सोमवार, 14 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 14

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. राष्‍ट्र ने 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले को विफल करने में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
2. बंगलादेश सरकार ने सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
3. अमरीकी सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान की स्वीकृति दी
4. चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग पर पहली त्रिपक्षीय कार्य समूह की बैठक
5. बंगबंधु अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के प्रस्ताव को यूनेस्को की मंजूरी
6. इजरायल का भूटान के साथ राजनयिक संबंध स्थापित
7. प्रधानमंत्री 15 दिसंबर को गुजरात के धोर्दो का दौरा करेंगे और राज्‍य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे
8. पेइचिंग में भारतीय दूतावास ने सिनेमास्‍कोप नाम से फिल्‍म श्रृंखला की शुरूआत की
9. एनएसडीसी ने शिक्षकों और प्रशिक्षकों की सहायता के लिए BYJU’S के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
10. IESA और UNIDO ने भारत में ऊर्जा भंडारण में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया
11. बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समर्थन देने के लिये वीजीएफ योजना अधिसूचित हुई
12. अशरफ पटेल को मिला सोशल एंटरप्रन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
13. बांग्लादेश और भारत के बीच स्वाधीनता सड़क अगले साल 26 मार्च को खोला जाएगा
14. हैदराबाद के इंजीनियर ने जीती वर्ल्ड क्विजिंग चैंपियनशिप
15. संस्कृत के विद्वान गोविंदाचार्य का निधन
16. वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क के जनक नॉर्मन अब्रामसन का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की रैंकिंग में किस भारतीय ने भारत में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया -
चंदा कोचर
निर्मला सीतारमण
रोशनी नादर मल्होत्रा
किरण मजूमदार
2
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फोर्ब्स की विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की रैंकिंग में 41वें स्थान पर हैं। इस सूची में एचसीएल कॉर्पोरेशन ककी सीईओ और कार्यकारी निदेशक रोशनी नादर मल्होत्रा 55वें स्थान पर और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ 68वें स्थान पर हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को पहले स्थान पर रखा गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस पहल के तहत देश भर में सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क स्थापित करने को मंजूरी दी है -
PM – LAN
PM – NET
PM- WiFi
PM- WANI
4
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम विभाग को देशभर में पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के जरिए सार्वजनिक रूप से वाई -फाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसी कंपनियों से वाई-फाई और ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए किसी तरह का लाइसेंस शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। इससे देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी जो लोगों के लिए रोजगार और आमदनी बढ़ाने का जरिया बनेगा । सार्वजनिक वाई -फाई नेटवर्क सेवा पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी- PM-WANI) के नाम से जानी जाएगी। पब्लिक डेटा ऑफिस कोई चाय या किराने की दुकान हो सकती है या फिर कोई ऑफिस हो सकता है।
किस भारतीय दूरसंचार कंपनी ने दुनिया के पहले उपग्रह-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क की शुरुआत की है -
आइडिया
बीएसएनएल
वोडाफोन
एयरटेल
2
BSNL ने मशीन कनेक्टिविटी सोल्यूशन कंपनी Skylotech India के साथ मिलकर भारत में एक उपग्रह आधारित नैरोबैंड IoT नेटवर्क लॉन्च किया है। यह सोल्यूशन बीएसएनएल के सैटेलाइट ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर से कनेक्ट किया जायेगा। यह दुनिया का पहला उपग्रह-आधारित नैरोबैंड-IoT नेटवर्क है। IoT कनेक्टिविटी को पहले से ही भारतीय रेलवे और मछली पकड़ने वाले जहाजों में टेस्ट किया गया है।
more question :  https://bit.ly/2JtluWD

November 2020 की महत्वपूर्ण नियुक्तियां
Complete list : https://www.rajasthangyan.com/list?nid=94

पुस्तकें और लेखक November 2020 
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=92

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...