Today's Current Affairs Added
1. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर 75 रुपए के मूल्य का एक स्मारक सिक्का जारी
2. जम्मू और कश्मीर सरकार ने हस्तकला और हथकरघा उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के हर पुलिस स्टेशन में महिला हेल्प डेस्क खोलने का फैसला किया
4. ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर उत्तर प्रदेश के सीएम ने लांच की ‘हाथ धोना, रोके कोरोना’ पहल
5. नेपाल में पोखरेल को हटा ओली ने खुद लिया रक्षा मंत्रलय का जिम्मा
6. देश में पहली बार शुरू होगी घरेलू कामगारों की मिनी गणना
7. चीन से तनातनी के बीच म्यांमार को पहली पनडुब्बी सिंधुवीर देगा भारत
8. किर्गिस्तान में विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव का इस्तीफा
9. एसीसी ने 2025 तक बढ़ाया NTPC के CMD गुरदीप सिंह का कार्यकाल
10. केरल के सीएम ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी के संचालन का उद्घाटन किया
11. नागालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” पर पुस्तिका लॉन्च की
12. तमिलनाडु के 3 छात्रों द्वारा विकसित 64 ग्राम के नैनो-सैटेलाइट को लॉन्च करेगा नासा
13. ओडिशा, IRFU ने 3 साल के लिए भारतीय राष्ट्रीय रग्बी टीम को प्रायोजित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
14. सरकार का लक्ष्य विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित समय-सीमा से एक साल पहले ही 2022 तक भारत को ट्रांस-फैट मुक्त बनाने का: डॉक्टर हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री
15. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आसियान पीएचडी फेलोशिप प्रोग्राम के छात्रों को वर्चुअली संबोधित किया
16. SCALE India एंड्राइड एप्प को LSSC द्वारा लॉन्च किया गया
17. अमेरिकी कंपनी ब्लू ओरिजिन द्वारा विकसित न्यू शेपर्ड राॅकेट सिस्टम का 7वाँ परीक्षण पूरा
18. सरकार जी.एस.टी. के संग्रह के लिए राज्यों की ओर से एक लाख दस हजार करोड रूपये का ऋण लेगी
19. भारत ने शंघाई सहयोग संगठन के न्याय मंत्रियों के वचुर्अल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया
20. विश्व बैंक ने कोविड-19 का सामना कर रहे सबसे गरीब देशों की मदद के लिए 25 अरब डॉलर की आपात वित्तीय सहायता की मांग की
21. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने नया रैपिड एंटीजन टेस्ट विकसित किया
22. कॉन्स्टेंटिना डिटा होंगी हाफ मैराथन चैंपियनशिप ग्डिनिया 2020 की एम्बेसडर
23. नंदनकानन प्राणी उद्यान ने ‘एडॉप्ट-एन-एनिमल’ नामक कार्यक्रम की पुनः शुरुआत की
24. केरल के कोल्लम ज़िले में ‘मधुका डिप्लोस्टेमोन’ के वृक्ष को पुनः खोजा गया
25. अर्ली सैलरी ने सैलरी कार्ड ‘Salary Card’ को लॉन्च किया
26. इजरायल की संसद ने संयुक्त अरब अमीरात के साथ ऐतिहासिक शांति समझौते को मंजूरी दी
27. DG शिपिंग को ‘नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग’ के रूप में किया गया अधिसूचित
28. पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पचास दलों को झंडी दिखाकर रवाना किया
29. सरकार ने अल्होकल बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाया
30. देश की पहली ऑस्कर विजेता भानु अथैया का निधन
31. वरिष्ट क्रिकेट पत्रकार और कमेंटेटर किशोर भिमानी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने राज्य में किसानों के उत्थान के लिए कृषक क्षमानिधि बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है -
गुजरात
हरियाणा
पंजाब
केरल
4
देश में पहली बार केरल सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है। जिसका नाम ‘केरल कृषक क्षमानिधि बोर्ड’ होगा। मंत्रिमंडल ने डॉ.पी राजेंद्रन को केरल किसान कल्याण कोष बोर्ड के पहले अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने का फैसला किया। केरल कृषक क्षमानिधि अधिनियम के तहत बागवानी, औषधि गुणों वाले पौधों की खेती, नर्सरी प्रबंधन, मत्स्यपालन, सजावटी इस्तेमाल में आने वाली मछलियों के पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम पालन, पॉलट्री,बत्तख, बकरी और खरगोश पालन, कृषि के इस्तेमाल वाली भूमि प्रबंधन से जुड़े मामलों को यह बोर्ड देखेगा। बोर्ड का सदस्य बनने के लिए 100 रुपये का शुल्क देकर पंजीकरण कराना होगा और सदस्यता शुल्क 100 रुपये मासिक होगी। किसान मासिक शुल्क एक साथ छह महीने या सालभर के लिए भर सकते हैं। सरकार इसके बराबर की हिस्सेदारी 250 रुपये तक कल्याण कोष में सदस्यों को देगी। बोर्ड के सदस्य व्यक्तिगत पेंशन, परिवार पेंशन, बीमारी के लाभ, दिव्यांगता लाभ, चिकित्सा सहायता, विवाह या मातृत्व भत्ते, शिक्षा सहायता और मरणोपरांत लाभ के हकदार होंगे। कल्याण बोर्ड की महिला सदस्य या उसकी बेटी के विवाह के समय लाभ दिए जाएंगे। इस अधिनियम के तहत किसान वे हैं जो जमीन के मालिक है, लाइसेंसधारी हैं, मौखिक किराएदार हैं, सरकारी जमीन के लीजधारक हैं और कुल जमीन के पांच प्रतिशत या 15 एकड़ से कम जमीन की हिस्सेदारी रखते हैं, एवं उनकी सालाना आय पांच लाख रुपये से कम हैं।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल-फ्री सरकारी हेल्पलाइन “मन संवाद” किस राज्य में शुरू की गयी हैं -
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
हरियाणा
3
राजस्थान में सरकारी स्तर की मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘मन-संवाद‘ शनिवार को शुरू की गयी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा रघु शर्मा ने इस टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूती देने का काम रही है। इस हेल्पलाइन के जरिए निःशुल्क टेली काउंसलिंग की सुविधा मानसिक रोगियों को प्रदान की जा रही है।
भारत को कितने साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का अध्यएक्ष चुन लिया गया है -
दो साल
तीन साल
चार साल
पांच साल
1
भारत को दो साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन अध्यक्ष और फ्रांस को सह-अध्यक्ष चुन लिया गया है। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की आयोजित वचुर्अल बैठक में 34 सदस्य देशों ने इसका फैसला किया। बैठक में गठबंधन के चार क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले चार नये उपाध्यक्षों का भी चयन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सम्मेलन ने सतत जलवायु कार्रवाई गठबंधन के माध्यम से अपने सचिवालय की पहल को भी मंजूरी दी। सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन में गठबंधन के अध्यक्ष और भारत के ऊर्जा तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए सदस्य देशों के एकजुट होकर प्रयास करने की सराहना की।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#Rajasthan #Gk
निम्न में से कौन वागड़ के गांधी के नाम से प्रसिद्ध है -
अर्जुनलाल सेठी
माणिक्यलाल वर्मा
भोगीलाल पाण्ड्या
रामनारायण चौधरी
3
जोधपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ का निर्माण किसने करवाया -
जसवंत सिंह
सरदार सिंह
उम्मेद सिंह
जुझार सिंह
2
निम्न में से राजस्थान में किस रीति-रिवाज का संबंध विवाह से है -
जडूला
पनघट पूजा
पगड़ी का दस्तूर
सामेला
4
औरंगजेब की मृत्यु तक अपने को स्वतंत्र करने का प्रयास करने वाला राजपूत राज्य था -
मारवाड़
मेवाड़
जयपुर
बीकानेर
1
निम्न में से कौन सा दुर्ग धान्वन दुर्ग है -
गागरोण दुर्ग
आमेर का दुर्ग
जैसलमेर दुर्ग
अचलगढ़
3
हेमचन्द्र द्वारा रचित ‘महावीरचरित’ में उल्लेखित कुमारपाल किस राजवंश से था -
परमार
चालुक्य
चौहान
गुर्जर प्रतिहार
2
‘पिछवाई’ किस चित्रकला शैली से सम्बन्धित है -
किशनगढ़ शैली
नाथद्वारा शैली
अलवर शैली
कोटा शैली
2
‘नड़’ वाद्य यंत्र राजस्थान के किस क्षेत्र में अधिकांशतः प्रयुक्त होता है -
जैसलमेर
मेवाड़
बीकानेर
बाड़मेर
1
राजस्थान में ‘कोलवी की गुफाएं’ कहां अवस्थित हैं -
बूंदी जिला
झालावाड़ जिला
कोटा जिला
जयपुर जिला
2
जोधपुर के कौन से शासक अपने राज्य को स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे -
महाराजा हनुवन्त सिंह
महाराजा उम्मेद सिंह
महाराजा भुपाल सिंह
महाराजा भीम सिंह
1
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें