सोमवार, 16 नवंबर 2020

RAS GK NOV 14

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद दिवस पर भविष्‍य के लिए तैयार दो आयुर्वेद संस्‍थान राष्‍ट्र को समर्पित किए, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा की कि भारत में एक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा
2. भारत ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में 1 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया
3. भारत द्वारा ओडिशा तट के पास चांदीपुर एकीकृ‍त प्रक्षेपण केन्‍द्र से सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण
4. यूरोपीय संघ का चीन से हांगकांग के सांसदों को अयोग्य घोषित करने के फैसले को तुरंत पलटने का आग्रह
5. प्रधानमंत्री ने म्‍यांमांर में चुनाव जीतने पर आंग-सान-सू-की को बधाई दी
6. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने 116 जिलों के तीन लाख प्रवासी श्रमिकों के लिए कौशल JNU  प्रशिक्षण शुरू किया
7. कर्नाटक के मैसूरु में खोला गया भारत का पहला चंदन संग्रहालय
8. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में की 'प्रोजेक्ट एयर केयर' की शुरुआत
9. कश्मीरी केसर के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल लॉन्च किया गया
10. छत्‍तीसगढ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी सेवा में लगे लोगों को बर्खास्‍त किया जाएगा
11. मणिपुर के मुख्‍यमंत्री ने ऑयल पाम परियोजना की शुरुआत की
12. मिशन COVID सुरक्षा
13. मूडीज ने साल 2020 में भारत की जीडीपी -8.9% रहने का जताया अनुमान
14. ‘Show India to Indians’ थीम पर ‘भारत दर्शन यात्रा’ शुरू करने करेगा IRCTC
15. राधाकृष्ण प्रकाशन द्वारा प्रकशित की गई गुलज़ार पर लिखी ‘बोसकीयाना’ शीर्षक नई बुक
16. सोनू सूद की आत्मकथा 'I Am No Messiah' जल्द की जाएगी जारी
17. अमेरिकी कोरल रीफ्स के विघटन पर रिपोर्ट
18. वंदे भारत मिशन के तहत 23 लाख से अधिक भारतीयों को देश में वापस लाया गया
19. पिटल गुड्स सेक्टर को मजबूत करने के लिए अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया गया
20. IFSC ने Capital Market पर IFSCA को रिपोर्ट प्रस्तुत की
21. सिक्किम के पूर्व सीएम संचमन लिम्बू का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ़ स्टाफ नामित किया गया है -
अनमोल त्यागी
राहुल सचदेवा
काश पटेल
मनोज पाठक
3
केंद्रीय वित्त-मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को प्राचीन और मध्ययुगीन काल के पुरावशेष और सिक्के सौंपे। जब्त किए गए लगभग चालीस हजार सिक्‍कों में से अधिकांश सिक्‍के सन् 1206 से 1720 ईस्‍वी के सल्तनत और मुगलकाल के हैं। इनमें से कई कुषाण, यौधेय, गुप्त, प्रतिहार, चोल, राजपूत, मराठों, कश्मीर और ब्रिटिश-भारत, फ्रांसिसी और ऑस्ट्रेलियाई सिक्के भी शामिल हैं जो सन् 1800 से 1900 ईस्वी की अवधि के हैं। इनमें शाही आदेशों पर अमल करने वालों द्वारा पहने जाने वाले 18 आभूषण और संपन्न परिवारों की महिलाओं द्वारा पहने जाने वाला एक चांदी का एक कमरबंद भी शामिल है।
Your Best Day Is Today पुस्तक के लेखक कौन हैं -
विवेक अग्निहोत्री
अनुपम खेर
शेखर कपूर
आशुतोष राणा
2
जाने माने एक्टर अनुपम खेर द्वारा "Your Best Day Is Today!" शीर्षक एक नई बुक लिखी गई है। उन्होंने इस पुस्तक में कोरोनोवायरस-प्रेरित देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने अनुभव को साझा किया हैं। इस पुस्तक के माध्यम से, खेर ने लॉकडाउन के दौरान अपने अनुभवों साझा किया है, जिसमे उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे जब उनकी मां दुलारी और भाई राजू खेर भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे। उनकी पिछली बुक उनकी जीवनी Lessons Life Taught Me Unknowingly & The Best Thing About You is You थी। वह दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता भी हैं।
भारत के किस प्रसिद्ध लेखक को हाल ही में टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है -
रस्किन बॉन्ड
अमिताव घोष
अरविंद अडिग
अरुंधित रॉय
1
भारत के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक रस्किन बॉन्ड को टाटा लिटरेचर लाइव! लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। उनके पास बच्चों और वयस्कों के लिए अलग-अलग शैलियों में लिखी गई लगभग 100 पुस्तकों के करीब का अनुभव है। बॉन्ड लेखन ने पाठकों की दोनों श्रेणियों को आजीवन प्यार और प्रशंसा में बदल दिया है। भारत में बच्चों के साहित्य के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें भारतीय बाल शिक्षा परिषद द्वारा सम्मानित किया गया है। उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ: Room on the roof, Blue Umbrella आदि है। इसके अलावा उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
more question :  https://bit.ly/34LLzIr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...