गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

RAS GK DEC 17

Rajasthangyan:
Today's Current Affairs Added
1. मानव विकास सूचकांक में भारत दो अंक फिसल कर 131 पर पहुंच गया, नॉर्वे शीर्ष पर रहा
2. पीएम मोदी को G7 समिट 2021 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया
3. UNEP ने की साल 2020 के चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कारों की घोषणा
4. ओम बिड़ला ने संसद हमले की 19 वीं वर्षगांठ पर एक पुस्तक का किया विमोचन
5. 2021 से जेईई मुख्य परीक्षा साल में चार बार : निशंक
6. प्रधानमंत्री ने 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के 50वें वर्ष के समारोह के अवसर पर राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
7. भारत ने आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के लिए नव विकास बैंक के साथ एक अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
8. भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव का उद्घाटन समारोह अगले महीने की 16 तारीख को गोवा में होगा-- प्रकाश जावड़ेकर
9. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 278 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराया गया
10. भारत के सिद्धार्थ चटर्जी चीन में स्थानिक समन्वयक नियुक्त
11. महाराष्‍ट्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आत्मनिर्भर भारत गाइडेंस केंद्र की शुरुआत की
12. जम्मू-कश्मीर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल अगले वर्ष पूरा हो जाने की उम्मीद
13. कर्नाटक में प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में विद्यागामा सतत शिक्षा कार्यक्रम फिर से शुरू
14. फाइज़र-बायोएनटेक की नोवेल कोरोना वैक्सीन को सिंगापुर की स्वीकृति
15. केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने विद्युत क्षेत्र में आपसी हितों के क्षेत्रों में सूचना के आदान-प्रदान के लिए भारत और संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
16. राज्यों के लिए नागरिक केन्द्रित सुधारों को लागू करने की समय-सीमा 15 फरवरी, 2021 तक बढ़ाई गई
17. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) को गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020 मिला
18. वाईएसआर निशुल्क फसल बीमा योजना लांच
19. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम को 6 विश्व-स्तरीय स्क्वैश कोर्ट मिलेंगे
20. भारत का पहला मैरीटाइम थिएटर कमांड 2021 में लॉन्च किया जायेगा
21. जलवायु परिवर्तन के लिए फ़्रांस के संविधान में किया जायेगा बदलाव
22. RBI ने उदय कोटक को फिर नियुक्त किया कोटक महिंद्रा बैंक का एमडी
23. चार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बदले, चौहान को उत्तराखंड की कमान
24. तेलंगाना फाइबर ग्रिड परियोजना को “महत्वपूर्ण सार्वजनिक उद्देश्य परियोजना” के रूप में घोषित किया गया
25. एसएंडपी ने वित्त वर्ष 2021 में भारत के GDP संकुचन के पूर्वानुमान को संशोधित कर किया -7.7%
26. महाराष्ट्र सरकार ने रियल एस्टेट के लिए नए यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल नियमों को दी मंजूरी
27. भारत करेगा हिमालय के लिए क्षेत्रीय जलवायु केंद्र की स्थापना
28. महाराष्ट्र शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) अधिनियम, 2020 और विशेष न्यायालय और मशीनरी को लांच किया
29. अपतटीय गश्ती पोत सक्षम को लांच किया गया
30. इंडियन कोस्टगार्ड के OPV सुजीत को गोवा में किया गया कमीशन
31. देश में बनी इंटरसेप्टर बोट C-454 को कोस्टगार्ड में किया गया कमीशन
32. कोरोना के चलते फिलहाल टाला गया सूरजकुंड मेला
33. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan

Today's Current Affairs Question Added
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया -
तीन
चार
पांच
सात
1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। इन परियोजनाओं में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, समुद्री जल शोधन संयंत्र और दुग्‍ध प्रसंस्करण डेयरी संयंत्र शामिल हैं। खारे पानी को पेयजल के रूप में परिवर्तित करने के संयंत्र की क्षमता 10 करोड लीटर प्रति दिन होगी। इससे आसपास के तकरीबन आठ लाख लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। गुजरात में दहेज, द्वारका, घोघा-भावनगर और गिर-सोमनाथ के बाद यह पांचवा संयंत्र होगा। हाईब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, अपनी श्रेणी में देश का सबसे बडा पार्क होगा। यह 72 हजार छह सौ हेक्‍टेयर क्षेत्र में बनेगा और इससे तीस गीगावाट बिजली का उत्‍पादन हो सकेगा। प्रधानमंत्री सरहद डेयरी अंजार में दुग्‍ध प्रसंस्‍करण और पैकेंजिंग संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत 121 करोड रूपये होगी और इसकी प्रसंस्‍करित क्षमता दो लाख लीटर दूध प्रति दिन होगी। प्रधानमंत्री, व्‍हाईट रण भी जाएंगे।
किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे -
जापान
चीन
ब्रिटेन
नेपाल
3
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। भारत के दौरे पर आए वहां के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के भारत के निमंत्रण को स्वीकर कर लिया है।
किस देश ने भारत में कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए cGanga के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
नॉर्वे
फ्रांस
3
नार्वे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइकोनॉमी रिसर्च ने भारत में कीचड़ प्रबंधन ढांचे के विकास के लिए स्वच्छ मिशन गंगा (NMCG) के एक थिंक टैंक cGanga के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर, भारत में नार्वे के राजनयिक करीना असबॉर्नसेन( Karina Asbjørnsen) ने कहा, नॉर्वे भारत के साथ विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के संरक्षण को रोकने के संबंध को गहरा करने का इरादा रखता है।
किस पेमेंट्स बैंक ने एक डिजिटल भुगतान सेवा ‘डाकपे’ शुरू की है -
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
फिनो पेमेंट्स बैंक
जियो पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
4
भारतीय डाक और इंडिया पोस्‍ट पेमेन्‍ट्स बैंक ने अपने नए डिजिटल भुगतान एप डाकपे का शुभारंभ किया। देशभर में सबसे निचले स्‍तर पर लोगों के डिजिटल वित्‍तीय समावेशन की सुविधा उपलब्‍ध कराने के प्रयासों के तहत इस एप की शुरूआत की गई है। डाकपे सिर्फ डिजिटल भुगतान एप ही नहीं है, बल्कि भारतीय डाक और इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक द्वारा देशभर में डाकघरों के ज़रिए उपलब्‍ध कराई जाने वाली वित्‍तीय सेवाओं के लिए एक मंच भी है। यह समाज के विभिन्‍न वर्गों की वित्‍तीय आवश्‍यकताओं को पूरा करता है।
more question : https://bit.ly/2JtluWD

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RAJ GK MAY 28

           राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान 1. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?   (A) राजपूताना (B) संयुक्त प्रान्त (C) मध्य ...