रविवार, 29 नवंबर 2020

RAS GK NOV 21

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. भूटान में ई-रूपे कार्ड के दूसरे चरण की शुरूआत
2. प्रधानमंत्री 15वें जी-ट्वेंटी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
3. डगलस स्टुअर्ट ने जीता बुकर पुरस्कार 2020
4. भारत सरकार, मेघालय सरकार और विश्‍व बैंक ने 12 करोड डॉलर की परियोजना के लिए समझौते पर हस्‍ताक्षर किये
5. अरुणाचल प्रदेश : भारत में सबसे अच्छा लिंगानुपात दर्ज
6. विंड-सोलर हाइब्रिड पार्क : भारत सरकार ने नई योजना पेश की
7. भारत-यूरोपीय संघ आतंकवाद रोधी वार्ता आयोजित की गयी
8. देशभर में 50 हजार से अधिक, आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केंद्र स्‍थापित, 25 करोड से अधिक लोगों को लाभ
9. मध्य प्रदेश में 32 लघु वन उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय
10. बेंगलुरु में टेक समिट में फिनलैंड, ब्रिटेन, स्‍वीडन, अमरीका और हॉलैंड के साथ आठ समझौता ज्ञापनों की घोषणा
11. इंडो-थाई गश्ती का संचालन (सीओआरपीएटी) किया जा रहा है
12. प्रधानमंत्री 22 नवम्‍बर को उत्तर प्रदेश के विंध्‍याचल क्षेत्र में ग्रामीण पेयजल सप्‍लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
13. वित्‍त मंत्री ने नई दिल्‍ली में जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों की बैठक में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हिस्‍सा लिया
14. सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए आरोग्य सेतु का ‘बैकएंड कोड’ जारी किया
15. ऑपरेशन थंडर: इंटरपोल, डब्ल्यूसीओ और इंडिया कस्टम्स ने 18 टन रेड सैंडलवुड को इंटरसेप्ट किया
16. WEF Pioneer Cities : डब्ल्यूइएफ की 36 स्मार्ट सिटी रोडमैप शहरों में चार भारतीय शहर
17. RBI ने 'eRupaya' & 'PaySe' के साथ नियामक सैंडबॉक्स खुदरा भुगतान के पहले परीक्षण चरण की शुरुआत
18. प्रेम प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तक “Reporting India: My Seventy Year Journey as a Journalist” लॉन्च की गई
19. बार्कलेज ने वित्त वर्ष 21 में भारत की GDP -6.4% रहने का जताया अनुमान
20. मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की GDP -10.6% रहने का जताया अनुमान
21. डॉ हर्षवर्धन ने 33 वीं स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड की बैठक को किया संबोधित
22. CBIC के अध्यक्ष अजीत कुमार ने पंचकुला में GST भवन का किया उद्घाटन
23. देश में 2023-24 तक पांच हजार कम्‍प्रेस्‍ड बायोगैस संयंत्र स्‍थापित करने के लिए दो लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
24. कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए एमबीबीएस में आरक्षण
25. कोविड महामारी की दूसरी लहर को पस्त करने के लिए दवाएं चार से छह महीने में मिलेंगी- विश्व स्वास्थ्य संगठन निदेशक
26. ग्रामीण विकास मंत्री ने आवास दिवस के अवसर पर राज्‍यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संवाद किया
27. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा राष्‍ट्रीय नवजात शिशु सप्‍ताह के अवसर पर कार्यक्रम की अध्‍यक्षता
28. भारत के सागर-2 मिशन के तहत भारतीय नौ सैनिक पोत- आईएनएस ऐरावत केन्‍या के पोर्ट मुम्‍बासा पहुंचा
29. हरियाणा में कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू
30. एंड्री रूबलेव ने एटीपी फाइनल में पहली जीत दर्ज की
31. महिला टी-20 विश्‍व कप प्रतियोगिता तीन महीने के लिए स्‍थगित
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
कितने एशिया प्रशांत देशों ने क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (RCEP) सौदे के रूप में दुनिया के सबसे बड़े मुक्त व्यापार सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं -
दस
ग्यारह
तेरह
पंद्रह
4
रीजनल इकोनॉमिक कांप्रिहेंसिव पार्टनरशिप (आरसेप) के तहत 15 देशों ने दुनिया के सबसे बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किया है। रविवार को वचरुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस पर हस्ताक्षर किया गया। महामारी की चुनौतियों के बीच एशियाई देशों के लिए इस समझौते को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत ने खुद को इस समझौते से अलग रखने का फैसला किया है और भारत की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आरसेप देशों ने उसका इंतजार करते रहने की बात कही है। आरसेप देशों में चीन भी शामिल हैं और अब वह भारत के लिए विश्वसनीय नहीं रहा। अभी सरकार भारत को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में प्रयासरत है। ऐसे में भारत आरसेप में शामिल होकर चीन की वस्तुओं के लिए अपने दरवाजे को और नहीं खोल सकता है। आरसेप से जुड़े जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया भारत के लिए काफी अहम हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में बने वैश्विक समीकरण में भारत इन देशों के साथ मजबूत सप्लाई चेन स्थापित करना चाहता है, जो चीन का विकल्प बन सके।
किस राज्य ने पाले प्रगति कार्यों की निगरानी और सुधार के लिए दो मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किए हैं -
ओडिशा
कर्नाटक
तेलंगाना
असम
3
पंचायत राज मंत्री श्री इरबेली दयाकर राव ने 2 नए मोबाइल ऐप पेश किए हैं। इन ऐप का नाम पल्ले प्रगति पंचायत सचिव ऐप और पल्ले प्रगति इंस्पेक्शन ऑफिसर ऐप है। इनका मुख्य उद्देश्य पाल पंचायतों द्वारा पूरे किए गए पाले प्रगति कार्यों का अवलोकन करना और सुधार करना है। राज्य पंचायत राज विभाग ने इन दोनों ऐप को डिजाइन और विकसित किया है।
बोसकीयाना किताब जो की एक हिंदी पुस्तक है किस व्यक्ति के जीवन पर आधारित है -
लता मंगेशकर
किशोर कुमार
गुलजार
जावेद अख्तर
3
जाने-माने भारतीय कवि-गीतकार गुलज़ार के जीवन पर लिखी गई बोसकीयाना नई हिंदी पुस्तक राधाकृष्ण प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। यह पुस्तक उनकी फिल्मों, कविता, दर्शन, जीवन शैली, पसंद और नापसंद के माध्यम से गुलज़ार के जीवन को चित्रित करती है। 228 पृष्ठ वाली पुस्तक को यशवंत व्यास द्वारा संपादित और संकलित किया गया है। बोसकीयाना मुंबई में स्थित गुलज़ार के घर का नाम है। इस पुस्तक में विस्तृत बातचीत के माध्यम से गुलज़ार के व्यक्तित्व को व्यक्त किया गया है, जिससे उनके विचारों और दुनिया को देखने का पता चलता है। यह पिछले 30 वर्षों से गुलज़ार के सबसे अधिक परिभाषित साक्षात्कार और वार्तालापों का संकलन है। यशवंत व्यास को इसका संकलन करने में 6 साल लगे।
more question : https://bit.ly/34LLzIr

#Hindi #Quiz
सही कथन चुनिए -
क्रिया के जिस रूप में कर्ता की प्रधानता हो, भाववाच्य कहलाता है।
क्रिया के जिस रूप में कर्म की प्रधानता हो कर्मवाच्य कहलाता है।
क्रिया के जिस रूप में भाव की प्रधानता हो, वह कर्तृवाच्य कहलाता है।
जहां कानूनी भाषा का प्रयोग होता है, वहां कर्तृवाच्य होता है।
2
‘रजनी बत्ती जला कर अपने कमरे में पढ़ रही है।’
उक्त वाक्य में अकर्मक क्रिया है। कौन-सा शब्द जोड़ने से यह सकर्मक क्रिया बन सकती है ?
ओढ़नी
समाचार पत्र
मेज
चुपचाप
2
‘अन्वेषण’ शब्द में कौन-सी संधि है ?
यण संधि
गुण संधि
वृद्धि संधि
व्यंजन संधि
1
‘पीताम्बर’ शब्द में कौन-सी संधि है ?
यण संधि
अयादि संधि
व्यंजन संधि
दीर्घ संधि
4
‘सुपुरूष’ में कौन सा समास है ?
कर्मधारय
अव्ययीभाव
तत्पुरूष
द्वन्द्व
1
‘निर्विकार’ शब्द में कौन सा समास है ?
द्वन्द्व
द्विगु
कर्मधारय
अव्ययीभाव
4
सु उपसर्ग से निम्न में से कौन सा शब्द बना है ?
सुरेश
सुकर्म
सुन्दर
सुरेन्द्र
2
‘संस्कार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
सम्
सन्
सम्स
सन्स
1
‘तैराक’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
आक
अक
एैक
1
‘पछतावा’ में प्रत्यय है -
आवा
ताव
अतावा
वा
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/

#Rajasthan #Gk
‘यश वैभव की चाह नहीं, परवाह नहीं जीवन न रहे, यदि इच्छा है तो यह है, जग में स्वेच्छाचार दमन न रहे।’ आदर्श वाक्य था -
नवीन राजस्थान
राजस्थान केसरी
नवजीवन
तरूण राजस्थान
1
राजस्थान में ‘अक्षत योजना’ किस वर्ग को वित्तीय सहयोग प्रदत्त करने से सम्बद्ध है -
बेरोजगार युवाओं को
वरिष्ठ नागरिकों को
विशेष योग्यजनों को
विधवा महिलाओं को
1
गागरोन का किला किन दो नदियों के मध्य स्थित है -
चम्बल और बैड़च नदी
बनास और लूनी नदी
सूकड़ी और खारी नदी
कालीसिन्ध और आहू नदी
4
सुनारी सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए हैं -
झुंझुनूं
चुरू
बीकानेर
सीकर
1
निम्नलिखित में से किसने डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भील आंदोलन का नेतृत्व किया -
दामोदर दास राठी
स्वामी गोविन्द गिरी
अर्जुनलाल सेठी
जमनालाल बजाज
2
‘हाड़ौती सेवा संघ’ का संस्थापक कौन था -
नैनूराम शर्मा
अभिन्न हरी
विजयसिंह पथिक
ऋषिदत्त मेहता
1
किसके प्रस्ताव पर ‘मत्स्य संघ’ नाम रखा गया -
सरदार पटेल
हीरालाल शास्त्री
के. एम. मुंशी
जमनालाल बजाज
3
जालौर के शासक एवं अलाउद्दीन खिलजी के मध्य संघर्ष की जानकारी निम्न में से किस ग्रन्थ से प्राप्त होती है -
पद्मावत
दलपतविलास
कान्हड़दे प्रबंध
हमीर हठ
3
निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है -
गैर नृत्य
चंग
कच्छी घोड़ी
चरी नृत्य
4
https://www.rajasthangyan.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...