रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 15

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. बांग्लादेश के सादात रहमान साइबर बाल अपराध रोकने पर कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित
2. महाराष्ट्र में बुलढ़ाना जिले की लोनर झील राज्य का दूसरा रामसर स्थल घोषित
3. सूर सरोवर पक्षी विहार बना रामसर साइट
4. UP का गोरखपुर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव की मेजबानी करेगा
5. इंडिया माइग्रेशन नाउ द्वारा जारी अंतरराज्यीय प्रवासी नीति सूचकांक (IMPEX) 2019; केरल शीर्ष पर
6. प्रधानमंत्री, जैन आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की शांति की प्रतिमा का सोमवार को अनावरण करेंगे
7. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 15वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया
8. गंगा नदी की जैव विविधता
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर जिले में लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई
10. ब्रिक्स देशों के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रियों की आठवीं बैठक में घोषणा-पत्र स्वीकार हुआ
11. कर्नाटक बैंक ने अपना पहला संपर्क रहित, RuPay डेबिट कार्ड, 'नेशनल कॉमन मोबिलिटी डेबिट कार्ड' लॉन्च किया
12. भारत की पहली व्यक्तिगत कोविड जीवन बीमा पॉलिसी
13. मोबिक्विक ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ मिलकर पेश किया अपना पहला कार्ड
14. रस्किन बॉन्ड ने किताब लिखी, ‘How to Be a Writer’
15. ‘Jacinda Ardern: Leading with Empathy’ जैसिंडा अर्डर्न की जीवनी
16. तेलंगाना राज्य सरकार ने दो मोबाइल एप्लिकेशन पेश किए
17. ओडिशा : मछली पोषण को आंगनवाड़ी आहार चार्ट मे जोड़ा गया
18. भारत में सबसे पहले, मुंबई मेट्रो -Three में ‘कंपन-अवशोषित ट्रैक’
19. ओडिसा सरकार राज्‍य के करीब 76 लाख किसानों को पहचान पत्र जारी करेगी
20. ट्रंप ने चीनी सेना के नियंत्रण वाली कंपनियों में अमेरिकी निवेश रोका
21. भारत को अगले महीने तक मिल जाएगी एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक
22. एनटीपीसी ने राख से तैयार की रोड़ी
23. चीन ने भारतीय जहाज जग आनंद को रोकने के आरोपों को नकारा
24. 200 साल पुराने हिंगोट युद्ध का नहीं होगा आयोजन
25. दोबारा जलीय जीवों की गणना कराएगा कार्बेट प्रशासन
26. IFSCA ने IFSC बैंकिंग विनियम, 2020 को दी मंजूरी
27. म्यांमार में हुए चुनावों में आंग सान सू की पार्टी ने दर्ज की बड़ी जीत
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने ‘सरना संहिता’ पर एक प्रस्ताव पारित किया है -
झारखंड
छत्तीसगढ़
ओडिशा
बिहार
1
झारखंड विधानसभा ने जनजातियों के लिए एक अलग संहिता के बारे में सर्वसम्‍मति से प्रस्‍ताव पास किया है। पारित प्रस्ताव में जनगणना रजिस्टर में शामिल करने के लिए अलग से आदिवासी/सरना धार्मिक संहिता बनाये जाने की मांग की गई है। विधानसभा में इस आशय का प्रस्ताव पारित होने के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धार्मिक संहिता से जनजातीय समुदायों की सही संख्या मालूम होगी और इससे दस्तावेज़ तैयार करने में मदद मिलेगी। इस प्रस्‍ताव का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रत्‍येक जनगणना में जनजातियों की संख्‍या घटने से संबंधित चिंताओं का समाधान हो सकेगा। 1931 में यह 38 दशमलव शून्‍य तीन प्रतिशत थी, जो 2011 में घटकर 26 दशमलव शून्‍य दो प्रतिशत हो गई। बाद की जनगणनाओं में अन्‍य समुदायों की तुलना में जनजातियों की वृद्धि दर और कम होती गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (ITRA) का उद्घाटन किया -
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
केरल
गुजरात
4
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 5वें आयुर्वेद दिवस पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से भविष्‍य के लिए तैयार दो आयुर्वेद संस्‍थान राष्‍ट्र को समर्पित किए। आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्‍थान (आईटीआरए), जामनगर और राष्‍ट्रीय आयुर्वेद संस्‍थान (एनआईए), जयपुर इनमें शामिल हैं। दोनों संस्‍थान देश में अग्रणी संस्‍थान हैं। संसद के एक अधिनियम द्वारा आईटीआरए, जामनगर को राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थान का दर्जा दिया गया है और एनआईए, जयपुर को विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा एक मान्‍य विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। आयुष मंत्रालय 2016 से धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर हर साल ‘आयुर्वेद दिवस’मना रहा है। 
दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन यानि थर्टी मीटर टेलीस्कोप ‘टीएमटी’ परियोजना में भारत के वैज्ञानिकों ने किस भौतिकी में नोबेल विजेता के साथ मिल के काम किया है -
एंड्रिया घेज़
मिशेल मेयर
जिम पीबल्स
किप थोर्न
1
ब्रह्मांड के गूढ रहस्यों का पता लगाने के लिए गहन अंतरिक्ष में झांकने के इरादे से हवाई द्वीप के मोनाकिया में तीस मीटर की विशालकाय दूरबीन लगाई जा रही है। इस अंतरराष्ट्रीय परियोजना में दूरबीन से जुड़े उपकरणों के संबंध में भौतिक विज्ञान के 2020 के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर एंड्रिया गेज ने भारतीय खगोलविदों के साथ काफी सक्रियता के साथ काम किया है। हमारी आकाश गंगा के केन्द्र में स्थित एक विशालकाय ठोस वस्तु का पता लगाने की सराहनीय खोज के लिए प्रोफेसर घेज को प्रोफेसर रोजर पेनरोस और प्रोफेसर रिनहार्ड गेंजेल के साथ संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया है। प्रोफेसर घेज ने दूरबीन परियोजना में इस्तेमाल किए जाने वाले बैक एंड उपकरणों और परियोजना की वैज्ञानिक संभावनाओं से जुड़े तकनीकी पहलुओं के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...