रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 18

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. एशिया की पहली सौर ऊर्जा कपड़ा मिल महाराष्ट्र में खोली जाएगी
2. कोच्चि-मंगलौर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना
3. तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री का चेन्‍नई को हज यात्रा का आरंभिक केन्‍द्र घोषित करने का अनुरोध
4. ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन जापान पहुंचे
5. निर्वाचन आयोग ने अभिनेता सोनू सूद को पंजाब का राज्‍य नायक नियुक्‍त किया
6. एक साल बढ़ाया गया ED के निदेशक एसके मिश्रा का कार्यकाल
7. प्रधानमंत्री इस महीने की 19 तारीख को बेंगलुरू में टेक्‍नोलॉजी शिखर सम्‍मेलन का वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से उद्घाटन करेंगे
8. एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक को डाला गया विदेशी निवेश लिमिट की 'रेड फ्लैग' सूची में
9. RBI ने पंजाब नेशनल बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना
10. एसबीएम बैंक इंडिया जल्द लॉन्च करेगा नियो बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म
11. पोलावरम बाँध की ऊँचाई कम नहीं होगी
12. राजस्थान में 14 से 20 नवंबर, 2020 तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा 
13. अमेरिका में भारतीय छात्रों के नामांकन में गिरावट
14. डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-सीआईएमएफआर की प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया
15. COVID-19 से गरीब देशों की मदद के लिए G20 का ऐतिहासिक ऋण संधि
16. ट्रिस्टन दा कुन्हा अटलांटिक महासागर का सबसे बड़ा समुद्री संरक्षण क्षेत्र बना
17. हर राज्य में बनेगा गिद्ध संरक्षित क्षेत्र : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रलय 
18. भारतीय उच्चायोग ने ढाका में मुजीब शताब्दी वर्ष के लिए विशेष संस्करण कलाई घड़ियों का शुभारंभ किया
19. चीन COVID-19 वैक्सीन पर भारत के साथ सहयोग करने के लिए तैयार: राष्ट्रपति शी जिनपिंग
20. प्रधानमंत्री ने ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम को संबोधित किया।
21. प्रधानमंत्री ने 12वें ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया
22. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा कि ओएएलपी बाजार के अनुकूल नीति है जो ऊर्जा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता ला रही है
23. पीएम मोदी और उनके लक्ज़मबर्ग समकक्ष 19 नवंबर को आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित
24. निमोनिया से होने वाली मौतों को कम करने के लिए 3-महीने का त्वरित SAANS अभियान शुरू किया
25. पोलियो के लिए nOPV2 वैक्सीन WHO के EUL के तहत सूचीबद्ध होने वाली पहली वैक्सीन
26. IISc & CES के शोधकर्ताओं ने Vine Snakes की 5 नई प्रजातियों की खोज की
27. पुदुच्चेरी की पूर्व उपराज्यपाल चंद्रावती का निधन
28. जापानी नोबेल-पुरस्कार विजेता मासाओशी कोशिबा (Masatoshi Koshiba) का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151 वीं जयंती समारोह के उपलक्ष्य में किस राज्य में स्टेचू ऑफ़ पीस का अनावरण किया -
गुजरात
मध्य प्रदेश
राजस्थान
बिहार
3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शांति प्रतिमा का अनावरण किया। जैनाचार्य के सम्‍मान में बनाई गई इस प्रतिमा को शांति की प्रतिमा का नाम दिया गया है। अष्टधातु से निर्मित 151 इंच ऊंची यह प्रतिमा आठ धातुओं से निर्मित है जिसमें तांबा मुख्‍य धातु है। यह प्रतिमा राजस्‍थान के पाली में जेतपुरा में विजय वल्‍लभ साधना केन्‍द्र में स्‍थापित की गई है। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नया साल आध्यात्मिक आभा का वर्ष है और प्रेरणा देने वाला है। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात की धरती दो वल्लभों की जननी है। राजनीतिक क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल और आध्यात्मिक क्षेत्र में आचार्य विजय वल्लभ जी महाराज। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश महिला शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए इन संस्थाओं का ऋणी है। श्री मोदी ने संतों और महात्माओं से आग्रह किया कि वे वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय चीजों को अधिक महत्व देने के संदेश को अपने अनुयायियों तक पहुंचाएं।
भारत का पहला सैंडलवुड संग्रहालय किस शहर में स्थापित किया जाएगा -
हैदराबाद
कोल्लम
पुणे
मैसूर
4
भारत का पहला चंदन संग्रहालय कर्नाटक में मैसूरु के अशोकपुरम स्थित अरण्य भवन में स्थापित किया गया है। क्षेत्रीय वन विभाग द्वारा चंदन की खेती के महत्व के बारे में किसानों को शिक्षित करने के लिए संग्रहालय स्थापित किया गया है। यह सरकार द्वारा चंदन उत्पादकों के लिए प्रदान की जाने वाली तकनीकी सहायता, पौधे की उपलब्धता, विपणन सुविधाओं, कीट नियंत्रण के उपायों, प्रोत्साहन और योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा।
साइबर बाल अपराध को रोकने की दिशा में कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है -
सादात रहमान
शरद पेल्टियर
रिधिमा पांडे
इज़राइल हिरसी
1
बांग्लादेश के एक किशोर सादात रहमान को साइबर बाल अपराध को रोकने की दिशा में कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने शुक्रवार को सादात रहमान को नीदरलैंड में एक समारोह के दौरान प्रदान किया। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार संगठन- किड्स नाइट्स द्वारा ऐसे बच्चे को दिया जाता है जो बाल अधिकारों के लिए संघर्ष करता है। सादात रहमान को 42 देशों के 142 आवेदकों में से चुना गया है। सादात ने साइबर अपराध से पीड़ित किशोरों की मदद के लिए साइबर अपराध निरोधी ऐप साइबर टीन्स बनाया है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

Books & Authors October 2020https://www.rajasthangyan.com/list?nid=94
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=92

अक्टूबर 2020 की महत्वपूर्ण नियुक्तियां

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...