रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 19

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
भारत का एआई सुपरकम्‍प्‍यूटर परम सिद्धी को विश्‍व के सर्वाधिक शक्तिशाली 500 नन-डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड कम्‍प्‍यूटर प्रणालियों में 63वां स्‍थान मिला
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत 25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
लीलावती पुरस्कार-2020 की वर्चुअल शुरूआत
RBI ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए की रिजर्व बैंक इनोवेशन हब की स्थापना
सूचना और प्रसारण मंत्रालय अभिनेता सौमित्र चटर्जी के जीवन पर आधारित फिल्‍म 'सौमित्र रिविजिटिड' प्रदर्शित कर रहा है
मध्‍य प्रदेश में टाइग्रेस ऑन ट्रेल नाम से अनूठी रोमांचक मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की जा रही है
राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड द्वारा मछली पालन के क्षेत्र में सफलता के लिए असम को चार पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश में शिमला के रिज से मेडिकल मोबाइल यूनिट जीवनधारा शुरू
भारतीय रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के कामकाज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई
मध्यप्रदेश में गऊ कैबिनेट के नाम से एक विशेष समिति
फीफा ने अंडर-17 महिला फुटबाल कप रद्द किया। 2022 में भारत करेगा मेजबानी
संयुक्त राष्ट्र ने COVID-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए “टीम हेलो” लॉन्च की
बराक ओबामा की पुस्तक “ए प्रॉमिस्ड लैंड” प्रकाशित हुई
भारत-कजाकिस्तान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
जापान और ऑस्ट्रेलिया ने चीन का मुकाबला करने के लिए रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए
ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड-ईईएसएल ने देश की पहली अभिसरण (कन्वर्जेंस) परियोजना को लागू करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग-डीएनआरई गोवा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
मिशन गगनयान: एल एंड टी ने इसरो के लिए पहला लॉन्च हार्डवेयर, बूस्टर सेगमेंट डिलीवर किया
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने स्मृति मंधाना को बनाया ब्रांड एंबेसडर
गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी -10.3% रहने का जताया अनुमान
संस्कृति मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने 13वीं शताब्दी की भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता की कांस्य मूर्तियां तमिलनाडु मूर्ति शाखा को सौंपी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी के एक महीने के संविधान दिवस युवा क्लब अभियान का शुभारंभ किया
पेरू के राष्ट्रपति मैनुअल मेरिनो ने इस्तीफा दिया
WHO ने पहली बार विश्व स्तर पर सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की
संयुक्त अरब अमीरात ने बदलावों के साथ गोल्डन कार्ड वीजा जारी करने को मंजूरी दी
APEC मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गयी
गोवा की पूर्व राज्‍यपाल और वरिष्‍ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्‍हा का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
फीफा ने किस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है -
नेपाल
चीन
रूस
भारत
4
कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल के लिए स्थगित अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप प्रतियोगिता को अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ फीफा ने रद्द कर दिया है। इसका आयोजन भारत में होने वाला था। परन्‍तु, भारत को 2022 में इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है। फीफा ने भारत में होने वाले अंडर -17 महिला विश्व कप और कोस्‍टा रिका में होने वाले अंडर-20 विश्व कप रद्द कर दिए लेकिन दोनों देशों को 2022 में इनकी मेजबानी के अधिकार दे दिए गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल पटेल ने कहा कि स्‍थानीय आयोजन समिति 2022 में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के आयोजन की नए सिरे से तैयारी करेगा।
किस अंतर्राष्ट्रीय संघ ने कोविड-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए ‘टीम हेलो’ लाॅन्च की है -
नाटो
यूनेस्को
यूनिसेफ
संयुक्त राष्ट्र
4
लंदन विश्वविद्यालय के “वैक्सीन कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट” के साथ संयुक्त राष्ट्र ने “टीम हेलो” को लांच किया। इस परियोजना के तहत दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 100 से अधिक वैज्ञानिक एक साथ आए हैं। टीम हेलो का उद्देश्य COVID-19 टीकों की सुरक्षा और प्रभावशीलता पर गलत सूचना से निपटना है। इस पहल के तहत, वैज्ञानिक अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर COVID-19 वैक्सीन विज्ञान पर सोशल-मीडिया फ्रेंडली वीडियो बनाएंगे। इसके अलावा, टीम हेलो COVID-19 टीकों पर काम करने वाले वैज्ञानिकों के लिए एक संचार मंच के रूप में कार्य करेगी। 22 से अधिक भारतीय वैज्ञानिक इस पहल का हिस्सा हैं। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, एसआरएम रिसर्च इंस्टीट्यूट आदि के वैज्ञानिक इस पहल में शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है -
क्रिस गोपालकृष्णन
राहुल सचदेवा
उर्जित पटेल
बिमल जालान
1
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) की स्थापना की गई है। इस इनोवेशन हब को स्थापित करने का उद्देश्य बैंक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर और एक वातावरण तैयार कर वित्तीय क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा है जिससे नवाचार को बढ़ावा और प्रोत्साहन मिलेगा। RBIH हब वित्तीय क्षेत्र के संस्थानों, प्रौद्योगिकी उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करेगा और विचारों के आदान-प्रदान और वित्तीय नवाचारों से संबंधित प्रोटोटाइप के विकास के लिए प्रयासों का समन्वय करेगा। रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH) एक गवर्निंग काउंसिल (GC) द्वारा निर्देशित और प्रबंधित किया जाएगा जिसमें 10 सदस्य (एक अध्यक्ष सहित) शामिल होंगे। श्री सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन, सह-संस्थापक और इंफोसिस के पूर्व सह-अध्यक्ष को RBIH के पहले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Rajasthan #Gk
‘एकलिगमहात्म्य’ किस भाषा में लिखा गया है -
ब्रज
संस्कृत
राजस्थानी
मेवाड़ी
2
‘बीज’ व ‘माला’ राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ है -
सौंसी
डोमोर
सहरिया
कांजर
1
निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘जगमन्दिर’ व ‘जगनिवास’ के लिए प्रसिद्ध है -
फतेहसागर
पिछोला झील
आनासागर
जयसमन्द झील
2
पुरूषों द्वारा पहने जाने वाला आभूषण निम्न में से कौन-सा है -
बोरला
मुरकियाँ
टड्डर
बंगड़ी
2
‘चूंप’ नामक आभूषण का सम्बन्ध है -
दाँत
कमर
अंगुली
कान
1
‘गमैति’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों के नेता होता है -
भील
मीणा
गुर्जर
गरासिया
1
‘कटारगढ़’ राजस्थान के किस जिले का निवास क्षेत्र था -
कुंभलगढ़
रणथम्भौर
तारागढ़
अचलगढ़
1
केन्द्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान _________ में स्थित है -
अजमेर
बाडमेर
बिकानेर
जोधपुर
4
‘राजस्थान कबीर यात्रा’ का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से है ?
गायन
चित्रण
लेखन
वानिकी
4
https://www.rajasthangyan.com

#Hindi #Quiz
‘अन्तर्निहित’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा-
अन्त:+निहित
अन्तर+निहित
अन्तनि+हित
अंत+र्निहित
1
‘दैत्य+अरि’ संधि-विच्छेद का सही संधि शब्द है-
दैत्वारि
दैत्यरि
दैत्यारि
दैत्वारिया
3
‘सन्तोष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है -
सु
सम्
सन्
स:
2
वह कौन-सा समास है जिसका उत्तर पद प्रधान होता है, किन्तु प्रथम पद द्वितीय पद की विशेषता बतलाता है -
अव्ययीभाव समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
बहुव्रीहि समास
3
‘पशु-पांशु-पण’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है-
पतंगा-रात्रि-गंध
नेवला-घाव-उड़द
जानवर-रेत-मूल्य
जानवर-मूल्य-प्रतिज्ञा
3
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सागर’ का पर्यायवाची नहीं है -
अंबुधि
रत्नाकर
वारीश
निर्जर
4
रिक्त स्थान के लिए रेखांकित शब्द का उचित विकल्प चुनें-
सम्पन्न व्यक्ति _______ की व्यथा नहीं जान सकता।
आसन्न
निष्पन्न
विषण्ण
विपन्न
4
‘सब लोगों से सम्बन्ध रखने वाला’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है -
सार्वकालिक
सार्वजनिक
सार्वदेशिक
सार्नभौमिक
2
Deputation’ शब्द के लिए उचित परिभाषिक शब्द है -
याचिका
प्रतिनियुक्ति
अनुदान
पदेन
2
‘बहुत ही कठिन कार्य करना’ के लिए किस वाक्य में सही मुहावरा प्रयोग में लाया गया है -
संस्कृत पढ़ना लोहे के चने चबाना है, कोई आसान काम नहीं।
प्रताप ने ज्योंही लगाम लगाई, चेतक हवा से बातें करने लगा।
वह तो मेरी मुट्ठी में है, उससे तो जो चाहो काम करवा दूँ।
भारतीय जवानों से लोहा लेना सरल काम नहीं है।
1
‘बैल का बैल गया नौ हाथ का पगहा भी गया’ लोकोक्ति का अर्थ है -
जैसी करनी वैसी भरनी
जबरदस्ती आगे बढ़ाना
बहुत बड़ा घाटा होना
मूर्ख गुण की कद्र करना नहीं जानती
3
Hindi Question : https://www.rajasthangyan.com/questions?rel=Hindi

Question Paper Added For Practice!
यह प्रश्न पत्र RSMSSB Agriculture Supervisor Exam Paper 2018 का है। जिसकी परीक्षा 03-03-2019 को हुई थी। 
https://www.rajasthangyan.com/exam

अक्टूबर 2020 की प्रमुख पहल, ऐप और हेल्प लाइन
Complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=91

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...