Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर शांति प्रतिमा का अनावरण किया
2. बिहार में श्री नीतीश कुमार ने सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
3. पश्चिम बंगाल में शुरू की गई बच्चों के लिए दुनिया की पहली ट्राम लाइब्रेरी
4. 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रधानमंत्री को वर्ष 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए आयोग की रिपोर्ट की प्रति भेंट की
5. डॉ. हर्षवर्धन ने 8 वीं ब्रिक्स STI मंत्रिस्तरीय बैठक में लिया हिस्सा
6. डॉ. हर्षवर्धन ने डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के 147वें सत्र की अध्यक्षता की
7. अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान को कृषि शोध गतिविधियों के लिए ड्रोन तैनाती की सशर्त अनुमति
8. DIPAM ने विश्व बैंक के साथ किया समझौता, सरकारी कंपनियों के असेट मोनेटाइजेशन में सलाह देगा अंतरराष्ट्रीय बैंक
9. ब्रह्मपुत्र नदी पर L&T कंपनी बनाएगी देश का सबसे लंबा रोड ब्रिज
10. मध्य प्रदेश में जनजातीय कल्याण विभाग का नाम अब जनजातीय कार्य विभाग हुआ
11. वर्ष 2019-20 के दौरान आईआरईडीए ने 5673 मेगावाट क्षमता बढ़ोतरी में मदद के लिए 12,696 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए
12. दिल्ली सरकार की पहल- कोरोना मरीजों की मुफ्त ट्रांसपोटेशन के लिए लॉन्च की 'जीवन सेवा' एप
13. भारत, नेपाल ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 3 एकीकृत चेक पोस्ट का निर्माण शुरू किया
14. हेल्पएज इंडिया और महामहिम ग्यालियम संगे चोडेन वांगचुक, भूटान की रानी माता को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार
15. असम के तिनसुकिया जिले में बागजान के तेल के कुएं में लगी आग पर काबू पाया गया
16. पश्चिमी हिंद महासागर में मालाबार 2020 अभ्यास के दूसरे चरण का आयोजन
17. भारत बायोटेक के कोविड-19 के टीके 'कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
18. आईआईटी गुवाहाटी ने कुशल पिनसर उत्प्रेरक प्रणाली तैयार की है जो बायोमास कचरे को मूल्यवान रसायनों में बदल देती है
19. ढाका में मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल कोर्ट
20. प्रख्यात पत्रकार और लेखक रवि बेलगेरे का निधन
21. राजस्थान सरकार में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का निधन
22. राजस्थान के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री अर्जुन प्रजापति का कोरोना से निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस संस्था ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है -
डब्ल्यूएचओ
यूएन
एनआईएच
डब्ल्यूटीओ
1
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में एक वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जिस तरह वैश्विक औषधि निर्माता देश के रूप में उभरा है उसमें डब्ल्यूएचओ के इस वेलनेस केंद्र से उसकी साख और मजबूत होगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ टीचिंग एंड रिसर्च इन आयुर्वेद (आइटीआरए) और जयपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (NIA) का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। ये संस्थान देश के सबसे अहम आयुर्वेद संस्थानों का स्वरूप लेंगे।
How to Be a Writer पुस्तक के लेखक कौन हैं -
विक्रम सेठ
रस्किन बॉन्ड
केवाल धीर
मुकुल देव
2
रस्किन बॉन्ड की एक और किताब ‘हाउ टू बी ए राइटर’ आयी है जिसमें उनके सफल लेखन जीवन की झलक है । किताब लिखने की तैयारी कर रहे लोगों को व्यवहारिक सलाह दी गयी है और बॉन्ड ने हल्के फुल्के अंदाज में इसे बताने की कोशिश की है। बॉन्ड लिखने को दुनिया में सबसे सहज और बहुत खुशी का काम मानते हैं।
प्रोजेक्ट एयर केयर हरियाणा के किस जिले में शुरू किया गया है -
हिसार
झज्जर
करनाल
गुरुग्राम
4
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुड़गांव(गुरुग्राम) में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘Project Air Care’ का अनावरण किया है। वायु गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 65 विंग ऑग्मेंटेशन एयर प्यूरीफाइंग यूनिट्स (WAYU) को गुड़गांव के उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वाले क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। इन एयर प्यूरीफायर को सीएसआईआर-एनईईआरआई CSIR-NEERI (Council of Scientific & Industrial Research-National Environmental Engineering Research Institute), IIT (Indian Institute of Technology) Bombay द्वारा विकसित किया गया है। यह परियोजना गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA और GSK (GlaxoSmithKline) कंज्यूमर हेल्थकेयर के बीच एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी के तहत शुरू की गई है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr
#Rajasthan #Gk
राजकुमार अजीतसिंह को जोधपुर का राज्य पुन: दिलाने में किस का योगदान सर्वाधिक रहा -
वीर दुर्गादास राठौड़
जैंता व कूंपा
पन्नाधाय
जयमल व पत्ता
1
राजस्थान की अधिकांश वर्षा किन मानसूनी पवनों से होती है -
पूर्वी हवाएँ
पश्चिमी विक्षोभ
दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ
इनमें से कोई नहीं
3
निम्नलिखितम में से कौन-सा नृत्य जसनाथी संप्रदाय के अनुयायीयों द्वारा किया जाता है -
अग्नि नृत्य
घूमर नृत्य
यम नृत्य
ढ़ोल नृत्य
1
राजस्थान के निम्नलिखित में से किस शहर में होली के दौरान ‘रम्मत’ का आयोजन किया जाता है -
करौली
जोधपुर
जैमलमेर
बीकानेर
4
राजस्थान में कृषक आन्दोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहाँ हुआ -
बेंगू
दूदवा-खारा
बिजोलियां
सिरोही
3
राजस्थान की भाषा के लिए राजस्थानी शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था -
कवि कुशल लाभ
सूर्यमल्ल मिश्रण
जार्ज अब्राहम ग्रीसन
जैम्स टोड
3
राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी ?
1970
1975
1980
1985
2
‘संत गुण सागर’ व ‘नाम-माला’ किस संत द्वारा रचित है -
धन्ना
दादू
पीपा
मीरा
2
सुमेलित कीजिये –
नदी का नाम – उद्गम स्थल
(a) लूनी नदी (1) गोगुन्दा पहाड़ियाँ
(b) बेडच नदी (2) विंध्याचल पहाड़ियाँ
(c) सोम नदी (3) नाग पहाड़ियाँ
(d) माही नदी (4) बीछा मेडा पहाडियाँ
(a) (b) (c) (d)
(4) (3) (2) (1)
(3) (1) (4) (2)
(1) (3) (4) (2)
(3) (2) (1) (4)
2
‘एकलिगमहात्म्य’ किस भाषा में लिखा गया है -
ब्रज
संस्कृत
राजस्थानी
मेवाड़ी
2
Rajasthan Gk Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/
Librarian Grade III 2018 Question Paper Available for practice!
https://www.rajasthangyan.com/exam
Also Practice 215+ Test and Question Paper
अक्टूबर माह की राज्यों से संबंधित योजनाएं
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=66
अक्टूबर 2020 के पुरस्कार तथा सम्मान
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=99
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें