Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. भारत और नेपाल ने कोविड काल में अस्थाई विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया
2. ब्रिटेन के बाद कनाडा फाइजर की कोविड वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी देने वाला दूसरा देश
3. बिहार में सोन नदी पर निर्माणाधीन डेढ़ किलोमीटर लम्बे कोइलवर पुल के तीन लेन का उद्घाटन
4. इज़राइल ने बेरेसैट-2 परियोजना शुरू की
5. प्रधानमंत्री वीडियो कांन्फ्रेंसिंग से भारती उत्सव-2020 को संबोधित करेंगे
6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में नए संसद भवन का शिलान्यास किया
7. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से एक करोड़ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया
8. राजधानी में प्रदूषण कम करेंगे एंटी-स्मॉग गन से लैस ट्रक
9. विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में सीतारमण, कमला हैरिस व किरन मजूमदार
10. जेना वोल्ड्रिज चुनी गई वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन की नई अध्यक्ष
11. एनिका सोरेनस्टैम होंगी इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन की नई अध्यक्ष
12. एडीबी ने भारत में जैव-ईंधन विकास के लिए 2.5 मिलियन डालर की तकनीकी सहायता को दी मंजूरी
13. जो बाईडेन अपने प्रशासन के पहले 100 दिनों में 100 मिलियन लोगों के COVID टीकाकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई
14. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया
15. 5.56x 30 मिलीमीटर संयुक्त उद्यम सुरक्षात्मक कार्बाइन (जेवीपीसी) का सफल परीक्षण
16. कर्नाटक विधानसभा ने मवेशी वध की रोकथाम और संरक्षण विधेयक पारित किया
17. जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ सद्भावना दौरे पर भारत आए
18. लद्दाख लिटरेचर फेस्टिवल 2020 का दूसरा संस्करण शुरू हुआ
19. PwC इंडिया ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यूनिसेफ और YuWaah के साथ की साझेदारी
20. बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिलाओं के लिए शुरू की आत्मनिर्भर योजना
21. फिच रेटिंग ने चालू वित्त के लिए जारी भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को घटाकर किया -9.4 फीसदी
22. नोमुरा ने FY21 में भारतीय अर्थव्यवस्था का एशिया में सबसे तेजी से बढ़ने का जताया अनुमान
23. फ्रांस ने इस्लामिक कट्टरवाद का मुकाबला करने के लिए नया बिल पेश किया
24. RBI ने रद्द किया महाराष्ट्र स्थित कराड़ा सहकारी बैंक का लाइसेंस
25. सार्क चार्टर दिवस की 36वीं वर्षगाँठ
26. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई को भुगतान की समीक्षा की
27. युलिमर रोहास और मोंडो डुप्लांटिस ने जीता वर्ष 2020 का विश्व एथलीट ऑफ द ईयर खिताब
28. पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास का किया ऐलान
29. ICC ने जारी की रैंकिंग, विराट कोहली ODI में शीर्ष स्थान पर
30. प्रसिद्ध कवि और लेखक मंगलेश डबराल का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
हम्पी शिला रथ, जो हाल ही में ख़बरों में था, किस राज्य में स्थित है -
मध्य प्रदेश
कर्नाटक
ओडिशा
आंध्र प्रदेश
2
भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India- ASI) ने हम्पी के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर विट्ठल मंदिर परिसर के अंदर पत्थर के रथ की सुरक्षा के लिये कदम उठाए हैं। यह भारत में पत्थर से निर्मित तीन प्रसिद्ध रथों में से एक है, अन्य दो रथ कोणार्क (ओडिशा) और महाबलीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में विजयनगर शासक, राजा कृष्णदेवराय के आदेश पर हुआ था। विजयनगर शासकों ने 14वीं से 17वीं शताब्दी तक शासन किया। यह भगवान विष्णु के आधिकारिक वाहन गरुड़ को समर्पित एक मंदिर है।
मध्य प्रदेश के किन दो शहरों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी की सूची में शामिल किया गया है -
उज्जैन और खंडवा
ओरछा और इंदौर
ग्वालियर और विदिशा
ग्वालियर और ओरछा
4
मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किला शहर ग्वालियर और ओरछा को यूनेस्को ने अपने ‘अर्बन लैंडस्केप सिटी प्रोग्राम’ के तहत विश्व धरोहर शहरों की सूची में शामिल किया है। मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित ओरछा अपने मंदिरों और महलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ओरछा बेतवा नदी के तक पर स्थित मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का एक प्रमुख कस्बा है। ओरछा 16वीं शताब्दी में बुंदेला राज्य की राजधानी थी। ओरछा, राज महल, जहांगीर महल, रामराजा मंदिर, राय प्रवीन महल, लक्ष्मीनारायण मंदिर एवं कई अन्य प्रसिद्ध मंदिरों और महलों के लिए विख्यात है। वहीं, ग्वालियर भी मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक नगर और प्रमुख शहर है। नौवीं शताब्दी में स्थापित ग्वालियर गुर्जर प्रतिहार राजवंश, तोमर, बघेल, कछवाहों तथा सिंधिया राजवंश की राजधानी रहा है। साल 2021 में यूनेस्को की टीम मध्य प्रदेश आएगी और यहां की धरोहर संपदा को देखकर मास्टर प्लान तैयार करेगी।इस परियोजना के तहत यूनेस्को इन ऐतिहासिक शहरों के लिए ऐतिहासिक नगरीय परिदृय (एचयूएल) सिफारिशों पर आधारित शहरी विकास के सबसे बेहतर तरीकों और साधनों का पता लगाएगा।
किस देश ने भूटान के साथ अपने पहले अधिमान्य व्यापार समझौते (Preferential Trade Agreement, PTA) पर हस्ताक्षर किए हैं -
म्यांमार
श्रीलंका
बांग्लादेश
पाकिस्तान
3
बांग्लादेश ने अपना पहला तरजीही व्यापार समझौता भूटान के साथ किया है जिससे दोनों देश एक दूसरे अनेक वस्तुओं का शुल्क-मुक्त आयात कर सकेंगे। बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी और भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्यानपो लोकनाथ शर्मा ने ढाका में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध कायम होने के 50 साल पूरे होने के अवसर पर समझौते पर हस्ताक्षर किये। 1971 में बांग्लादेश के गठन के बाद उसे सबसे पहले मान्यता देने वाला देश भूटान ही था। उसके बाद भारत ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता प्रदान की थी। तरजीही व्यापार समझौते के अनुसार भूटान बांग्लादेश की 100 वस्तुएं बिना सीमाशुल्क के आयात कर सकेगा।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
#Rajasthan #Gk #Quiz
पोत, हांकर, सरी, आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) नाक में
(2) कानों में
(3) गले में
(4) पैरों में
उत्तर गले में
‘नेवर’ आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) दाँतों में
(2) हाथों में
(3) गले में
(4) पाँवों में
उत्तर पाँवों में
स्त्रियों का बाजूबन्द’ आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) कमर
(2) गर्दन
(3) हाथ
(4) पैर
उत्तर हाथ
‘तेधड़’ आभूषण पहना जाता है?
(1) स्त्रियों के सिर पर
(2) स्त्रियों के पैरों में
(3) स्त्रियों के हाथों में
(4) स्त्रियों के कानों में
उत्तर स्त्रियों के पैरों में
चाँद बावड़ी किस स्थान पर स्थित है?
(1) आमेर
(2) अचरोल
(3) आभानेरी
(4) अजमेर
उत्तर आभानेरी
मारवाड़ में दामणी क्या है?
(1) ओढ़नी का एक प्रकार
(2) कलात्मक जूतियाँ
(3) एक राजस्व कर
(4) सिंचाई करने का औजार
उत्तर ओढ़नी का एक प्रकार
चंपकली आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(1) हाथों में
(2) सिर पर
(3) पैरों में
(4) गले में
उत्तर गले में
राजस्थान संस्कृति में जांनोटण क्या है?
(1) भूमि का माप
(2) एक प्रकार का लोक गीत
(3) एक कृषि कर
(4) वर-पक्ष की ओर ओर से दिया जाने वाला भोज
उत्तर वर-पक्ष की ओर ओर से दिया जाने वाला भोज
राजस्थानी संस्कृति में औलंदी क्या है?
(1) राजस्थानी लोक गीत
(2) विवाह का एक प्रकार
(3) एक देशी खेल
(4) नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री
उत्तर नववधु के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री
‘ढीगोली’ क्या है?
(1) स्त्रियों का व्रत
(2) आभूषण का नाम
(3) नृत्य का नाम
(4) मारवाड़ी खेल का नाम
उत्तर स्त्रियों का व्रत
Rajasthan Gk Notes : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें