Today's Current Affairs Added
1. इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव कोविड-19 महामारी के कारण रद्द
2. प्रधानमंत्री 25 नवंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे
3. RBI ट्विटर पर 1 मिलियन फॉलोअर तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला सेंट्रल बैंक बना
4. EIU ने जारी किया वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग (WCOL) इंडेक्स 2020
5. 2023 में भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
6. चीन की चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्षयान ‘चांग’ई-5 प्रोब’ भेजने की योजना
7. प्रधानमंत्री ने संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिले फ्लैटों का उद्घाटन किया
8. फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा-इराक से अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने का अमरीका का इरादा खतरनाक
9. डॉ. हर्षवर्धन ने अमरीका के बोस्टन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हेल्थ एण्ड ह्यूमन डेवलपमेंट को संबोधित किया
10. गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के एम्स में मोबाइल आर टी-पी सी आर जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
11. उत्तराखंड के नैनीताल में विक्सित हुआ देश का पहला मॉस गार्डन
12. SATAT पहल: 900 संपीडित बायो गैस संयंत्रों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये
13. देश के 15 राज्यों में 27 ई-लोक अदालतों का आयोजन किया गया
14. आपराधिक वित्त और क्रिप्टोकरेंसी पर वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया
15. डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी टूअर फाइनल्स का खिताब जीता
16. भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ 9 वाँ P-8I पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान
17. LIC ने लॉन्च की अपनी पहली डिजिटल ऐप 'ANANDA'
18. NASA-ESA ने बढ़ते समुद्र स्तर को ट्रैक करने के लिए सेंटिनल उपग्रह लॉन्च किया
19. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री150 करोड रुपये के ऋण का वितरण करेंगे
20. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हेतु खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष
21. गिरीश चंद्र मुर्मू को जिनेवा स्थित अंतर-संसदीय संघ का बाह्य लेखापरीक्षक चुना गया
22. तुंगभद्रा पुष्करालु त्योहार की शुरुआत
23. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.277 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 572.771 अरब डॉलर पर पहुंचा
24. भारत और यूरोपीय संघ ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर चर्चा की
25. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एआईसीटीई द्वारा आयोजित 46 ऑनलाइन अटल संकाय विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया
26. देश भर में लगभग 69,000 पेट्रोल पंपों पर ई-चार्ज कियोस्क स्थापित करने की योजना: गडकरी
27. चक्रवात NIVAR के तमिलनाडु और पुदुचेरी तट को 25 नवंबर को पार करने की संभावना: IMD
28. नागालैंड: KSCDL ईटी गवर्नमेंट ग्लोबल स्मार्ट सिटीज़ फ़ोरम 2020 में विजेता घोषित
29. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने उड्डयन सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2020 का आयोजन किया
30. पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सीके भास्करन नायर का निधन
31. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता शेख खाजा हुसैन का निधन
32. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत, दूसरी बार माँ बनने वाली महिलाओं को कितनी राशि दी जाएगी -
3,000 रु
4,000 रु
5,000 रु
6,000 रु
4
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई शुरू की गई इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश में दूसरी संतान पर भी 6000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से महिलाओं को दी जाएगी। पीपीपी मोड पर 4 जिलों में इस योजना का आगाज हुआ। फिलहाल डूंगरपुर बांसवाड़ा उदयपुर प्रतापगढ़ में लागू की गई योजना जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू की जाएगी। योजना का 100% पैसा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है।
डगलस स्टुअर्ट को उनके किस उपन्यास के लिए 2020 बुकर पुरस्कार प्राप्त हुआ है -
द सेलआउट
दी सेंस ऑफ़ एन एंडिंग
वुल्फ हॉल
शग्गी बैन
4
इस वर्ष का बुकर पुरस्कार स्कॉटलैंड के लेखक 44 वर्षीय Douglas Stuart (डगलस स्टुअर्ट) को उनके पहले ही उपन्यास “शुगी बैन” को दिया गया है। यह उपन्यास एक ऐसे लड़के के जीवन पर आधारित है, जो 1980 के दशक में ग्लासगो में पला-बढ़ा और जिसकी मां नशे की समस्या से जूझ रही है। स्टुअर्ट ने अपना यह उपन्यास अपनी मां को समर्पित किया है जिसकी मृत्यु तब हुई जब वह केवल 16 साल के थे।
अरब सागर में भारत, सिंगापुर एवं किस देश के बीच “सिटमैक्स-20” सैन्य अभ्यास के दूसरे संस्करण को आयोजित किया गया है -
जापान
चीन
रूस
थाईलैंड
4
भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के त्रि-देशीय जहाजरानी अभ्यास सीटमेक्स-20 के द्वितीय संस्करण में भारत में निर्मित ए.एस.डब्ल्यू. कॉरवीट कमोरटा और मिसाइल कॉरवीट कारमुक सहित भारतीय नौसेना के पोतों ने भाग लिया। यह अभ्यास अंडमान सागर में 21-22 नवम्बर, 2020 को हुआ। सीटमेक्स का पहला संस्करण भारतीय नौसेना के तत्वाधान में आयोजित किया गया था और ये पिछले वर्ष सितंबर में पोर्ट ब्लयेर में संपन्न हुआ था। इन सभी अभ्यासों का उद्देश्य भारतीय नौसेना, गणतंत्र सिंगापुर नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के बीच समुद्री कार्रवाई में एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाये रखना है। 2020 संस्करण के इस अभ्यास की मेजबानी गंणतंत्र सिंगापुर की नौसेना कर रही है। इसमें उसका फॉर्मिडेबल दर्जे का युद्धपोत जहाज इंट्रेप्रिड और एंडयोरेंस दर्जे का लैंडिंग शिप टैंक एंडिवर कर रहे हैं। चाओ फ्राया दर्जे का जहाज कराबुरी रॉयल थाई नेवी का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
more question : https://bit.ly/34LLzIr
#Rajasthan #Gk #Quiz
गवर्नर जनरल लाॅर्ड बेंटिक ने निम्न स्थलों पर सती प्रथा रोकने के आदेश दिए। निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है -
अलवर: 1830
जयपुर: 1844
डूंगरपुर: 1856
जोधपुर: 1848
3
रसिक संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था -
अचलदास
अग्रदास
ईसरदास
गिरधरदास
2
‘गूवक’ किस वंश का शासक था -
चाहमान
कच्छवाहा
प्रतिहार
हाड़ा
1
निम्न लिखित में से कौन सी रचना जिनराजसूरि की नहीं हैं -
शलिभद्र रास
रास कैलास
गजसुकमाल रास
कयवन्ना रास
2
राजस्थान में ‘रूठी रानी’ के रूप में कौन सी रानी प्रसिद्ध हुई -
कोड़मदे
उमादे
चांपादे
जैतलदे
2
मलूकनाथ किस पंथ के साधु थे -
गरीबदासी पंथ
चरणदासी पंथ
रामानन्द पंथ
रामस्नेही पंथ
1
‘पद्मणी चउपई’ किस भाषा में लिखित ग्रंथ है -
प्राकृत
डींगल
राजस्थानी
अपभ्रंश
3
राजस्थान में ‘राइका’ जाति किस पशु से संबंध है -
ऊंट
बकरी
भेड़
गाय
1
गीगा देवी कौन थी -
परमार राजा धारावर्ष की रानी
रमार राजा धारावर्ष की पुत्री
परमार पूरणमल की बहन
महाराजा राज सिंह की रानी
1
राजस्थान का कौन सा जिला गुजरात और मध्य प्रदेश से संयुक्त सीमा रखता है -
सिरोही
बांसवाड़ा
डूंगरपुर
प्रतापगढ़
2
Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com/
#Rajasthan #Gk
निम्न लिखित में से कौन सा सर्वोच्च पर्वत शिखर है -
अचलगढ़
सज्जनगढ़
खौ
रघुनाथगढ़
1
बनास नदी का उद्गम स्थल है -
सिहोर क्षेत्र
देवास के निकट
खमनोर की पहाड़ियां
हरिपुरा गांव
3
निम्न लिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है -
नदी सहायक नदी
माही - अनास
लूनी - बाड़ी
कालीसिन्ध - निवाज
बनास - सागी
4
राजस्थान में निम्न लिखित में से कौन से दो जिले अधिकतम वन क्षेत्र रखते हैं -
सिरोही और बांसवाड़ा
उदयपुर और बारां
चित्तोड़गढ़ और बूंदी
झालावाड़ और कोटा
2
कौन सा सुमेलित नहीं है -
मृदा का प्रकार - जिला
लाल लोम - डूंगरपुर
पर्वतीय मृदा - उदयपुर
पीली-भूरी - बीकानेर
गहरी मध्यम काली - कोटा
3
चम्बल नदी पर इसके ऊपर से नीचे प्रवाह में बने बांध/बेराज का सही क्रम है -
गांधी सागर, राणाप्रताप सागर, जवाहर सागर, कोटा बेराज
जवाहर सागर, गांधी सागर, कोटा बेराज, राणाप्रताप सागर
गांधी सागर, जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, कोटा बेराज
राणाप्रताप सागर, गांधी सागर, कोटा बेराज, जवाहर सागर
1
भीम सागर और छापी सिंचाई परियोजनाएं किस जिले में स्थित हैं -
सवाई माधोपुर
कोटा
टोंक
झालावाड़
4
राजस्थान में कौन सी गौ-वंश की नस्ल नहीं है -
मालवी
नाली
मेवाती
नागौरी
2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -
अ. मरूस्थलीकरण शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क प्रदेशों में भूमि का अवकर्षण है।
ब. राजस्थान में मरूस्थलीकरण बालुकास्तूपों के स्थरीकरण में सहायक है।
स. वनोन्मूलन और अत्यधिक पशुचारण राजस्थान में मरूस्थलीकरण के मुख्य कारण हैं।
नीचे दिये गये कोड (कूट) से सही उत्तर का चयन कीजिये -
कोड (कूट)
अ और ब सही
अ और स सही
ब और स सही
अ, ब और स सही
2
कौन सा सुमेलित नहीं है -
अभयारण्य स्थिति (जिला)
केलादेवी - करौली
ताल छापर - चूरू
राम सागर वन विहार - धौलपुर
टाड़गढ़ रावली - भीलवाड़
4
https://www.rajasthangyan.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें