Today's Current Affairs Added
1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यों के लिए शिक्षण-अध्ययन और परिणाम व्यवस्था को मजबूत करने की विश्व बैंक समर्थित परियोजना- स्टार्स को मंजूरी दी
2. सड़क परिवहन और राजमार्ग जम्मू-कश्मीर में जोजि़ला सुरंग के निर्माण की शुरूआत करेंगे
3. प्रधानमंत्री खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर 16 अक्तूबर को 75 रुपये का सिक्का जारी करेंगे
4. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया
5. जर्मनी ने ग्रीस और साइप्रस के बीच तनाव पैदा करने और एकतरफा कार्रवाई के लिए तुर्की की आलोचना की
6. डब्ल्यूएचओ ने कहा-कोविड-19 महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सामुहिक प्रतिरोधक क्षमता की रणनीति अपनाने का विचार ठीक नहीं
7. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय के लिए फिर चुना गया
8. देश में पहली बार केरल सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है। जिसका नाम ‘केरल कृषक क्षमानिधि बोर्ड’ होगा।
9. स्टिलबर्थ पर रिपोर्ट; 2000 के बाद से स्टिलबर्थ की दर 35% घट गई
10. Microsoft ने तकनीकों में शिक्षार्थियों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए AICTE के साथ भागीदारी की
11. निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 11 राज्सभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की
12. केन्द्रीय मंत्रिमंडल को जल सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी दी गयी
13. भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने डिप्टी गवर्नरों के विभागों में परिवर्तन किया
14. महाराष्ट्र में आर.टी-पी.सी.आर. जांच किट की आपूर्ति पर रोक
15. RBI ने छोटे व्यवसायों के लिए बैंकों की कुल जोखिम सीमा में की बढ़ोतरी
16. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक 2021 की जगह में किया बदलाव
17. ‘द ह्यूमन कॉस्ट ऑफ डिज़ास्टर्स 2000-2019’ रिपोर्ट, 20 वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक आपदाओं की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई
18. उत्तराखंड अन्य राज्यों में वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगा
19. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को विशेष पैकेज की मंजूरी दी
20. मध्य प्रदेश में शहरी सेवाओं के लिये ऋण समझौता
21. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट 2020
22. आयुष प्रणालियों के लिए क्षेत्रीय रॉ ड्रग रिपॉजिटरी चेन्नई में शुरू की गई
23. गुजरात के संशोधित अशांत क्षेत्र अधिनियम को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी
24. BharatPe ने अपने अभियान के लिए 11 क्रिकेट स्टार्स को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
25. नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी), आईईईई कंप्यूटर सोसाइटी और ओरेकल मिलकर 30 अक्टूबर, 2020 से 1 नवंबर, 2020 के दौरान इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तत्वावधान में गव टेक-थॉन 2020 का आयोजन करेंगे
26. भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने किया आतंकवाद विरोधी अभ्यास "सुरक्षा कवच" का आयोजन
27. मास्टरकार्ड ने वीडियो-आधारित केवाईसी के लिए Signzy के साथ साझेदारी की
28. अमेज़न पे ने भारत में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए उबर के साथ मिलाया हाथ
29. एक्सिस बैंक ने Google Pay के साथ मिलकर लॉन्च किया ACE क्रेडिट कार्ड
30. फेसबुक के ‘इंक्रिप्टेड’ संदेशों के खिलाफ अभियान में भारत भी हुआ शामिल
31. मंगल, बृहस्पति ग्रह को पीछे छोड़ते हुए अक्तूबर 2020 में अंतरिक्ष में तीसरी सबसे चमकीली वस्तु
32. टूथलेस, टू-फिंगर डायनासोर की एक नई प्रजाति ‘ऑकसोको अवर्सन’ की खोज
33. जलीय चूहों की नई प्रजाति की खोज
34. त्रिमंडल ने एनएमडीसी लिमिटेड से नागरनार इस्पात संयंत्र को अलग करने तथा अलग की गई कंपनी के रणनीतिक विनिवेश को मंजूरी दी
35. ई- संजीवनी पहल के तहत 5 लाख टेलीकंसल्टेशन रिकॉर्ड किए गए
36. टिमिया बोबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन खिताब जीता
37. ओलंपिक के 400 हर्डल्स रेस के चैंपियन चार्ली मूर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
कौन सा राज्य अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है -
केरल
आंध्र प्रदेश
असम
हिमाचल प्रदेश
1
केरल हाल ही में देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घोषणा की है कि राज्य का सार्वजनिक शिक्षा क्षेत्र पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सरकारी स्कूलों में 5 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं।
किस राज्य सरकार ने हाल ही में जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की -
बिहार
झारखंड
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
3
जल शक्ति मंत्रालय के जल जीवन मिशन का उद्देश्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण घर में नल द्वारा जल का कनेक्शन प्रदान करना है। जल परीक्षण की बढ़ती हुई जरूरत का संज्ञान लेते हुए, हरियाणा सरकार ने अति आधुनिक चलती-फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन 'लैब ऑन व्हील्स' का शुभारंभ करके एक नवीन दृष्टिकोण अपनाया है। यह वैन जल परीक्षण के लिए मल्टी-पैरामीटर प्रणाली से लैस है, जिसमें विश्लेषक/सेंसर/प्रोब्स/उपकरण लगे हैं। हरियाणा राज्य में पानी की गुणवत्ता मुख्य रूप से पूरी तरह से घुलनशील ठोस पदार्थ (टीडीएस), फ्लोराइड, नाइट्रेट, लौह और क्षारीयता से प्रभावित है। इस चलती-फिरती जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, और यह नवीनतम प्रौद्योगिकियों और विशेषताओं से पूरी तरह लैस है।
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से किस देश को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है -
भारत
नेपाल
चीन
बांग्लादेश
1
विश्व बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 (Covid-19) के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से भारत को 40 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है। इसके अलावा पढ़ाई को होने वाला नुकसान अलग है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा हालात में दक्षिण एशियाई क्षेत्र में स्कूलों के बंद रहने से 62 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो सकता है तथा अगर हालात और अधिक निराशानजक रहे तो यह नुकसान 88 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में अधिक नुकसान भारत को ही उठाना पड़ सकता है। 'Beaten or Broken? Informality and COVID-19 in South Asia' नामक इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण एशिया क्षेत्र अर्थव्यवस्थाओं पर कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के चलते 2020 में सबसे बुरे आर्थिक शिथिलता के दौर में फंसने वाला है।
more question : https://bit.ly/2SeBXyW
#Rajasthan #Gk #Quiz
कौन पृथ्वीराज चौहान तृतीय का दरबारी विद्वान नहीं था -
विद्यापति गौड़
वागीश्वर जर्नादन
विश्वरूप
सारंगधर
4
दुर्ग जो महाराणा कुम्भा द्वारा निर्मित नहीं है -
भैंसरोड़गढ़
मचान दुर्ग
भोमट दुर्ग
बासन्ती दुर्ग
1
महाराणा प्रताप के दरबारी विद्वान जिसने ‘मुहुत्र्तमाला’ ग्रन्थ की रचना की, वह था -
रामा सान्दु
माला सान्दु
चक्रपाणि मिश्र
ताराचंद
3
निम्नलिखित में से कौन सी रचना मीराबाई की है -
सखी
बीजक
शबद
पदावली
4
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के चारण साहित्यकार नहीं है -
पसाईत
बिठू मेहा
पृथ्वीराज राठोड़
जयमल
4
दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ वे थे -
झालावाड़ एवं कोटा
आबूरोड़-देलवाड़ा एवं अजमेर
अलवर एवं भरतपुर
उदयपुर एवं डूंगरपुर
2
मेवाड़ प्रजामंडल के प्रमुख नेता, जिन्हें भारत छोड़ा आन्दोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे -
अ. माणिक्यलाल वर्मा
ब. बलवन्त सिंह मेहता
स. चिरंजीलाल मिश्र
द. मोहनलाल सुखाड़िया
अ, ब एवं द
अ एवं द
स एवं द
केवल स
1
राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न जिलों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अवरोही क्रम में जमाएं -
जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर
जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर
जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर
जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर
2
निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
खनिज खान
जिप्सम - पलाना
गुलाबी संगमरमर - बाबरमल
तामड़ा - राजमहल
यूरेनियम - कुराड़िया
1
निम्न युग्मों में से कौन चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित है -
हनुमानगढ़ - झुंझुनूं
भीलवाड़ा - टोंक
बीकानेर - जोधपुर
बाड़मेर - जैसलमेर
1
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें