Live test about to start!
इस प्रश्न पत्र में राजस्थान की झीले, राजस्थान की नदियां, राजस्थान की सिचाई परियोजनाऐं से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Wed Dec 23 2020, 8:00 AM
परिक्षा में कुल प्रशन 40 व समय 0 घंटे 30 मिनट रहेगा।
इस टेस्ट में आप रात 8 बजे तक शामिल हो सकते हैं। परिणाम रात 9 बजे घोषित किया जायेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries
पटवार परीक्षा से पहले राजस्थान सामान्य ज्ञान के सभी Topic को कवर कर लिया जायेगा।
पटवार लाइव टेस्ट रविवार 27 दिसंबर को होगा।
Today's Current Affairs Added
1. अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर से सम्मानित किया
2. अमेरिकी संसद ने नौ सौ अरब डॉलर का कोरोनो वायरस महामारी सहायता पैकेज कानून पारित कर दिया
3. बड़ौदा सैन्य वेतन पैकेज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
4. हिमालयन ट्रिलियम को IUCN द्वारा ‘लुप्तप्राय' घोषित कर दिया गया
5. प्रधानमंत्री शांतिनिकेतन के शताब्दी समारोहों को संबोधित करेंगे
6. भारत के स्वदेशी टीके -कोवैक्सीन के तीसरे और अंतिम चरण का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा
7. प्रधानमंत्री ने आईआईएसएफ 2020 में उद्घाटन भाषण दिया
8. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया
9. वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली के उद्योगों को शत-प्रतिशत पीएनजी से चलाने का निर्देश दिया
10. अहमदाबाद में म्यूकोरमिकोसिस के 44 मामले सामने आए
11. देश में पहली बार विद्युत उपभोक्ताओं के अधिकार तय किए गए
12. जापान के रक्षा बजट में ऐतिहासिक वृद्धि
13. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने NPCI के साथ मिलकर लॉन्च किया 'RuPay Select' डेबिट कार्ड
14. कश्मीर घाटी में चिल्ले/चिल्लाई- कलां की शुरुआत
15. पाकिस्तान सरकार का एंटी-रेप कानून
16. लुईस हैमिल्टन ने जीता वर्ष 2020 का बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर अवार्ड
17. रोनाल्डो ने जीता गोल्डन फुट पुरस्कार
18. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्देशक व अभिनेता जगन्नाथ गुहा का निधन
19. बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना और सरकार के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली करीमा बलूच, कनाडा में मृत पाई गई
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan
वर्तमान में राजस्थान के 14 कंजर्वेशन रिजर्व की सूची
(1) बीसलपुर - टोंक - 2008
(2) जोहड़बीड-गढ़वाल - बीकानेर - 2008
(3) सुंधामाता - जालौर व सिरोही - 2008
(4) गुढ़ा विश्नोई - जोधपुर - 2011
(5) शाकम्भरी - सीकर व झुंझुनू - 2012
(6) गोगेलाव - नागौर - 2012
(7) बीड़ झुंझूनू - झुंझुनू - 2012
(8) रोटू - नागौर - 2012
(9) उम्मेद गंज पक्षी विहार - कोटा - 2012
(10) जवाई बांध लेपर्ड - पाली - 2013
(11) बसियांल-खेतड़ी - झुंझूनू - 2017
(12) बांसियाल-खेतड़ी - बागोर - झुंझूनू - 2018
(13) जवाई बांध लैपर्ड - II - पाली - 2018
(14) मनसा माता - झुंझुनु - 2019
आर्थिक समीक्षा 2018-19 में 13 थे , आर्थिक समीक्षा 2019-20 में 14 है।
सबसे नवीनतम मनसा माता , झुंझूनू है जिसे लैपर्ड कंजर्वेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
वन्य जीव अभ्यारण्य Notes : https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=27
Today's Current Affairs Question Added
हाल ही में किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की -
अमेरिका
नेपाल
चीन
रूस
1
अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च अलंकरण, द लीजन ऑफ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर से सम्मानित किया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के दृढ़ नेतृत्व और भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने और भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और वैश्विक समृद्धि और शांति को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिए गए अनुकरणीय योगदान के लिए है। सर्वोच्च चीफ कमांडर के रूप में लीज ऑफ मेरिट पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिससे आमतौर पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों को सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रधान मंत्री की ओर से अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू द्वारा ग्रहण किया गया। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी द लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया।
IMSAS, अस्त्र एमके-I और बीओएसएस (BOSS) निम्नलिखित में से किस देश की रक्षा प्रणालियां हैं -
रूस
भारत
जापान
इजराइल
2
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में थल सेना, नौसेना और वायु सेना को स्वदेशी रूप से विकसित डीआरडीओ की तीन प्रणालियां सौंपी। श्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को इंडियन मेरिटाइम सिचुएशनल अवेयरनेस सिस्टम (आईएमएसएएस) सौंपी। इसके अलावा एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को अस्त्र एमके-I मिसाइल और थल सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने को बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम (बीओएसएस) सौंपी।
किस देश की के हॉकर संस्कृति (Hawker Culture) को यूनेस्को (UNESCO) ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल किया है -
थाईलैंड
चीन
सिंगापुर
इंडोनेशिया
3
हाल ही में यूनेस्को (UNESCO) ने अंतर-सरकारी समिति के 15वें सत्र में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में सिंगापुर के हॉकर संस्कृति (Hawker Culture) को शामिल किया है। सिंगापुर में हॉकर एक जीवंत संस्कृति (Living Heritage) है जो स्ट्रीट फूड तैयार करने वालों, सामुदायिक भोजन कक्ष में भोजन करने और मिलने वाले लोगों की वजह से विकसित हुई है। यह सिंगापुर की बहुसांस्कृतिक पहचान (Multicultural Identity) को एक व्यक्ति और एक राष्ट्र के रूप में दर्शाती है तथा सभी जातियों व सामाजिक स्तरों से परे सिंगापुर की यह पहचान दृढ़ता के साथ प्रदर्शित होती है। यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची उन अमूर्त विरासतों से मिलकर बनी है जो सांस्कृतिक विरासत की विविधता को प्रदर्शित करने और इसके महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं।
more question : https://bit.ly/2JtluWD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें