Today's Current Affairs Added
1. भारत अपने स्वतंत्र भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के साथ दुनिया का चौथा देश बना
2. जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग की बहु-पक्षीय तकनीकी समिति ने पेयजल और स्वच्छता में पाँच तकनीकों की सिफारिश की
3. भारतीय नौसेना अंडमान सागर में अभ्यास सिम्बेक्स-20 की मेजबानी करेगी
4. अंडमान सागर में त्रिपक्षीय शांतिकालीन युद्धाभ्यास सिटमैक्स-20
5. एनसीसी का 72वां स्थापना दिवस
6. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा में सागरमाला परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
7. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में ग्रामीण जल परियोजनाओं की वर्चुअल माध्यम से आधारशिला रखी
8. गोवा में 46वीं क्षेत्रीय डाक अदालत का आयोजन
9. पंजाब मंत्रिमंडल ने विकलांग व्यक्तियों के लिए 'पंजाब दिव्यांगजन शक्ति योजना' को मंजूरी दी
10. महाराष्ट्र में 'महा पशुधन संजीवनी' योजना शुरू होगी
11. राजेश्वरी इरडा की पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त
12. दिल्ली एयरपोर्ट एशिया पैसिफिक रीजन में लेवल 4+ ट्रांजिशन कार्बन एक्रिडिटेशन प्राप्त पहला एयरपोर्ट बना
13. ओशोकोर्प ग्लोबल विशिष्ट टैंक गोला-बारूद के विनिर्माण के लिए भारतीय सेना की स्वीकृति प्राप्त करने वाली पहली निजी कंपनी बनी
14. दिल्ली सरकार ने सीईजीआईएस के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए
15. यूनीसेफ के 'युवा' और दिल्ली सरकार मध्य कौशल और नौकरी के अवसरों के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
16. NASSCOM ने भारत के डिजिटल टैलेंट को बढ़ाने के लिए FutureSkills PRIME बीटा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
17. आईएसबी ने अंतर्राष्ट्रीय संबंध के क्षेत्रों में सहयोगात्मक अनुसंधान के लिए आईसीडब्ल्यूए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
18. केंद्रीय भारतीय औषधि परिषद ने आयुर्वेद शिक्षा में स्नातकोत्तर से संबंधित नियमों के संबंध में अधिसूचना जारी की
19. भारत सौर ऊर्जा उपकरणों के स्थानीय विनिर्माताओं के संरक्षण के लिए सीमा शुल्क के स्थान पर सुरक्षात्मक शुल्क लगाने जा रहा है: बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
20. डॉ. एडम याओ लियू ने पीएचडी शोध प्रबंध के लिए एक्ज़िम बैंक ब्रिक्स आर्थिक अनुसंधान पुरस्कार 2020 जीता
21. अमेरिका में भारतीयों का संगठन सेवा इंटरनेशनल सम्मानित
22. नसीरुद्दीन शाह को कलाशिखर पुरस्कार से किया गया सम्मानित
23. नर्स भर्ती में महिलाओं को 80% कोटा सही : कैट
24. टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य का निधन
25. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोागोई का स्वास्थ्य और खराब हुआ
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
किस राज्य ने महा आवास योजना नामक एक नई ग्रामीण आवास परियोजना शुरू की है -
तमिलनाडु
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
कर्नाटक
3
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने “महा आवास योजना” की शुरुआत की। इस परियोजना का उद्देश्य 100 दिनों में 8.82 लाख ग्रामीण घरों का निर्माण करना है। इस परियोजना में शौचालयों का निर्माण भी शामिल है। इस परियोजना की लागत 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। भारत सरकार ने हाल ही में COVID-19 से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों के लिए किफायती आवास योजना की घोषणा की है। इसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लॉन्च किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य आवास इकाइयों के निर्माण में गरीबी रेखा से नीचे के ग्रामीण लोगों की मदद करना है। योजना के लाभार्थियों को सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना, 2011 से चुना गया है। इसमें झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले शहरी गरीब भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी को 2015-222 के बीच लागू किया जा रहा है।
विजयनगर को कर्नाटक का 31 वां जिला बनाया जाएगा, इसे किस जिले से अलग करके बनाया जाएगा -
बीजापुर
चित्रदुर्ग
बल्लारी
धारवाड़
3
हाल ही में कर्नाटक मंत्रिमंडल ने मौजूदा बेल्लारी ज़िले से विजयनगर को अलग करने और एक नया ज़िला बनाने की दशकों पुरानी मांग को मंज़ूरी दे दी है। अब विजयनगर कर्नाटक का 31वाँ ज़िला होगा। ध्यातव्य है कि कर्नाटक में बीते कई वर्षों से विजयनगर साम्राज्य के नाम पर एक नए ज़िले के निर्माण की मांग की जा रही थी। विजयनगर साम्राज्य की स्थापना चौदहवीं शताब्दी (1336 ई.) में संगम वंश के दो राजकुमारों (हरिहर और बुक्का) द्वारा कृष्णा तथा तुंगभद्रा नदियों के बीच एक स्वतंत्र राज्य के रूप में की गई थी। भारतीय कला, संस्कृति और स्थापत्य के विकास की दृष्टि से विजयनगर साम्राज्य अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। इस दौरान भारतीय कला तथा संस्कृति का बहुआयामी विकास हुआ। विजयनगर साम्राज्य के सबसे प्रसिद्ध राजा कृष्ण देव राय थे। विजयनगर का राजवंश उनके कार्यकाल में भव्यता के शिखर पर पहुँच गया और 1529 ई. में राजा कृष्ण देव राय की मृत्यु के बाद विजयनगर साम्राज्य का पतन शुरू हो गया।
भारत और किस देश ने संयुक्त रूप से RuPay कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ किया -
नेपाल
भूटान
श्रीलंका
सिंगापुर
2
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री लोते छेरिंग ने संयुक्त रूप से ई-रूपे कार्ड के दूसरे चरण की शुरूआत की। पिछले वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने परियोजना के पहले चरण की संयुक्त रूप से शुरुआत की थी। रूपे कार्ड के पहले चरण की परियोजना पर अमल के बाद भारत से भूटान जाने वाले लोगों को एटीएम और पीओएस टर्मिनल के इस्तेमाल की सुविधा प्राप्त हुई है। दूसरे चरण में अब भूटान के नागरिक भारत में रूपे कार्ड नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। श्री मोदी ने अगले वर्ष इसरो की सहायता से अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले भूटान के उपग्रह पर तेजी से चल रहे काम पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूटान के चार अंतरिक्ष वैज्ञानिक दिसंबर में इसरो आएंगे।
more question : https://bit.ly/34LLzIr
#Rajasthan #Gk
शाहपुरा प्रजामंडल की स्थापना कब हुई -
1934 ई.
1936 ई.
1938 ई.
1940 ई.
3
ललित विग्रहराज का लेखक कौन था -
विग्रहराज चतुर्थ
सोमदेव
हरिराज
पृथ्वीराज तृतीय
2
‘गेर’ नृत्य राजस्थान के किस क्षेत्र में प्रचलित है -
शेखावाटी
आदिवासी
डांग
मेवात
2
‘बालाकिला’ कहां स्थित है -
अजमेर
अलवर
दौसा
जयपुर
2
‘बागड़ी’ बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है -
कोटा - बूंदी - झालावाड़
हनुमानगढ़ - श्रीगंगानगर
डूंगरपुर - बांसवाड़ा
सीकर - झुंझनू
3
मेवाड़ के सिंहासन पर राणा सांगा का राज्याभिषेक कब हुआ था -
1508 ई.
1509 ई.
1510 ई.
1511 ई.
2
1857 की क्रांति के समय राजस्थान में कितनी ब्रिटिश छावनियां थी -
03
04
05
06
4
राजस्थान पर्यटन विकास निगम की स्थापना कब हुई थी -
अप्रैल 1977
अप्रैल 1978
अप्रैल 1979
अप्रैल 1980
3
वंशावलियों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी लेखन करने वाला कौन वर्ग था -
जागा
पुजारी
महाजन
उपरोक्त सभी
1
‘बागड़ की मीरा’ के नाम से निम्न में से कौन प्रसिद्ध है -
गवरी बाई
भंवरी बाई
करमा बाई
ज्ञानमती बाई
1
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/
#Rajasthan #Gk #Quiz
आमेर के राजा भारमल ने अकबर की अधीनता कब स्वीकार की थी -
1560 ईस्वी
1562 ईस्वी
1564 ईस्वी
1566 ईस्वी
2
राजस्थान में पंचायती राज अधिनियम कब लागू किया गया था -
23 मार्च 1994 ईस्वी
23 अप्रैल 1994 ईस्वी
23 जून 1995 ईस्वी
23 जून 1996 ईस्वी
2
संगमरमर से निर्मित ‘बाटाडू का कुआं’ कहां स्थित है -
बांसवाड़ा
बाड़मेर
डूंगरपुर
उदयपुर
2
एकलिंग प्रशस्ति का रचनाकार कौन था -
रामकीर्ति
महेश्वर
गुणभद्र
अमरकवि
2
राजस्थान सेवा संघ की स्थापना 1919 में किसके द्वारा की गई -
विजयसिंह पथिक
जमनालाल बजाज
माणिक्य लाल वर्मा
मोहन लाल सुखाड़िया
1
राजस्थान में ‘मोटा राजा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था -
मारवाड का सूरसिंह
मारवाड़ का उदयसिंह
मारवाड़ का जसवंतसिंह
मारवाड़ का गजसिंह
2
ताम्रयुगीन स्थल झालोड़ कहां स्थित है -
चित्तौड़
नागौर
उदयपुर
जालौर
3
निम्न लिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
अ. हिस्ट्री आॅफ फेमीन्स इन राजस्थान: ओ. पी कच्ह्वाद्य
ब. द लास्ट महाराणा ए बयोग्रफी आॅफ सवाई मानसिंह सेकण्ड आॅफ जयपुर: क्रिवी क्वेटीन
स. आॅरिजन आॅफ राजपूत्स: जे. ए. असोपा
द. हिस्ट्री आॅफ चाहमान्स: आर. बी. सिंह
अ
ब
उपरोक्त चारों सही नहीं है।
उपरोक्त चारों सही हैं।
4
‘प्रबंधकोष’ का लेखक निम्न लिखित में से कौन था -
राजशेखर
सोमेश्वर
मेरूतुग
ऊमरदान
1
निम्न लिखित में से कौन सा स्थल राजस्थान में ताम्र युगीन संस्कृति का केन्द्र नहीं था -
नोह
गिलुण्ड
बागोर
रंगमहल
4
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें