रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 29

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added

1. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में आर्मी गार्ड बटालियन के अदला-बदली के समारोह का अवलोकन किया
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे में कोविड वैक्सीन विनिर्माण और तैयार करने की प्रक्रिया की समीक्षा की
3. 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू व अबू धाबी के प्रिंस क्राउन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयाद नामित
4. पहली बार एससीओ के शासनध्‍यक्षों की परिषद की बैठक भारत की अध्‍यक्षता में
5. प्रधानमंत्री देव दीपावली पर अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की यात्रा करेंगे
6. ब्रह्मपुत्र के नीचे बनेगी देश की पहली 4 लेन की सुरंग
7. मिशन ओलंपिक इकाई ने बजरंग पूनिया को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी
8. ईपीएफओ ने पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की समय सीमा को 28 फरवरी 2021 तक बढ़ाया
9. कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने 'Quarantine’ शब्द को दिया वर्ड ऑफ द ईयर 2020 का नाम
10. बेंगलुरु का बॉरिंग मेडिकल कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर
11. रूस ने आर्कटिक में किया अपनी Tsirkon हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण
12. सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी में आई 7.5% की गिरावट
13. FIFA की रैंकिंग में भारत चार पायदान बढकर आया 104वें स्थान पर
14. फ्रांस ने फेसबुक व अमेज़ॅन पर विशेष डिजिटल कर फिर से शुरू किया
15. यूएई बना कोयले से बिजली बनाने वाला पहला अरब देश
16. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने नेपाली नेतृत्व से मुलाकात की, नेपाल-भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
17. ड्राई स्वाब आरटी-पीसीआर परीक्षण COVID-19 टेस्ट
18. माराडोना के निधन पर केरल में दो दिन का शोक
19. जम्मू-कश्मीर में उपराज्‍यपाल ने प्रदेश की पांच आधिकारिक भाषाओं में प्रकाशित पंचायत समाचार पत्र जारी किया
20. गोवा टीम को स्पॉन्सर करेगी जेके लक्ष्मी सीमेंट
21. ईरानः शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की आतंकियों ने हत्या की
22. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 'संविधान जानो' अभियान पूरे देश में सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में जोर-शोर से चलाया जाएगा
23. पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर वकील निशा राव
24. जयपुर से दिल्ली और आगरा जल्द ई-हाईवे होगा
25. दिल्ली सरकार : गैर-आवश्यक सेवाओं से जुड़े अपने 50% कर्मचारियों के लिए घर-घर काम करने का आदेश
26. ESIC ने ABVKY योजना को एक वर्ष तक बढ़ा दिया
27. भारतीय रेलवे ने नेटवर्क थ्रूपुट बढ़ाने के लिए ‘एन इंटीग्रेटेड कोल-फ्रेट ऑप्टिमाइज़ेशन मॉडल’ पर एक अध्ययन के लिए ISB के साथ सहयोग किया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस टाइगर रिजर्व को बाघों की आबादी को दोगुना करने के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार TX2 जीता है -
दुधवा टाइगर रिजर्व
पीलीभीत टाइगर रिजर्व
बक्सा टाइगर रिजर्व
पेंच टाइगर रिजर्व
2
पीलीभीत टाइगर रिजर्व और उत्तर प्रदेश वन विभाग ने पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार TX2 जीता है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व को चार वर्षों में बाघों की संख्या को दोगुना करने के लिए सम्मानित किया गया था। दस साल में संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य तय इया गया था। यह लक्ष्य 2010 में पुरस्कार के भागीदारों द्वारा निर्धारित किया गया था। यह पार्टर हैं – ग्लोबल टाइगर फोरम, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, कंज़र्वेशन टाइगर स्टैंडर्ड्स और लायंस शेयर हैं। अन्य तेरह टाइगर रेंज देशों में से कोई भी देश दस साल के भीतर बाघों की आबादी को दोगुना करने में सफल नहीं हो सका। पीलीभीत टाइगर रिजर्व को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा 2018 में आयोजित टाइगर जनगणना के आधार पर चुना गया था। इस जनगणना के अनुसार, रिजर्व में 57 बाघ हैं। चार साल की छोटी अवधि में लगभग 40 बाघ बढ़ गए हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने विमानन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020 को ______से  ________ तारीख तक मनाया -
20 से 24 नवंबर
21 से 25 नवंबर
22 से 26 नवंबर
23 से 27 नवंबर
4
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उड्डयन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020 (23 नवंबर से 27 नवंबर 2020) की शुरुआत की। सप्ताह भर चलनेवाला का यह उत्सव पूरे भारत में एएआई द्वारा प्रबंधित सभी हवाई अड्डों और एएनएस स्थानों पर मनाया जाता है। उड्डयन संबंधी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, एएआई हवाई अड्डों और एएनएस स्टेशनों पर दस्तावेजों और सुविधाओं की समीक्षा, पूर्वाभ्यास (माक एक्सरसाइज), प्रतिबंधात्मक रख-रखाव आदि जैसे कर्मचारियों की संलग्नता के विभिन्न कार्यक्रम शुरू करेगा। इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न सामाजिक अभियान भी शुरू किए जाएंगे। सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के महत्व के बारे में बाहरी एवं आंतरिक, दोनों, हितधारकों को शिक्षित करने के लिए एएआई के कार्यालयों और परिचालन केंद्रों पर बैनर और पोस्टर लगाये जा रहे हैं। श्री मनीष कुमार, डीडीजी, डीजीसीए ने हितधारकों की बेहतर प्रबंधित सुरक्षा प्रणालियों के माध्यम से आईसीएओ द्वारा अपनी वैश्विक उड्डयन सुरक्षा योजना (जीएएसपी- 2020-22) में शामिल किये गये वर्ष 2030 तक शून्य घातकता के दीर्घकालिक लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया।
किस राज्य ने लोक कलाकारों के समर्थन के लिए ‘पधारो म्हारे देस’ डिजिटल कोविड रीलीफ कॉन्सर्ट सीरीज़ का उद्दघाटन किया है -
गुजरात
उत्तर प्रदेश
हरियाणा
राजस्थान
4
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोक कलाकारों के समर्थन के लिए 'पधारो म्हारे देस' डिजिटल कोविड रीलीफ कॉन्सर्ट सीरीज़ का रविवार को उद्दघाटन किया। यह पहल राजस्थान की गायिका मनीशा ए. अग्रवाल की संस्था अर्पण फाउन्डेशन की है, जो राजस्थान राज्य के लोक कलाकारों का समर्थन करती है। कॉन्सर्ट सीरीज़ में भाग लेने वाले कलाकारों में, महेशा राम एवं समूह - जैसलमेर के मेघवाल, मूमल के लिए प्रसिद्ध बापू खान मिसारी, जोधपुर के लंगास, बून्दू खान और बैंड, चाला मामा प्रोजेक्ट के थानू खान और तारिफ खान, जोधपुर से कालबेलियों की गायन अनुभूति, सुगनी देवी, मेहबूब खान लांगा एवं अन्य शामिल हैं। इस श्रृंखला में जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर के सुदूर भागों के 70 से अधिक कलाकार प्रदर्शन में शामिल होंगे।
more question :  https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Gk
राजस्थान में काले हिरण के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है -
गजनेर
शेरगढ़
तालछापर
जयसमन्द
3
अफीम की ख्ेाती राजस्थान के किन जिलों में की जाती है -
सिरोही एवं जालौर
भीलवाड़ा एवं उदयपुर
चित्तौड़गढ़ एवं झालावाड़
अलवर एवं भरतपुर
3
राजस्थान में सोयाबीन का लगभग सम्पूर्ण उत्पादन क्षेत्र केन्द्रित है -
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में
दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में
दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में
मध्यवर्ती क्षेत्र में
2
चोकला नस्ल की भेड़ें राजस्थान के किन जिलों में मिलती हैं -
पाली एवं जालौर
गंगानगर एवं हनुमानगढ़
सीकर एवं झुन्झुनू
बाड़मेर एवं जोधपुर
3
मध्य श्रेणी की अधिकांश नई सिंचाई परियोजनाएं राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों में प्रस्तावित हैं -
कोटा, बारां
कोटा, बूंदी
बारां, झालावाड़
डूंगरपुर, बांसवाड़ा
3
राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है -
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8
2
जगपुरा तथा आनन्दपुर-भूकिया क्षेत्र किस खनन के लिए प्रसिद्ध हैं -
लौह-अयस्क
सोना
सीसा एवं जस्ता
राॅक फास्फेट
2
राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र हैं -
बांदर सिंदरी एवं मेड़ता
आगूचा एवं सोनू
कोलायत एवं किशनगढ़
बरसिंगसर एवं कपूरड़ी
4
‘गोगामेड़ी’ पशु मेला आयोजित होता है -
नागौर जिले में
बाड़मेर जिले में
झालावाड़ जिले में
हनुमानगढ़ जिले में
4
https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...