Today's Current Affairs Added
जी 20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू
सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए भारत सरकार ने 3,971 करोड़ रुपये जारी किए
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
तेल और गैस खोज के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेस्मिक सर्वेक्षण अभियान की शुरूआत
मत्स्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्यों को पुरस्कृत किया गया
कोहिमा के उत्तर पुलिस स्टेशन को मिला ISO सर्टिफिकेशन
असम ‘ई-चालान परियोजना के लिये आभासी न्यायालय की शुरुआत
महाराष्ट्र में लांच की गयी महा आवास योजना
कर्नाटक की जैव-अर्थव्यवस्था 14 से 17 प्रतिशत बढ़ी, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 10.3 प्रतिशत का योगदान
सुधा मूर्ति को उप राष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया
सरकार ने दस राज्यों में 320 करोड़ रुपये की 28 खाद्य प्रसंस्करण योजनाओं को मंजूरी दी
उमंग और दो हजार प्लस सेवाओं के 3 साल पूरे होने पर केन्द्रीय इलैक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को ऑनलाइन सम्मेलन
प्रधानमंत्री सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संसद सदस्यों के लिए नवनिर्मित बहुमंजिला आवासीय परिसरों का उद्घाटन करेंगे
ग्रीन क्लाइमेट फंड ने बांग्लादेश के लिए 256 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी
श्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर पांच आधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया
गुजरात के केवडिया में 25 नवंबर से 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
कर्नाटक के राज्यपाल वजू भाई वाला ने इसरो के अध्यक्ष के. सिवन को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया
FSSM सेवाओं के लिए ISO प्रमाणन पाने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर
पीएम मोदी ने COVID-19 वैक्सीन वितरण, प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की
मास्टरकार्ड और USAID ने "प्रोजेक्ट किराना" लॉन्च करने के लिए मिलाया हाथ
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन ने बुजुर्गों में मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दिखाई
डिजिटल मीडिया में अक्टूबर 2021 से पहले विदेशी निवेश 26 फीसदी से कम करना होगा, सरकार ने तय की डेडलाइन
ऑक्सफ़ोर्ड इकोनॉमिक्स ने भारत के विकास के लिए जारी किए अपने पूर्वानुमान में किया बदलाव
100 उल्लेखनीय पुस्तकों की सूची में तीन भारतीय लेखकों की किताबें शामिल
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
“सिविल पंजीकरण प्रणाली पर आधारित भारत के महत्वपूर्ण आँकड़े” पर 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य ने देश में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया है -
गुजरात
मणिपुर
केरल
अरुणाचल प्रदेश
4
अरुणाचल प्रदेश में प्रति हजार पुरुषों पर पैदा होने वाली 1,085 महिलाओं के साथ भारत में सबसे अच्छा लिंग अनुपात दर्ज किया गया, जबकि मणिपुर(757) ने सबसे खराब हालात हैं। सिविल पंजीकरण प्रणाली के आधार पर भारत के महत्वपूर्ण आँकड़ों पर 2018 की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह अनुपात प्रति हजार पुरुषों पर जन्म लेने वाली महिलाओं की संख्या को दर्शाता है। रिपोर्ट महापंजीयक और जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी की गई थी।लिंगानुपात 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर निर्धारित किया गया था। अरुणाचल प्रदेश के अलावा, दो अन्य पूर्वोत्तर राज्यों ने इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। नागालैंड (965) ने दूसरा स्थान और मिजोरम (964), तीसरा स्थान लिया। शीर्ष राज्यों में 963 पर केरल और 957 पर कर्नाटक था। मणिपुर (757), जिसमें सबसे कम लिंगानुपात दर्ज किया गया, उसके बाद लक्षद्वीप 839 और दमन और दमन था। 877 पर दीव, 896 पर पंजाब और 896 पर गुजरात।
मालाबार नौसैनिक अभ्यास का दूसरा चरण कहाँ आयोजित किया गया -
बंगाल की खाड़ी
उत्तरी अरब सागर
तिमोर सागर
अरीके सागर
2
मालाबार 2020 अभ्यास के दूसरे चरण का आयोजन उत्तरी अरब सागर में 17 से 20 नवंबर 2020 तक किया गया। मालाबार 2020 अभ्यास का पहला चरण 03 से 06 नवम्बर, 2020 तक बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया था। पहले चरण के अभ्यास से अर्जित तालमेल को आगे बढ़ाते हुए इस चरण में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेनाओं के बीच बढ़ती जटिलता के समन्वित संचालनों को शामिल किया जाएगा।
निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने किस बैंक से परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण (asset monetization) के लिए सलाहकारी सेवाएं लेने के लिए समझौता किया है -
भारतीय रिजर्व बैंक
एशियाई विकास बैंक
यूरोपीय केंद्रीय बैंक
विश्व बैंक
4
DIPAM ने विश्व बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत असेट मोनेटाइजेशन के मामले में विश्व बैंक सलाह देगा। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को रणनीतिक विनिवेश कार्यक्रम के तहत सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) की नॉन-कोर परिसंपत्तियों का मोनेटाइजेशन करने की जिम्मेदारी दी गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूर विश्व बैंक के एडवायजरी प्रोजेक्ट के तहत भारत में सरकारी परिसंत्तियों के मोनेटाइजेशन का विश्वेषण किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बेस्ट प्रैक्टिसेज के मुकाबले सरकारी परिसंपत्तियों के इंस्टीट्यूशनल और बिजनेस मॉडल की बेंचमार्किंग की जाएगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट के तहत ऑपरेशनल गाइडलाइंस का विकास और उसके कार्यान्वयन के लिए कैपिसिटी बिल्डिंग में मदद की जाएगी।
more question : https://bit.ly/34LLzIr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें