Today's Current Affairs Added
1. दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौते आरसेप पर हस्ताक्षर
2. वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने अर्थव्यवस्था को बढावा देने के लिए 12 मुख्य उपायों की घोषणा की
3. गोलन हाइट्स में 3,000 साल पुराने किले का पता चला
4. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस ने दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची जारी की; सूची में 1492 भारतीय हैं
5. वैज्ञानिक डॉ के एस सुब्रमण्यन ने फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोल्डन जुबली अवार्ड 2020 जीता
6. नासा-स्पेसएक्स का पहला अंतरिक्ष मिशन रवाना
7. रिलायंस ने किया अर्बन लैडर का अधिग्रहण
8. नरेंद्र बत्र को कैपिटल फाउंडेशन राष्ट्रीय पुरस्कार
9. जम्मू -कश्मीर में पहली बार पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी और वाल्मिकी अब वोट डाल सकेंगे
10. मध्य प्रदेश में बिजली के बिल रेडियो फ्रिक्वेंसी के माध्यम से भेजने की व्यवस्था जारी
11. नोवाक जोकोविच ने छह साल के अंत में नंबर 1 ट्रॉफी के पीट सेम्प्रास के रिकॉर्ड की बराबरी की
12. केन्द्र तूफान, बाढ और भूस्खलन से प्रभावित छह राज्यों को चार हजार करोड से अधिक की राशि देगा
13. नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम के कार्यबल के लिए समर्पित किया गया ‘प्रेरणा स्थल’
14. हैमिल्टन ने तुर्की रेस के साथ रिकॉर्ड सातवां एफ-1 खिताब जीता
15. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
#Rajasthan #Gk
राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र कौनसे स्थान पर स्थित है -
पोकरण
कोडमदेसर
अंबिकानगर
मण्डोर
3
‘राष्ट्रीय मरू उद्यान’ (राजस्थान) को किस नाम से भी जाना जाता है -
टाइगर पार्क
जीवाश्म पार्क
घास-क्षेत्र पार्क
वन्यजीव पार्क
2
निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है -
नदी - सहायक नदी
चम्बल - बनास
बनास - बेड़च
माही - साबरमती
लूनी - सूकड़ी
3
अर्धशुष्क पूर्वी मैदानी कृषि जलवायु उपखण्ड में सम्मिलित हैं -
उदयपुर व भीलवाड़ा
डूंगरपुर व बांसवाड़ा
जयपुर, अजमेर, टोंक व दौसा
अलवर, भरतपुर व धौलपुर
3
गजनेर लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है -
पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
कंवर सेन लिफ्ट नहर
कुम्भाराम लिफ्ट नहर
जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर
1
राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तंत्र में निम्नांकित में से कौनसे नदी सम्मिलित नहीं है -
काकनेय
सोता
जाखम
घग्गर
3
‘रातानाडा हवाईअड्डा’ कहां स्थित है -
जोधपुर
जयपुर
उदयपुर
बीकानेर
1
निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है -
नक्की - सिरोही
गडीसर - जैसलमेर
उमेदसागर - जोधपुर
तलवारा - गंगानगर
4
बन्सधारा पहाड़ी कौनसे अभयारण्य में स्थित है -
बन्द बारेठा अभयारण्य
शेरगढ़ अभयारण्य
सज्जनगढ़ अभयारण्य
माउंट आबू अभयारण्य
3
भारत में राष्ट्रीय शुष्क बागवानी अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीएएच) अवस्थित है -
बीकानेर
जोधपुर
जैसलमेर
बाड़मेर
1
https://www.rajasthangyan.com
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र रखने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को सेवा से तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश दिया है -
केरल
ओडिशा
छत्तीसगढ़
असम
3
छत्तीसगढ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी सेवा में लगे लोगों को बर्खास्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों को सेवा से निष्कासित किया जाए जिन्होंने अनुचित और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केविड-19 टीके पर शोध के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग को 900 करोड़ रुपये का अनुदान किस मिशन के तहत देने की घोषणा की है -
कोविड वैक्सीन वितरण मिशन
कोविड रक्षा मिशन
कोविड सुरक्षा मिशन
इनमे से कोई भी नहीं
3
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिशन COVID सुरक्षा की घोषणा की। इस मिशन के तहत, भारत सरकार ने भारत में COVID-19 टीकों के अनुसंधान और विकास के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। आवंटित धनराशि टीकों की लागत और वितरण को कवर नहीं करती है। यह मिशन 12 नवंबर, 2020 को लॉन्च किए गए प्रोत्साहन पैकेज का एक हिस्सा है, जो कि 2.65 लाख करोड़ रुपये का है। इस मिशन के साथ, वित्त मंत्री ने आर्थिक प्रोत्साहन के कई अन्य उपायों की भी घोषणा की । इसके अलावा, COVID-19 रिकवरी चरण के दौरान देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना शुरू की गई।
तेल पाम परियोजना (Oil Palm Project) हाल ही में किस राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू की गई है -
मणिपुर
केरल
ओडिशा
छत्तीसगढ़
1
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ऑयल पाम परियोजना की शुरुआत की। इस वर्ष अगस्त में राज्य में ऑयल पाम मिशन का गठन किया गया था। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को मिशन का निदेशक नियुक्त किया गया था। साथ ही राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक उप-समिति भी बनाई गई थी। ऑयल पाम की बागवानी उष्ण क्षेत्र के लिए उपयुक्त है और राज्य सरकार ने चंदेल, चूड़ाचांदपुर, इम्फाल पश्चिम, बिष्णुपुर, उखरूल और थाउबल जिलों में 66 हज़ार 652 हेक्टेयर भूमि का चयन पाम ऑयल की खेती के लिए किया है। राज्य सरकार ने शुरू में 200 हेक्टेयर भूमि पर ऑयल पाम की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है और इसके लिए केन्द्र सरकार की सहायता से मिजोरम और आंध्र प्रदेश से बीज खरीदे हैं।
more question : https://bit.ly/34LLzIr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें