Rajasthangyan:
Live Test about to start!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान की जलवायु, राजस्थान के भौतिक विभाग, राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के भौगोलिक नाम से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर कर लिया जायेगा।
पटवार लाइव टेस्ट रविवार 20 दिसंबर को होगा।
Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की, सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
2. भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर शुरू
3. शशि शेखर वेम्पत्ति को एशिया प्रशांत प्रसारण संघ का उपाध्यक्ष चुना गया
4. इसरो ने संचार उपग्रह सीएमएस-01 का सफलतपूर्ण प्रक्षेपण किया
5. रक्षा खरीद परिषद ने स्वदेशी उद्योगों से 27 हजार करोड रुपये के उपकरण खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी
6. काइली जेनर ने साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में किया टॉप
7. इसरो ने SSA के लिए की समर्पित नियंत्रण केंद्र "NETRA" की स्थापना
8. भारत और विश्व बैंक ने भारत के गरीबों वर्ग की सुरक्षा के लिए $ 400 मिलियन की परियोजना पर किए हस्ताक्षर
9. उत्तर प्रदेश सरकार ‘किसान कल्याण मिशन’ लांच करेगी
10. नेहरू जूलॉजिकल पार्क को आईएसओ सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया
11. भारत-मालदीव रक्षा सहयोग वेबिनार और एक्सपो का आयोजन
12. एक प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में योगासन को औपचारिक मान्यता
13. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव
14. डा. प्रशांत सिंह ने की ग्रीन वैक्सीन की खोज
15. राजा चारी होंगे नासा के स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के कमांडर
16. ब्रिटेन में कानूनी रूप से वायु प्रदूषण के कारण होने वाली पहली मृत्यु दर्ज की गयी
17. लाहौल-स्पीति जिले में दुर्लभ हिमालयन सीरो पहली बार कैमरे में कैद हुआ
18. उत्तर पूर्वी क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना (NERPSIP)
19. स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया 2020
20. केनरा बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए विदेशी मुद्रा ट्रान्सफर के लिए लॉन्च किया "FX 4 U"
21. SBI की Ecowrap रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021में भारत की GDP -7.4% रहने का जताया अनुमान
22. कतर 2030 और सऊदी अरब 2034 में करेंगे एशियाई खेलों की मेजबानी
23. देश में इस वर्ष राष्ट्रीय लोक अदालत में दस लाख से अधिक मुकदमों का निपटारा किया गया
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
Today's Current Affairs Question Added
मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया है -
131
106
97
84
1
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत दो अंक फिसल कर 131 पर पहुंच गया है। पिछले साल अपना देश 129वें नंबर पर रहा था। हालांकि, यूएनडीपी का कहना है कि सूची में भारत के फिसलने का यह मतलब कतई नहीं कि वहां काम नहीं हो रहा है, बल्कि इसका अर्थ यह है कि अन्य देशों ने बेहतर काम किया है। मानव विकास सूचकांक में किसी देश के जीवन स्तर को मापा जाता है। इसमें देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा उपलब्ध स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर आदि को भी देखा जाता है। मानव विकास रिपोर्ट 2020 के अनुसार, वर्ष 2019 में जन्मे भारतीयों की जीवन प्रत्याशा 69.7 साल आंकी गई, जबकि बांग्लादेश में यह 72.7 साल रही। जीवन प्रत्याशा के मामले में पड़ोसी पाकिस्तान पीछे रहा। वहां जीवन प्रत्याशा 67.3 साल आंकी गई। भारत के साथ-साथ भूटान (129), बांग्लादेश (133), नेपाल (142), पाकिस्तान (154) आदि मध्यम मानव विकास की श्रेणी वाले देशों में शामिल रहे। वर्ष 2018 में भारत इस सूची में 130वीं रैंक पर रहा था। मानव विकास सूचकांक में 189 देश शामिल रहे। भारत का एचडीआइ मूल्य 0.645 रहा। इसके कारण भारत को मध्यम मानव विकास वाले देशों की श्रेणी में शामिल होना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष पर रहा, जबकि आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग व आइसलैंड क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रहे।
रिजर्व बैंक (RBI) ने उदय कोटक को फिर से कितने साल के लिए कोटक महिंद्रा बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है -
1 साल
2 साल
3 साल
4 साल
3
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (Managing Director) के रूप में उदय कोटक की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो एक जनवरी, 2021 से प्रभावी होगी। कोटक, बैंक के संस्थापक प्रबंध निदेशक और प्रमोटर हैं। इसके अतिरिक्त RBI ने अंशकालिक (part-time) चेयरमैन प्रकाश आप्टे और दीपक गुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए बैंक का संयुक्त एमडी नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है।
आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड के किस जिले में 200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों को मंजूरी दी है -
नैनीताल
अल्मोड़ा
मसूरी
हरिद्वार
2
आयुष मंत्रालय ने केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड में 200 आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों को मंज़ूरी दी। अल्मोड़ा ज़िले में स्थापित होने वाले इन आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों के परिचालन में नई दिल्ली स्थित अरविंद लाल वन्दना लाल (एएलवीएल) फाउंडेशन उत्तराखण्ड के आयुष विभाग को सहायता प्रदान कर रहा है। इस संबंध में सभी हितधारकों के बीच 10 दिसंबर 2020 को एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
Today's Live test Result Out!
if you have any objection in Question and any suggestion regarding live test please WhatsApp @ 7014539391
https://www.rajasthangyan.com/live-test-result.jsp
Thanks for participation ❤️❤️
Next Live Rajasthan Patwar test scheduled!
यह प्रश्न पत्र राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें