Today's Current Affairs Added
1. जीआरएसई की पहली परियोजना हिमगिरी का हुगली नदी पर शुभारंभ
2. RBI जयपुर में स्थापित करेगा स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र (ABPC)
3. नीति आयोग ने भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में श्वेत पत्र--विजन 2035 जारी किया
4. अंतर्राष्ट्रीय बैंक ने नदियों की स्वच्छता और पुनरुद्धार के भारत के प्रयासों की सराहना की
5. ब्रिटेन के विदेशमंत्री डोमनिक राब चार दिन के भारत दौरे पर
6. महाराष्ट्र सरकार फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही
7. मदरसे, संस्कृत स्कूल बंद करने को असम कैबिनेट की मंजूरी
8. पीएम मोदी ने फिक्की की 93 वीं वार्षिक आम बैठक के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित
9. BSE ने लांच किया ई-एग्रीकल्चरल स्पॉट मार्केट प्लेटफार्म ‘BEAM’
10. भारत और ऑस्ट्रिया ने प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
11. पृथ्वी से 336 प्रकाश वर्ष की एक बाह्य गृह खोजा में प्लैनेट नाइन जैसी विशेषताएं पायी गयी
12. चीन और पाकिस्तान के बीच शाहीन युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया
13. नेपाल में 3165 मीटर ऊंचाई पर रॉयल बंगाल टाइगर को देखा गया
14. UAE जम्मू कश्मीर में खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करेगा
15. तमिलनाडु ने 2,000 अम्मा मिनी-क्लिनिक लॉन्च किए
16. फेसबुक के विरुद्ध एंटीट्रस्ट कानून के तहत मुकदमा दर्ज
17. मोरक्को इजरायल के साथ अपने संबंधों को सामान्य करेगा
18. ‘एनिग्मा’ एन्क्रिप्शन मशीन
19. पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच 17 दिसंबर को होगी वर्चुअल बैठकः विदेश मंत्रालय
20. भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने दुबई में जीता ITF डबल खिताब
21. मैक्स वेरस्टैपेन ने जीती अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020
22. बांग्लादेश में मनाया गया शहीद बौद्धिक दिवस
23. केरल में मलेरिया के एक प्रकार 'प्लास्मोडियम ओवेल' (Plasmodium Ovale) के लक्षणों की पहचान एक सैनिक में की गई
24. देश में आरटीजीएस की सुविधा 24 घंटे
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
डाबर च्यवनप्राश ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है -
अक्षय कुमार
सलमान खान
अजय देवगन
सनी देओल
1
डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। अक्षय के साथ इसका केम्पियन भी शुरू कर दिया गया है। डाबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि मौजूदा दौर में अधिक इम्युनिटी की जरूरत है। वहीं, अक्षय स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रतीक है। इसके मद्देनजर अक्षय को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। अक्षय ने कहा कि डाबर ने आयुर्वेद विज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य व फिटनेस को प्रोत्साहित किया है।
किस राज्य ने जगनन्ना जीवा क्रांति योजना शुरू की है -
तेलंगाना
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
कर्नाटक
3
जगनन्ना जीवा क्रांति योजना के अंतर्गत 45 से 60 साल की बीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक महिलाओं को सरकार की आर्थिक मदद से रैतु भरोसा केंद्रों के जरिए भेड़ और बकरियों का वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत 2.49 लाख भेड़ और बकरियों को वितरित किये जाएंगे। इसके लिए 1,868.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
किस संगठन ने ‘रचनात्मक अर्थव्यवस्था’ के क्षेत्र में बंगबंधु मुजीबुर रहमान के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार शुरू करने का निर्णय लिया है -
यूनिसेफ
यूएनडीपी
विश्व आर्थिक मंच
यूनेस्को
4
यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड ने सर्वसम्मति से रचनात्मक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में यूनेस्को-बांग्लादेश बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना के लिए एक प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। रचनात्मक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में युवाओं की वैश्विक पहल के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यूनेस्को के अनुसार, इस प्रस्ताव को 210वें कार्यकारी बोर्ड की वचुर्अल बैठक में अपनाया गया। नवंबर 2021 से, युवाओं की वैश्विक आर्थिक पहल के लिए दो साल में एक बार 50 हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया, जब बंगलादेश राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान का जन्मशताब्दी वर्ष समारोह के माध्यम से मना रहा है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
नवंबर माह की राज्यों से संबंधित योजनाएं
https://www.rajasthangyan.com/list?nid=66
#Indian #State IN #November #2020
बंगाल में देश का पहला ‘टायर पार्क’ बनेगा।
यूट्यूब चैनल पर न्यायिक सुनवाई का लाइव प्रसारण करने वाला भारत का पहला हाईकोर्ट गुजरात उच्च न्यायालय बन गया है।
यूनेस्को ने भारत के पन्ना टाइगर रिजर्व को 'बायोस्फीयर रिजर्व' का दर्जा दिया है।
केरल में भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली छोटी ट्रेन का उद्घाटन हुआ है।
नागालैंड ने हॉर्नबिल फेस्टिवल 2020 को वर्चुअल मनाने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के तहत 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' श्रेणी में तमिलनाडु सबसे ऊपर है।
केरल में हाथियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है।
अरुणाचल प्रदेश में भारत की पहली सौर-आधारित जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ हुआ है।
उत्तराखंड की टिहरी झील पर देश के सबसे लंबे सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंसन ब्रिज डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन हुआ।
‘महाबली/ मावेली मेंढक’को जल्द ही केरल का आधिकारिक उभयचर घोषित किया जा सकता है।
बिहार में श्री नीतीश कुमार ने सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
पश्चिम बंगाल में बच्चों के लिए दुनिया की पहली ट्राम लाइब्रेरी शुरू की गई ।
मध्य प्रदेश में 200 साल पुराने हिंगोट युद्ध का आयोजन नहीं हुआ।
कर्नाटक के मैसूरु में भारत का पहला चंदन संग्रहालय खोला गया है।
इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम महोत्सव कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हुआ।
उत्तराखंड के नैनीताल में देश का पहला मास गार्डन विकसित हुआ है।
असम में पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन किया गया है।
अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा होगा।
एशिया की पहली सौर ऊर्जा कपड़ा मिल महाराष्ट्र में खोली जाएगी।
विजयनगर- कर्नाटक का 31वाँ ज़िला होगा।
FSSM सेवाओं के लिए ISO प्रमाणन पाने वाला भुवनेश्वर देश का पहला शहर बना है।
यहां आप भारत के मानचित्र से राज्य चुन कर उस राज्य से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं : https://www.rajasthangyan.com/states
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें