रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 20

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. राजस्थान में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना हुई लॉन्च, गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान
2. मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में पोषित परिवार- सुपोषित मध्‍यप्रदेश अभियान चलाया जा रहा है
3. केरल में अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना का विरोध
4. केन्‍द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक डाक टिकट-माई स्‍टैंप ऑन छठ पूजा जारी की
5. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लग्‍जमबर्ग के प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल शिखर बैठक में व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया
6. आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम लिमिटेड और न्‍यू डेवलपमेंट बैंक ने ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
7. प्रधानमंत्री 26 नवंबर को तीसरे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश सम्‍मेलन और प्रदर्शनी-आर.ई. इनवेस्‍ट 2020 का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे
8. रक्षामंत्री ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान उनके चुनिन्‍दा भाषणों के संग्रह की पुस्‍तकों का विमोचन किया
9. सीमा सुरक्षा बल द्वारा पैरा साइकिलिंग अभियान इनफिनिटी राइड-2020 का आयोजन
10. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने रोहिंग्‍या संकट के तत्‍काल समाधान के लिए एक प्रस्‍ताव पारित किया
11. ट्रेस ब्राइबरी रिस्क मैट्रिक्स: भारत 77वें स्थान पर है, डेनमार्क इस सूची में शीर्ष स्थान पर
12. अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन बोइंग 37 मैक्स को फिर से उड़ान के लिए मंजूरी दे रहा है
13. बिहार में, जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित 17वीं विधानसभा के प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त
14. बिहार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने विपक्षी दलों के भ्रष्‍टाचार के आरोपों के बीच अपने पद से आज इस्‍तीफा दे दिया
15. प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु टेक सम्मेलन का उद्घाटन किया
16. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को वातायन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा
17. पीएम-एफएमई योजना : क्षमता निर्माण घटक को लांच किया गया
18. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने एचआईवी रोकथाम के लिये वैश्विक निवारण गठबंधन की मंत्रिस्तरीय बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया
19. माइया सैंडू ने जीता माल्डोवा के राष्ट्रपति पद का चुनाव
20. ऑपरेशन कैलिप्सो : DRI ने इंटरनेशनल कोकीन स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया
21. हरिकेन ईओटा मध्य अमेरिका के निकारागुआ के तट से टकराया
22. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भू प्रबंधन प्रणाली (एलएमएस) स्थापित
23. चपारे वायरस : बोलिविया में ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन दर्ज किया गया
24. श्री हरदीप सिंह पुरी ने 243 शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज शुरू किया
25. काकापो तोता ने दूसरी बार न्यूज़ीलैंड बर्ड ऑफ द ईयर 2020 प्रतियोगिता जीती
26. विश्व के आखिरी व्हाइट जिराफ को जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस से लैस किया गया
27. कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद
28. विजयनगर- कर्नाटक का 31वाँ ज़िला
29. कर्नाटक बैंक ने शुरू किया CASA अभियान
30. MPL स्पोर्ट्स होगा BCCI का आधिकारिक किट स्पोंसर
31. सुदीप त्यागी ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास का किया ऐलान
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में राजस्थान द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत दूसरी संतान पर कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी -
2000 रू
4000 रू
6000 रू
10,000 रू
3
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी। पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ। फिलहाल डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ में लागू की गई योजना जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। योजना का 100% पैसा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे पोषित परिवार-सुपोषित मध्यप्रदेश अभियान के तहत पंजीकृत को कितने सप्ताह तक पोषक पदार्थ दिए जाते हैं -
2 सप्ताह
3 सप्ताह
8 सप्ताह
12 सप्ताह
4
मध्‍यप्रदेश के सभी जिलों में कुपोषण से बुरी तरह प्रभावित बच्‍चों के लिए पोषित परिवार - सुपोषित मध्‍यप्रदेश अभियान चलाया जा रहा है। यह समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन अभियान है। इसके अंतर्गत कुपोषण से बुरी तरह प्रभावित बच्‍चों की पहचान की जाती है और पंजीकृत करने के बाद 12 हफ्ते या तीन महीने के लिए पोषक पदार्थ दिए जाते हैं ताकि वे फिर से सामान्‍य पोषित श्रेणी में आ सकें। अब उन परिवारों को भी इस अभियान के अंतर्गत सम्‍मानित किया जायेगा जिनके प्रयासों से कुपोषित बच्‍चों का पोषण स्‍तर सामान्‍य हुआ है।
अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है -
झारखंड
ओडिशा
मध्य प्रदेश
केरल
4
केरल में पर्यावरणविद एवं आदिवासी समुदाय वज़हाचल (Vazhachal) वन प्रभाग में केरल राज्य विद्युत बोर्ड (KSEB) द्वारा संचालित अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना का विरोध कर रहे हैं। इस विरोध का कारण वन भूमि पर आदिवासी अधिकारों का उल्लंघन और पर्यावरणीय विनाश बताया गया है। KSEB ने हाल ही में वज़हाचल डिवीज़न में आवंटित वन क्षेत्र में ठोस लकड़ी और शीशम के पेड़ों को हटाने का आदेश जारी किया ताकि इस जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य को गति दी जा सके। अनाक्कायम लघु जलविद्युत परियोजना के तहत शोलायर बाँध (Sholayar Dam) के जल का उपयोग करके बिजली पैदा की जाएगी। KSEB के अनुसार, इस परियोजना से उत्पादित बिजली का उच्च मूल्य होगा क्योंकि शोलायर जलाशय में 12.3 टीएमसी जल के निस्तारण के कारण उत्पादन मुख्य रूप से गर्मियों के मौसम में होता है। 7.5 मेगावाट की यह परियोजना लगभग आठ हेक्टेयर वन भूमि पर परम्बिकुलम टाइगर रिज़र्व (Parambikulam Tiger Reserve- PTR) के बफर ज़ोन में स्थापित की जाएगी। यह परियोजना सबसे पहले 1990 के दशक में चर्चा में आई थी और 139.62 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना को हाल ही में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Hindi #Quiz
पूर्वकालिक क्रिया के लिए कौन सा विकल्प सही है -
समय पर सोना अच्छी बात है।
हंसने वालों को मना करो।
वह नहाकर पूजा करेगा।
बहता पानी साफ होता है।
3
‘जिसका वर्णन नहीं हो सकता’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है -
अवण्र्य
अल्पभाषी
अभेद्य
दर्शनीय
1
‘जिसकी आशा न की गई हो’ वाक्यांश के लिए सही शब्द है -
अप्रत्याशित
प्रत्यक्ष
अनायास
आशित
1
निम्नलिखित में से जिस मुहावरे का अर्थ - ‘सदैव एक-सी स्थिति’ के लिए उपयुक्त है, उस मुहावरे का चयन करें -
ढाक के तीन पात
तीन लोक से मथुरा न्यारी
तुरन्त दान महा कल्याण
जिसकी लाठी उसकी भैंस
1
‘जस दूल्हा तस बनी बराता’ लोकोक्ति का अर्थ है -
संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है।
सुंदर वस्तु के साथ ही सुंदर वस्तु का मेल होता है।
सभी साथ एक ही जैसे।
बेढंगा होना।
3
Discrepancy शब्द के लिए हिन्दी समानार्थक शब्द क्या होगा -
विवेक
विसंगति
बर्खास्त करना
अव्यवस्था
2
हिन्दी के ‘गोपनीय’ शब्द के लिए अंग्रेजी का समानार्थी शब्द प्रयोग होगा -
Confidential
Conditional
Credit
Close
1
निम्न में से ‘बसंत’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है -
ऋतुराज
सुमन
मधुकाल
मधुऋतु
2
निम्न में से कौन सा शब्द ‘कमल’ का पर्यायवाची नहीं है -
सरोज
पंकज
सरसिज
मिलिंद
4
‘अथ’ शब्द के लिए निम्न विकल्पों में से सही विलोम शब्द है -
प्रथम
इति
कृति
नेति
2
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com

#Hindi #Quiz
‘इच्छा’ शब्द का सही विलोम शब्द बताइये -
अपेक्षा
अनिच्छा
कामना
आकांक्षा
2
‘अज’ शब्द का अनेकार्थक शब्द चयन कीजिए -
ब्रह्मा
आकाश
घृत
सूर्य
1
‘कनक’ शब्द किस अर्थ का वाचक नहीं है -
सोना
सोम
धतूरा
गेहूं
2
‘अभिराम-अविराम’ का उचित शब्द युग्म छांटिए -
बिना रूके - भगवान राम
राघव - सत्य
सुन्दर - निरन्तर
लगातार - नयनप्रिय
3
‘कटिबद्ध-कटिबन्ध’ शुद्ध का सही अर्थ होगा -
तैयार - कमरबन्ध
कतार - उद्धत
उपयुक्त - सरल
आभूषण - कठोर
1
निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द है -
विकृत
विलुप्त
व्यक्ति
विक्रत
4
निम्न शब्द समूहों में से किस समूह के सभी शब्द शुद्ध हैं -
झौंपड़ी, शुभेच्छु, मूर्छा
गृहिणी, भ्रान्ति, जिजीविषा
तकनीकी, परिक्षित, आमात्य
बारात, मालिन, हरिण
2
निम्नांकित में से सटीक और शुद्ध वाक्य को पहचानिए -
आप लोग अपनी-अपनी रजाई ले लीजिए।
दादाजी की बीमारी चिंतनीय है।
उसके प्राण खत्म हो गये।
मुझे भारी दुःख हुआ।
1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है -
यह पानी का कुआं कैसे सूख गया ?
तुम्हारा यहां क्या काम है ?
विंध्याचल हरा-भरा हो गया।
रमा ने अपनी सहेली का उपहार दिया।
1
निम्न में से कौन सा वाक्य कर्तृवाच्य है ?
सुधा रो रही थी।
हिरण से दौड़ा जाता है।
क्या यह उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया है ?
आज घूमने चला जाए।
1
Practice Hindi Quiz : https://www.rajasthangyan.com/quizzes?rel=Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...