Today's Current Affairs Added
1. सोनू सूद ने वर्ष 2020 में विश्व की 50 एशियाई सेलेब्रिटीज की सूची में किया टॉप
2. बजरंग पुनिया और एलावेनिल वलारिवन ने जीता स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार
3. कैरोलिना अरुजो ने जीता वर्ष 2020 का रामानुजन प्राइज फॉर यंग मैथेमेटिशियन
4. जो बाइडेन और कमला हैरिस 2020 के पर्सन ऑफ द इयर
5. BSNL ने भारत में दुनिया के पहले सैटेलाइट बेस्ड नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स नेटवर्क की घोषणा की
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव को संबोधित किया
7. एशिया-पैसिफ़िक वैक्सीन एक्सेस फैसिलिटी (APVAX) को लांच किया गया
8. पश्चिमी घाट में Muraingrass की नई प्रजाति की खोज की गयी
9. रोमानिया के पीएम लुडोविक ओरबान ने अपने पद से दिया इस्तीफा
10. तेलंगाना में किया गया राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तीकरण केंद्र का उद्घाटन
11. मादक पदार्थों की रोकथाम के बारे में भारत और म्यामां की पांचवीं द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई
12. फोर्ब्स की सूची में बिग बी, अक्षय व आलिया
13. अमेरिका के चंद्र मिशन में भारतीय मूल के राजा चारी शामिल
14. रेलवे, एक लाख 40 हजार रिक्तियां भरने के लिए 15 दिसम्बर से भर्ती अभियान चलाएगा
15. देहरादून में शुरू हुआ सतत पर्वत विकास शिखर सम्मेलन का 9वां संस्करण
16. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘फिटनेस का डोज़ आधार आधा रोज’ अभियान की सराहना की
17. राष्ट्रपति ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
18. पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति मिर्जियोयेव के साथ वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया
19. एडीबी ने वित्त वर्ष 2020 में भारत की जीडीपी -8% रहने का जताया अनुमान
20. भारतीय कार्यस्थल समानता सूचकांक को लांच किया गया
21. एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स (ABTO) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया
22. स्विगी 125 शहरों में करेगा PM स्वनिधि योजना का विस्तार
23. 5वां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन शुरू
24. इटली को चैंपियन बनाने वाले कप्तान पाओलो रोसी का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
भारत की किस संस्था को साल 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र इनवेस्टमेंट प्रमोशन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा -
मेक इन इंडिया
नीती आयोग
स्टार्टअप इंडिया
इन्वेस्ट इंडिया
4
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास कॉन्फ्रेंस-अंकटाड(UNCTAD) का वर्ष 2020 का निवेश संवर्धन पुरस्कार इन्वेस्ट इंडिया को दिया गया है। यह पुरस्कार कल जिनेवा में अंकटाड के मुख्यालय में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। पुरस्कार के तहत दुनिया भर में निवेश को प्रोत्साहन देने वाली श्रेष्ठ एजेंसियों को असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है। विजेता का चयन विश्व की 180 राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसियों के कार्य के आधार पर किया जाता है। कोविड-19 महामारी ने निवेश संवर्धन एजेंसियों-आईपीए के समक्ष महत्वपूर्ण चुनौती पेश की। इस वर्ष मार्च में अंकटाड ने महामारी से निपटने के लिए निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रयासों की निगरानी के लिए टीम का गठन किया था। अप्रैल और जुलाई में श्रेष्ठ प्रयासों को आईपीए ऑब्जर्वर पत्रिका में प्रकाशित किया गया।
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत निम्न में से किस स्थान पर है -
15वें स्थान पर
20वें स्थान पर
18वें स्थान पर
10वें स्थान पर
4
नवीनतम वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (क्लाइमेट चेंज परफॉरमेंस इंडेक्स) में भारत लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष 10 में बना हुआ है, देश ने 100 में से 63.98 अंक प्राप्त किए। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को अक्षय ऊर्जा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, ताकि जलवायु परिवर्तन को कम करने तथा इससे निपटने की रणनीति के रूप में इसका उपयोग किया जा सकें। हालांकि भारत 2019-20 में नौवें स्थान से इस साल एक स्थान नीचे खिसक गया है, लेकिन देश ने जलवायु संरक्षण की दिशा में 2014 में 31वें स्थान से अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार किया है। शीर्ष दस में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने में कोई भी देश कामयाब नहीं रहा। सूचकांक में स्वीडन चौथे पर, यूके पांचवें पर, डेनमार्क छठे पर, सातवें पर मोरक्को, आठवें पर नॉर्वे और चिली नौवे स्थान पर रहा। इस सूचकांक में 6 G20 देशों को बहुत कम प्रदर्शन करने देशों की सूची में शामिल किया गया है। अमेरिका 61 रैंक के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला देश है।
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए कितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है -
एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
दो हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
पांच हजार सात सौ 34 करोड़ रुपये
तीन हजार चार सौ 50 करोड़ रुपये
1
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है। इस योजना की संपूर्ण अवधि यानी 2020 से 2023 तक के लिए बाईस हजार आठ सौ दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार ने बताया कि इस योजना से लगभग 58 लाख पचास हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। योजना के अंतर्गत सरकार एक अक्तूबर 2020 से तीस जून 2021 तक काम पर रखे गए कर्मचारियों को दो साल के लिए सब्सिडी देगी। सरकार एक हजार कर्मचारियों की संख्या वाले प्रतिष्ठानों के नए कर्मचारियों के लिए नियोजक के 12 प्रतिशत के अंशदान के साथ-साथ कर्मचारियों के हिस्से के 12 प्रतिशत का भी भुगतान करेगी। सरकार की ओर से कुल 24 प्रतिशत का अंशदान कर्मचारी भविष्य निधि खाते में किया जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस अंशदान को कर्मचारी के आधार नम्बर से जुडे भविष्य निधि खाते में इलेक्ट्रोनिक तरीके से जमा करेगा।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
राजस्थान की नदियां Notes : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें