली और शांति के लिए शिक्षण। डॉक्‍टर कलाम का जन्‍म 15 अक्‍तूबर 1931 में रामेश्‍वरम् में हुआ था। वे एरोस्‍पेस वैज्ञानिक थे जिन्‍होंने करीब चार दशक तक डीआरडीओं और इसरो में सेवा की थी। डॉक्‍टर कलाम को उन्‍हें शिक्षण और विद्यार्थियों से विशेष लगाव था। 2015 में अपनी मृत्‍यु से कुछ क्षण पहले उन्‍होंने शिलॉंग के भारतीय प्रबंधन संस्‍थान में व्‍याखान दिया था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का फिल्‍म्‍स डिविजन श्रद्धांजलि के रूप में अपनी वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनल पर पीपुल्‍स प्रेसीडेंट शीर्षक से अंग्रेजी में 52 मिनट का एक वृत्‍तचित्र प्रसारित करेगा। इसका निर्देशन पंकज व्‍यास ने किया है और इसमें भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम की सफलता में डॉ. कलाम की महत्‍वपूर्ण भूमिका सहित उनके जीवन और कार्यों को दिखाया गया है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW

अकबर : India Gk notes
https://www.rajasthangyan.com/india?nid=46

#Rajasthan #Gk
राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन से एक जिले की सीमा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से मिलती है -
करौली
भरतपुर
धौलपुर
सवाई माधोपुर
3
मालपुरा-करौली मैदान भाग है -
माही बेसिन का
बाणगंगा बेसिन का
चम्बल बेसिन का
बनास बेसिन का
4
निम्नलिखित में से कौन से सही सुमेलित है -
अ. घग्घर का मैदान - गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले
ब. शेखावटी प्रदेश - आंतरिक अपवाह क्षेत्र
स. उदयपुर बेसिन - गिरवा
द. भोराट का पठार - रघुनाथगढ़ शिखर
नीचे दिए कूट से उत्तर चुनिए -
अ, स एवं द सही है
अ, ब एवं स सही है
ब, स एवं द सही है
अ, ब एवं द सही है
2
कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में ....... प्रकार की जलवायु पाई जाती है -
बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, सीकर
भीलवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर
1
राजस्थान में वर्ष 1901 से 2011 के बीच किस जनगणना वर्ष में न्यूनतम लिंगानुपात रहा -
1901
1921
1991
2011
2
राजस्थान में 2011 की जनगणना के अनुसार पुरूष कार्य-सहभागिता दर है -
55 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच
58 प्रतिशत से 61 प्रतिशत के बीच
47 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच
50 प्रतिशत से 53 प्रतिशत के बीच
4
सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें -
सूची-1(शस्य) सूची-1(किस्में)
अ. मक्का 1. दोहद येलो
ब. चावल 2. माही धवल
स. सरसों 3. वरदान
द. चना 4. डागर
कूट -
अ, ब, स, द
1, 3, 2, 4
2, 4, 3, 1
3, 2, 4, 1
4, 1, 2, 3
2
सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कुटों से कीजिए -
सूची-1(उद्योग) सूची-2(केन्द्र)
अ. वस्त्र 1. भरतपुर
ब. सीमेंट 2. गड़ेपान
स. रसायन 3. विजयनगर
द. इंजीनियरिंग 4. मोडक
कूट - अ, ब, स, द
3, 4, 2, 1
3, 2, 4, 1
3, 4, 1, 2
4, 3, 2, 1
1
कौन सा सुमेलित नहीं है -
खनिज खनन क्षेत्र
जिप्सम जामसर
मैंगनीज लीलावानी
तामड़ा राजमहल
फेल्सपार डेगाना
4
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जनजाति का ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या में प्रतिशत क्या है -
ग्रामीण नगरीय
16.9 3.2
15.5 2.9
13.5 4.6
17.6 5.2
1
झामर कोटड़ा खानें जानी जाती हैं -
राॅक फाॅस्फेट
अभ्रक
बाॅक्साइट
बेराइट्स
1
लूनी का उत्तरी क्षेत्र कहलाता है -
थाली
धारियन
रोही
मेजा
1
https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...